
आज हर व्यक्ति चाहता है कि उसका अपना कोई व्यवसाय हो। बेशक वह छोटा हो किन्तु अपने किसी व्यवसाय की बात ही निराली होती है। कई बार हम बहुत चुनौतियों का सामना करते हुए कोई अपना काम शुरू भी कर देते हैं लेकिन वहां हम सफल होंगे या असफल यह कोई नहीं जानता है। किन्तु व्यक्ति की जन्म कुंडली को देखकर यह बताया जा सकता है कि क्या आप अपना व्यवसाय शुरू कर सकते हो? या वह उत्तम समय कब आयेगा जब आप अपना कोई काम प्रारंभ कर सकते हैं?
जन्म कुंडली में कर्म (कार्य) का स्थान दसवां घर होता है। अगर किसी व्यक्ति का कर्म स्थान अच्छा है तो उस व्यक्ति का व्यवसाय अच्छा चलने की संभावना ज्यादा रहती हैं।
आइये एक नजर डालते हैं कुंडली के उन योगों पर जो व्यक्ति के व्यवसाय को सफल बनाने में मदद करते हैं
यदि आपकी कुंडली में यह योग हैं तो आपके एक सफल उद्यमी, एक सफल व्यवसायी बनने की प्रबल संभावनाएं हैं। यह योग आपकी कुंडली में हैं या नहीं इसके लिये आप इस लिंक पर क्लिक कर फ्री में अपनी कुंडली बना सकते हैं।
यदि आप अपने कामकाज में, अपने बिजनेस में किसी तरह की बाधा का सामना कर रहे हैं ऐसा ग्रहों की दशा व दिशा में परिवर्तन से संभव है। इसके लिये आप एस्ट्रोयोगी पर इंडिया के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से भी परामर्श ले सकते हैं। परामर्श करने के लिये इस लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें
कुंडली में संतान योग | कुंडली में विवाह योग | कुंडली में प्रेम योग | कुंडली का यह योग व्यक्ति को बना देता है राजा
पढ़िए कुंडली के वह योग जो व्यक्ति को एक्टर बना सकते हैं | कुंडली के वह योग, जो व्यक्ति को बनाते हैं धनवान !
कुंडली में सरकारी नौकरी के योग