वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टैडी डे के रूप में हर वर्ष 10 फरवरी को मनाया जाता है। प्रेमियों के सात दिवसीय पर्व का चौथा दिन बहुत खास होता है। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्यारा सा टैडी बियर भेंट करते हैं। तो आइये जानते हैं टैडी बियर की खास बातें।
टैडी बियर दिखने में बहुत ही प्यारे और मुलायम होते हैं इन्हें गौर से देखें तो इनमें एक प्यारी सी भावुकता भी नज़र आती है। खासकर लड़कियों को यह बहुत अच्छे लगते हैं। टैडी के अच्छे लगने का एक कारण यह हो सकता है कि लड़कियां भी टैडी बियर सी प्यारी, कोमल, भावुक होती हैं। दूसरा लड़किया अक्सर स्वभाव से शर्मीली होती हैं जिस कारण वे अपने प्रेमी से सारी बातें खुलकर नहीं कर पाती तो ऐसे में टैडी उनके लिये अभिव्यक्ति का एक अच्छा माध्यम बन जाता है।
तीसरा कारण यह भी हो सकता है कि उन्हें ऐसा ही प्यारा सा लगने वाला प्रेमी चाहिये जो उनसे किसी प्रकार की डिमांड न करे और उनकी सारी बातों को सुनें और उनकी भावनाओं को समझे।
टैरो रीडर । अंक ज्योतिषी । वास्तु सलाहकार । फेंगशुई एक्सपर्ट । करियर एस्ट्रोलॉजर । लव एस्ट्रोलॉजर । फाइनेंशियल एस्ट्रोलॉजर । मैरिज एस्ट्रोलॉजर । मनी एस्ट्रोलॉजर । स्पेशलिस्ट एस्ट्रोलॉजर
यह भी एक कारण हो सकता है कि सामाजिक परंपराओं के अनुसार अविवाहित लड़का-लड़की भले ही एक दूसरे को चाहते हों लेकिन उनके साथ रहने के फैसले को सामाजिक स्वीकार्यता नहीं है और न हर परिवार में इतना खुला माहौल कि लड़कियां अपने दिल की बात किसी से साझा कर सकें। घर से बाहर रहने पर तो लड़कियां कुछ समय अपने साथी के साथ बिता सकती हैं, उनसे अपनी बातें कर सकती हैं लेकिन घर आने पर तन्हाई में भी कोई चाहिये तो अपने चाहने वाले से उपहार में मिला टैडी उनके दिल के करीब हो जाता है।
एक अन्य कारण यह माना जा सकता है अपने प्रेमी द्वारा उपहार में मिले टैडी के साथ लड़कियों का भावनात्मक जुड़ाव हो जाता है। टैडी को पसंद करने का यह सबसे अहम और मजबूत कारण माना जा सकता है।
बतौर उपहार भी टैडी काफी ट्रैंड में रहता है, यह एक ऐसा सोफ्ट टॉय है जिसे हर कोई अपनी क्षमतानुसार खरीद सकता है और लंबे समय तक अपने साथ रखा जा सकता है। मैला होने पर जिसे साफ किया जा सकता है और फिर से वह बिल्कुल नया सा लगने लगता है।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार यें हैं सभी बारह राशियों के लिए शुभ रंग -
मेष राशि- लाल, सफेद, गुलाबी, नारंगी, गोल्डन या पीले रंग
उपरोक्त बातों का ध्यान रखकर यदि अपने साथी के लिये टैडी का चुनाव करते हैं तो निश्चित तौर पर आपका गिफ्ट आपके साथी को पसंद आयेगा। टैडी डे का एक संदेश यह भी है कि हमेशा अपनी दोस्ती, अपना प्यार टैडी सी मासूम, टैडी सा प्यारा, टैडी सा कोमल रखें और एक दूसरे के प्रति टैडी सा ही भावनात्मक जुड़ाव रहे जिससे हमेशा सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहे।
यह भी पढ़ें-
प्रोमिस डे | टैडी डे | चॉकलेट डे | वैलेंटाइन वीक | रोज़ डे | प्रपोज डे | प्रेमियों के लिये कैसा रहेगा 2021
पढ़ें अपनी प्रेम प्रोफाइल | प्यार की पींघें बढानी हैं तो याद रखें फेंग शुई के ये लव टिप्स | जानिये, दाम्पत्य जीवन में कलह और मधुरता के योग
कुंडली में प्रेम | कुंडली में विवाह योग | कुंडली में संतान योग | पढ़ें साल की लव रिपोर्ट | दैनिक लव राशिफल