
गिफ्ट्स हर किसी को पसंद होते हैं। यही कारण है कि हम हर छोटे बड़े अवसर पर अपने करीबियों को कोई न कोई तोहफा देते हैं। वैलेंटाइन वीक (valentines week) भी इन्हीं खास मौकों में से एक है। वैलेंटाइन वीक लिस्ट (valentine week list) के प्रत्येक दिन यानी वैलेंटाइन डे तक लोग किसी न किसी रूप में अपने पार्टनर को खुश करने का प्रयास करते हैं। टेडी डे भी उन्हीं स्पेशल दिनों में से एक है। इसमें लोग अपने पार्टनर को गिफ्ट के रूप में टेडी देते हैं।
टेडी डे कब मनाया जाता है ?
वैलेंटाइन वीक का चौथा दिन टेडी डे (teddy day) के रूप में हर वर्ष 10 फरवरी को मनाया जाता है। फरवरी महीना हर कपल के लिए बहुत खास होता है। कपल्स के साथ-साथ यह उन लोगों के लिए भी जरूरी होता है, जो अपने क्रश को अपनी फीलिंग्स एक्सप्रेस करने का मौका ढूंढ रहे होते हैं। प्रेमियों के सबसे स्पेशल त्योहार वैलेंटाइन वीक (valentine week 2023) का ये चौथा दिन बहुत खास होता है। इस दिन प्रेमी अपनी प्रेमिका को प्यारा सा टेडी बियर (teddy bear) भेंट करते हैं। वो सॉफ्ट टॉय उनके प्यार का प्रतीक होता है।
टेडी बियर दिखने में बहुत ही प्यारे और मुलायम होते हैं इन्हें गौर से देखें तो इनमें एक प्यारी सी भावुकता भी नज़र आती है। खासकर लड़कियों को यह बहुत अच्छे लगते हैं। वैलेंटाइन वीक 2023 (valentine week 2023) में टेडी डे इसी कारण मनाया जाता है क्योंकि ये सॉफ्ट टॉय गिफ्ट देने के लिए काफी अच्छा विकल्प होता है। और अक्सर लड़कियों को यह ज्यादा पसंद होते हैं। इसलिए इस वीक में टेडी डे को बहुत शौक से मनाया जाता है।
टेडी के अच्छे लगने का एक कारण यह हो सकता है कि लड़कियां भी टेडी बियर सी प्यारी, कोमल, भावुक होती हैं। दूसरा लड़किया अक्सर स्वभाव से शर्मीली होती हैं जिस कारण वे अपने प्रेमी से सारी बातें खुलकर नहीं कर पाती तो ऐसे में टेडी उनके लिये अभिव्यक्ति का एक अच्छा माध्यम बन जाता है।
यह भी देखें- जानें वैलेंटाइन वीक में रोज डे पर अपने पार्टनर को किस कलर का गुलाब दें।
टेडी खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान
ज्योतिषाचार्य के अनुसार यें हैं सभी बारह राशियों के लिए शुभ रंग -
उपरोक्त बातों का ध्यान रखकर यदि अपने साथी के लिये टेडी का चुनाव करते हैं तो निश्चित तौर पर आपका गिफ्ट आपके साथी को पसंद आयेगा। टेडी डे का एक संदेश यह भी है कि हमेशा अपनी दोस्ती, अपना प्यार टेडी सी मासूम, टेडी सा प्यारा, टेडी सा कोमल रखें और एक दूसरे के प्रति टेडी सा ही भावनात्मक जुड़ाव रहे जिससे हमेशा सकारात्मक ऊर्जा मिलती रहे।
अगर आप इस वैलेंटाइन डे अपने पार्टनर को कुछ खास गिफ्ट करना चाहते हैं तो आप एस्ट्रोयोगी के astrologers से मार्गदर्शन ले सकते हैं।
ये भी पढ़ें- रोज डे -प्रपोज डे—चॉकलेट डे—टेडी डे—प्रॉमिस डे—हग डे—किस डे—वैलेंटाइन डे