बुलंद हौसलों के साथ बॉलीवुड में छायें हुए हैं रणदीप हुड्डा

Thu, Aug 20, 2015
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Thu, Aug 20, 2015
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
बुलंद हौसलों के साथ बॉलीवुड में छायें हुए हैं रणदीप हुड्डा

हरियाणा के जाट परिवार में 1976 को जन्मे रणदीप हुड्डा के पिता रणबीर हुड्डा एक डॉक्टर तथा मां आशा हुड्डा एक राजनैतिक कार्यकर्ता हैं। बॉलीवुड में रणदीप हुड्डा का आगमन किसी बड़ी फ़िल्म या हिट फ़िल्म से तो नहीं हुआ है. सन 2001 में इनकी पहली फ़िल्म ‘मानसून वैडिंग’ थी. साल 2005 तक इनका संघर्ष जारी रहा और इस साल राम गोपाल वर्मा द्वारा लिखित फ़िल्म ‘डी’ में जरुर इनकी अदाकारी को सराहना प्राप्त हुई. अपनी धैर्य शक्ति के साथ काम करते हुए, इनकी ‘किक’ और ‘हाईवे’ जैसी फिल्में जरुर हिट हुईं हैं और आज रणदीप हुड्डा फ़िल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हो चुके हैं. 

आगामी 20 अगस्त को रणदीप हुड्डा अपना 39 वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। रणदीप हुड्डा के जन्मदिन के मौके पर, आइये एक नजर डालते हैं कि इनका आने वाला समय इनके लिए कैसा रहेगा-

नाम- रणदीप हुड्डा

जन्म तिथि- 20 अगस्त 1976 

जन्म स्थान- हरियाणा

जन्म समय- ज्ञात नहीं   


लग्न-तुला, चन्द्र राशि- वृष, महादशा- शनि, अंतर दशा- शनि, प्रत्यांतर- केतु, नक्षत्र- मर्गशिरा नक्षत्र, दूसरा चरण

तुला लग्न वाले जातक सुन्दर, आकर्षित व चलने वाले होते हैं. कहा जाता है कि इन जातकों का कार्य थोड़ा धीमे जरूर हो जाए किन्तु कभी रूकता नहीं है.

रणदीप हुड्डा की बात करें तो इनकी कुंडली में अभी शनि की महादशा चल रही है और तुला लग्न में शनि की महादशा एक योगकारी कारक मानी जाती है. अभी इनकी कुंडली में शनि दसमं भाव में विराजमान है और दसमं भाव कार्य का घर माना जाता है. शनि की तासीर यह होती है कि वह जिस घर में बैठा हुआ होता है उस घर के लिए वह अच्छा करता है. और अभी इनकी कुंडली में शनि कार्य के क्षेत्र में मौजूद है तो काम में यह पूरा सहयोग प्रदान कर रहा है. इसके बाद तुला लग्न में शनि केंद्र त्रिकोण का मालिक होकर, केंद्र में शनि का आना भी शुभ होता है. इन दोनों योगों की वजह से रणदीप हुड्डा का कार्य अभी सही चल रहा है.

इनकी कुंडली में मौजूद कालसर्प दोष जरूर इनको समय-समय पर प्रभावित कर रहा है. यह दोष जातक की प्रसिद्धी को समय-समय पर प्रभावित करता है. कभी यह व्यक्ति को सफलता दिलाता है तो कभी असफलता से मिलवा भी देता है.

अगर हम आगामी समय की बात करें तो आने वाला वर्ष इनके लिए बहुत ही शुभ साबित हो सकता है. इस समय में मान-सम्मान, नाम और धन सभी तरह से इनको लाभ प्राप्त हो सकता है. इनकी आगामी वर्ष कुंडली में मंगल दसमं में और चंद्रमा लग्न में है. इन दोनों ग्रहों का दृष्टि संबंध बन रहा है जो ज्योतिष में लक्ष्मी नारायण योग के नाम से जाना जाता है. लक्ष्मी जी की इस वर्ष इन पर कृपा बनी रह सकती है.

दूसरी तरफ सूर्य और बुध का भी लाभ स्थान में योग होने से (सूर्य ग्यारहवें घर और बुध भाग्य स्थान पर) एक बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. ऐसा योग जातक को मान-सम्मान और फाइनेंस में लाभ प्रदान करता है.

एस्ट्रोयोगी ज्योतिष के अनुसार रणदीप हुड्डा का आगामी वर्ष तो काफी अच्छा है किन्तु इनकी जन्म कुंडली में मंगल बारहवें स्थान पर विराजित है जो थोड़ा परेशानी का कारण बन सकता है. बारहवें स्थान पर मंगल, तुला लग्न वालों को निजी जीवन और धन संबंधित समस्याओं से समय-समय पर रूबरू करा सकता है. यदि इस साल इनकी कुंडली में लक्ष्मी नारायण योग और बुधादित्य योग नहीं बन रहा होता तो तब उस स्थिति में बारहवें स्थान का मंगल इनको परेशान कर सकता था.

यदि इसके उपाय की बात करें तो नित्य रोज हनुमान पूजा और हनुमान चालीसा का पाठ इनको करना चाहिए. मंगलवार को लाल चीजो के दान और हनुमान जी के उपवास से भी पीड़ा कम हो सकती है.

एस्ट्रोयोगी रणदीप हुड्डा को इनके जन्मदिवस की बधाई देता है और उम्मीद करता है कि आगामी समय इनके लिए अच्छा रहेगा।


article tag
Celebrity
Hindu Astrology
article tag
Celebrity
Hindu Astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!