Guarantee
Astrologers
Payments
About Me
पंडित अजय भाम्बी और ज्योतिष शास्त्र का नाता तकरीबन 40 साल पुराना है| अर्थशास्त्र में अधिस्नातक (MA in Economics) और विधि में स्नातक (LLB) की पढ़ाई की है| कुछ सालों तक वकालत करने के बावजूद उनका रुझान ज्योतिषशास्त्र में अधिक था| इसलिए एक दिन वकालत के साथ-साथ उन्होंने ज्योतिषशास्त्र को अपना लिया| ऐसे अनेक अवसर आए हैं जब उन्होंने सटीक भविष्यवाणी करी है| उनके द्वारा कुछ उल्लेखनीय भविष्यवाणी हैं राजीव गाँधी की हत्या, बेनजीर भुट्टो और नवाज़ शरीफ का राजनीतिक पतन| देवगौड़ा, गुजराल एवं नरसिम्हा राव की सरकारों का पतन| इनकी यह सभी भविष्यवाणियां सही साबित हुई| उनका मानना है कि यदि किसी ज्योतिषी की भविष्यवाणी सही साबित होती है तो इसमें गौरवान्वित होने की ज़रूरत नहीं है क्योंकि कोई भी व्यक्ति एक ज्योतिषी से यही आशा करता है कि वह भविष्य के रहस्य अपनी विद्या से खोलें| दो दशकों से भी पूर्व पंडित अजय भाम्बी ने ग्वालियर के विभिन्न अख़बारों और पत्रिकाओं के लिए लिखना शुरू किया था| अस्सी के दशक की शुरुआत में पंडित भाम्बी रेडियो पर ग्रहों और उनके प्रभावों से सम्बंधित कईं कार्यक्रम से जुड़े| सन 1982 में भाम्बी दिल्ली आए और उन्हीं दिनों भारत में ज्योतिषशास्त्र का कंप्यूटरीकरण हो रहा था| विकासशील होते हुए पंडित भाम्बी ने इस नयी तकनीक को अपनाया| इस दौरान भाम्बी वकालत भी कर रहे थे किन्तु उन्होंने दिल्ली आने के बाद वकालत को हमेशा के लिए छोड़ दिया| आज भाम्बी देश में ही नहीं बल्कि विदेशी अख़बारों और पत्रिकाओं के लिए भी भविष्यवाणी लिखते है| पिछले कुछ सालों से भाम्बी द हिंदुस्तान टाइम्स अख़बार में स्टार ट्रेक (Star Trek) नामक एक कॉलम के अंतर्गत देशी-विदेशी शख्सियतों के बारे में लिख रहे है| सन 1996 से 1999 तक भाम्बी हैदराबाद के अख़बार डेक्कन क्रॉनिकल में स्तम्भ लेखक थे| इस स्तम्भ यानि कॉलम में भाम्बी अपनी ज्योतिषविद्या के सहारे पाठकों की समस्याओं का समाधान बताते थे जिसमे पाठक एक फॉर्म में अपने विवरण भर कर अपने प्रश्न भाम्बी से पूछते थे जिसका उत्तर भाम्बी पाठकों को अख़बार द्वारा देते थे| सन 1997 से कुछ ऐसी ही सेवा न्यूयॉर्क के अख़बार इंडिया इन न्यूयॉर्क में भी शुरू की गयी थी| अन्य अख़बार एवं पत्रिकाएँ भाम्बी की ज्योतिष सेवा से उनके उपभोक्ता लाभ पाते है, वे हैं सन, फ्री एड्स साप्ताहिक हिंदुस्तान, नार्थ-ईस्ट सन एवं कादम्बिनी, दिल्ली मिडडे, द शिल्लोंग टाइम्स, सामना (मुंबई), ट्रिब्यून (चंडीगढ़), नयी दुनिया, द पोलिटिकल एंड बिज़नस डेली, कॉस्मोपॉलिटन, आउटलुक लाउन्ज, मॉडल्स एंड ट्रेंड्स इंटरनेशनल ट्रेड मैनेजमेंट नेटवर्क इत्यादि| पंडित अजय भाम्बी चार साल से अधिक समय से जैन टीवी पर एक ज्योतिष सम्बंधित कार्यक्रम का संचालन भी करते आ रहे है| यह कार्यक्रम बहुत ही प्रसिद्ध है|