Guarantee
Astrologers
Payments
मेरा परिचय
आचार्य आलोक का ज्योतिष के क्षेत्र में देश-विदेश में एक जाना माना नाम है। अंक ज्योतिष की ओर तो इनका रूझान बचपन से ही था इनकी रूची के चलते ही इन्होंने अंकज्योतिष में ही शिक्षा भी ग्रहण की। 1995 में आपने एम.सी.ए करते हुए तीन साल (1998) तक वैदिक ज्योतिष का गहन अध्ययन किया।
शिक्षा पूरी होने के पश्चात इन्होंनें वैदिक ज्योतिष के अनुसार कुंडलियों की व्याख्या शुरू की। तब से लेकर आज तक अनवरत शिक्षा, नौकरी, व्यवसाय, संतान, प्यार, शादी, वैवाहिक मतभेद, विदेश गमन एवं विघ्न निराकरण आदि विषयों पर अनेक लोगों का अपने ज्योतिषीय ज्ञान से कल्याण कर चुके हैं।