Guarantee
Astrologers
Payments
मेरा परिचय
भारत के ज्योतिषी जगत में प्रख्यात मीता भान इन्टरनेट पर टैरो कार्ड रीडिंग का प्रचार-प्रसार करने वाले प्रारंभिक ज्योतिषियों में से एक है| सन 1998 से आत्म-अन्वेषण के पथ पर चली आ रही है मीता भान ने वैकल्पिक आरोग्यकर एवं भविष्यसूचक क्रियाओं के बारे में शोध करने के लिए मीडिया जगत को छोड़ दिया था| मीता भान अमेरिका के टैरो सर्टिफिकेट बोर्ड से प्रमाणित टैरो कार्ड रीडर, रेकी मास्टर (USUI Level IIIA), नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ होलिस्टिक वैलनेस से प्रमाणित क्रिस्टल मेडिसिन थेरापिस्ट भी है| साथ ही उन्होंने मनोवृत्ति सलाहकार का डिप्लोमा भी हासिल किया है| उनका मानना है कि इन सभी क्रियाओं के प्रयोग से मीता दूसरों को शांति और अनिश्चित समय में स्पष्टता प्रदान कर सकती है| उनकी रीडिंग केवल भविष्यवाणी नहीं करती बल्कि रीडिंग करवाने वाले अन्वेषकों को वर्तमान और भविष्य को लेकर अहम निर्णय करने का पर्याप्त ज्ञान देती है| उनके जीवन का एक ही मिशन यानि ध्येय है कि वह अपने ज्ञान और क्षमताओं से दूसरों को सही रास्ता दिखा सके| मीता भान अधिकांश समय सीखने और लिखने में व्यतीत करती है| द टाइम्स ऑफ़ इंडिया ग्रुप के टाइम्स वैलनेस में उनका कॉलम और टाइम्स आई-दिवा (IDIVA) में साप्ताहिक टैरो भविष्यवाणी पाठकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं| मीता भान एक टैरोकार्ड रीडर के रूप में रेडियो सिटी, ज़ूम टीवी और दूरदर्शन में कई कार्यक्रमों का हिस्सा बन चुकी है| इसके अलावा मीता भान अपने समय का उपयोग या तो विकसित उर्जा आरोग्यकर तकनीकों को समझने में लगाती है या फिर ध्यान या आत्म-अन्वेषण के विभिन्न वर्कशॉप में लगाती है|