Guarantee
Astrologers
Payments
About Me
टैरो सीमा एक प्रसिद्ध टैरो रीडर हैं। आपने नवयुग ज्योतिष शिक्षण संस्थान से टेरो रीडिंग में अपना शैक्षणिक कोर्स पूरा किया है। टैरो कार्ड के माध्यम से जातकों की परिस्थितियों का आकलन कर आप उनके लिये भविष्य का मार्गदर्शन करती हैं। भविष्य में आप किन चुनौतियों का सामना कर सकते हैं और उनसे कैसे निबटा जा सकता है? कौनसा समय आपके लिये सबसे शुभ रहेगा जिसमें आप अधिक से अधिक लाभान्वित हो सके इत्यादि आपकी लाइफ के लव, करियर, बिजनेस, फाइनेंशियल कंडीशन आदि विभिन्न पहलुओं पर टेरो कार्ड के माध्यम से प्रकाश डालती हैं व टेरो विद्या के माध्यम से जो भी संकेत प्राप्त होती हैं उन्हें बहुत ही सरल व सहज तरीके से आपको बताती हैं ताकि आपका कल्याण हो। ज्योतिष की विधा के जरिये लोगों का कल्याण करना आप अपना दायित्व समझती हैं।
अपनी सेवाएं देते हुए पिछले 10 सालों से आप लोगों की सहायता कर रही हैं। टेरो कार्ड के जरिये भविष्य बताने की यह ज्योतिषीय विधा एक शतक से भी पहले से चली आ रही है। जन्मतिथि व जन्मस्थान आदि बेसिक जानकारियां देकर आप इनसे अपना भविष्य जान सकते हैं। आपका ध्येय क्लाइंट्स को सत्य से अवगत कराना है फिर भविष्य का सच उनके लिये कड़वा ही क्यों न हो। आप घुमा फिरा कर बात करने की बजाय सिद्धी मुद्दे की बात करती हैं और संभव व सरल उपाय अपने क्लाइंट्स को बताती हैं।