हस्तरेखा

हस्तरेखा

आपके हाथ की रेखाएँ आपके जीवन का हाल बताती हैं

व्यवहारिक हाथ (Pragmatic Hand) वालों की विशेषता है कि बे बेहद व्यवहारिक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं। इस हाथ वाले अपने निर्णय बहुत सोच-विचार कर के तथा तर्क के साथ लेते हैं। आप आत्मविश्वासी, संवेदनशील, संतुलित तथा बेहद प्रभावशाली व्यक्ति होते हैं। आपके दृष्टिकोण में निरन्तरता तथा एकरूपता के कारण आप अपनी इच्छाओँ एवं आकाँक्षाओँ को भी पूरा कर पाते हैं। लेकिन कई बार आपका कठोर अनुशासन दूसरों का मजा खराब कर सकता है।

सतर्क हस्त बहुत कोमल एवं स्पंजी अर्थात पिलपिला होता है। इन हाथों की हड्डियाँ माँस एवं माँसपेशियों से भरी होती हैं। हथेली का आकार भी अंडाकरा होता है। उंगलियाँ भी आधार पर अधिक मोटी होती हैं तथा सिरों की ओर पतली होती जाती हैं। कहा जाता है कि ऐसी उंगलियाँ किसी रडार अथवा एँटीने से कम नहीं होतीं तथा लगातार ये सौरमंडल से लहरें एवं संदेश ग्रहण करती रहती हैं। ये उंगलियाँ जोड़ों पर बहुत मुलायम होती हैं जिसका अर्थ है कि इस हाथ के स्वामी बहुमुखी प्रतिभा के धनी होते हैं।

प्रभाव, शक्ति, नेतृत्व तथा उत्साह ओजस्वी हाथ (Vigorous Hand) वालों के व्यक्तित्व के प्रमुख गुण हैं। आप इतने ऊर्जावान् एवं उत्साहपूर्ण हैं कि आप मुश्किल समय में भी बहुत सहज रह सकते हैं। लेकिन ध्यान रहें कि आप अपने इन गुणों का अनावश्यक लाभ न उठाएँ। आपकी निर्णय-क्षमता बहुत तीव्र एवं सजग है। आपका दूसरा नाम चंचल है। आप बहुत रोमांटिक हैं किन्तु इसमें भी आपको चुनौतियाँ पसंद हैं।

न्यायसंगत (Logical Hand) हाथ वालों की मानसिक एवं बौद्धिक क्षमता तो अविश्वसनीय है। आप बेहद सतर्क एवं संगठित व्यक्ति हैं। वास्तव में आप योजनाओं के उस्ताद हैं। ऐसा लगता है कि मन बहलाने के लिए कहीं बाहर जाकर केवल छुट्टियाँ बिताना ही आपका मुख्य ध्येय नहीं बल्कि आप उसे भी पूरे योजनाबद्ध एवं युक्तिसंगत तरीके से अंजाम देते हैं। आप पूर्णतावादी हैं और हर कार्य को त्रुटिरहित करना चाहते हैं। वैसे आप किसी समूह के बहुत लोकप्रिय नेता बन सकते हैं।