लव कम्पेटिबिलिटी कुंभ महिला कन्या पुरुष

कुंभ
Kundli Matching
कन्या

इन दोनों ही राशियों में जन्मे लोग एक दूसरे के लिए चुनौती से कम नहीं होते। कुम्भ राशि की महिला खुद को एक अलग व्यक्तित्व मानती है तथा किसी और से जुड़ा होना स्वीकार नहीं कर सकती तथा अपने जीवन को आजादी से तथा अपनी ही तरह से जीना पसंद करती है। ये सब कन्या राशि वालों को पसंद आता है जो कि भविष्य के बारे में नहीं सोचते तथा हर चीज़ को गंभीरता से ही लेते हैं। केवल रोमांस ही वो चीज़ है, जिससे वो पहली बार में ही जुड़ जाता है। रूढ़िवादी कन्या के लिए कुम्भ का व्यवहार आश्चर्यों से भरा होता है, जिसे वो आसानी से स्वीकार नहीं कर पाता। कुम्भ राशि की महिला इस बात की जरा भी परवाह नहीं करती कि लोग क्या कहेंगे। वो अपने हिसाब से ही सब काम करने में विश्वास रखती है। आस-पास के लोगों के हिसाब से अपना जीवन जीना उसे बिल्कुल पसंद नहीं आता। इस रिश्ते का जितना विश्लेषण किया जाए उतना कम है। इस रिश्ते में बहुत सी बातें दोनों साथियों की मानसिक सोच व शिक्षा पर निर्भर करती हैं। आप दोनों में मजबूत व बुद्धिमत्तापूर्ण संबंध होता है, लेकिन फिर भी ये इस पर निर्भर करता है कि ये संबंध कितना लंबा चल पाता है। कन्या राशि वालों के लिए इस रिश्ते को समझ पाना बहुत ही मुश्किल होता है, ये रिश्ता उनके लिए किसी भूलभुलैया से कम नहीं होता। इसलिए, इस रिश्ते में किसी गहरे भावनात्मक जुड़ाव की उम्मीद नहीं की जा सकती।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें