लव कम्पेटिबिलिटी कुंभ महिला मीन पुरुष

कुंभ
Kundli Matching
मीन

मीन व कुम्भ में ऐसी बहुत सी बातें व विशेषताएं होती हैं जो कि दोनों में ही समान होती है। लेकिन, आप में बहुत सी बातें असमान भी होती हैं। मीन राशि का पुरुष दयालुता व मानवीयता के गुणों से ओत-प्रोत होता है, जो कि दुनिया में अपने जैसे लोगों की तलाश में रहता है और वो अपनी कुम्भ राशि की महिला साथी को अपने अनुकूल ही पाता है। अगर मीन कुम्भ की आजादी में दखल ना दे तो आपकी शादीशुदा ज़िंदगी बहुत लंबी व सुख से चल सकती है। ये रिश्ता बहुत ही अलग तरह का होता है। पहली और सबसे महत्वपूर्ण बात तो ये है कि कुम्भ राशि की महिलाएं अपने पुरुष साथी को तन-मन-धन से चाहती हैं, इसलिए मीन को भी कुम्भ को उसका सच्चा साथी बनने का विश्वास दिलाना चाहिए। कुम्भ महिला केवल अपने पुरूष साथी के तन-मन पर ही राज नहीं करना चाहती, बल्कि उसके दिमाग में बसना चाहती है। कुम्भ का दुनिया से भिन्न होना ही उसे मीन के और नजदीक ले जाता है। क्योंकि वो भी कुछ इसी तरह का होता है। आप दोनों ही सपनों में खोए रहने वाले होते हैं और दुनिया की वास्तविकता से आपका कोई लेना-देना नहीं होता, जब तक कि कोई आपको इस बारे में आगाह ना करे कि आपको ये भी नहीं पता होता कि आप हैं कहां।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें