लव कम्पेटिबिलिटी कुंभ महिला मिथुन पुरुष

कुंभ
Kundli Matching
मिथुन

कुम्भ व मिथुन आराम से एक दूसरे के साथ जीवन बिता सकते हैं। लेकिन ये सब इनके जन्म के समय की ग्रह दशा पर ज्यादा निर्भर करता है। आप दोनों के बीच अलगाव का मुख्य कारण सच बोलना होता है। मिथुन हमेशा इससे बचता रहता है, जबकि कुम्भ को हमेशा इसी की चाह होती है। कुम्भ राशि की महिला अपने-आप में मिथुन राशि के प्रेमी के प्रति ज्यादा वफादार होती है। इसलिए उसे ज्यादा सहनशील तथा त्याग करने वाली होना चाहिए। कुम्भ के मानवीय विचार व परवाह करने की आदत मिथुन को बहुत पसंद आती है। यूरेनस जो कि कुम्भ का स्वामी है, उसमें अचानक बहुत से बदलाव लाता है। लेकिन इससे मिथुन को कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ता, क्योंकि वो उसके दो-मुंहे व्यक्तित्व को स्वीकार कर लेता है। मिथुन हमेशा आश्चर्य को सहन करने के लिए तैयार रहता है। अगर कभी कुम्भ को अपने लिए ख़ास समय की जरूरत पड़े तो मिथुन को नाराज नहीं होना चाहिए और उसे अकेला छोड़ देना चाहिए। ये समय का बदलाव ही होता है कि एक बार अगर समय ठीक से बीत जाए तो कुम्भ फिर से वापस आ जाते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें