- Home
- Rashi
- Compatibility
- Kumbh female singh male
कुम्भ और सिंह दोनों ही स्थिर ग्रहों में जन्मे हैं, इसलिए अगर ये मानते हैं कि इनकी बात या इनके द्वारा किया गया काम सही है तो दोनों में से कोई भी अपनी बात से एक इंच भी हिलने को तैयार नहीं होता। सूर्य व यूरेनस का ये संबंध ज्यादातर अच्छा ही साबित होता है। सिंह को आश्चर्य पसंद आते हैं और कुम्भ उसमें कोई कमी नहीं छोड़ता। दोनों ही एक दूसरे के लिए अच्छे से अच्छा करना चाहते हैं। सिंह को दुनिया से प्यार होता है, जबकि कुम्भ को इंसानियत से। जब बात एक दूसरे की इच्छाओं व जरूरतों की होती है तो दोनों ही एक दूसरे का पूरा साथ निभाते हैं। आपके जीवन में उदासी भरा कोई भी क्षण नहीं आता, क्योंकि सिंह हमेशा आश्चर्य व उत्साह से भरे रहते हैं। ज्योतिष के अनुसार ये एक दूसरे के विपरीत होते हैं, इसका मतलब ये हुआ कि एक के पास जो चीज़ होती है दूसरे में उसकी कमी होती है, लेकिन दोनों में से कोई भी अपनी कमी को स्वीकार करने को तैयार नहीं होता। हालांकि यूरेनस का मूड सूर्य के मूड से मेल नहीं खाता। सिंह स्थिर, विश्वसनीय तथा व्यक्तिगत रूप से रिश्तों को निभाने वाले होते हैं, जिसकी कि कुम्भ में कमी होती हैं। कुम्भ में एक ऐसी बात होती है जो कि सिंह में नहीं होती और वो है बहुत शालीनता के साथ अपनी गलतियों व समालोचनाओं को खुले दिल से मानना। व्यक्तिगत रिश्ते में गर्माहट बनाए रखने के लिए अगर सिंह कुम्भ की कुछ विशेषताओं को ग्रहण करे तो आपके रिश्ते को लाभ ही होगा।