लव कम्पेटिबिलिटी कुंभ महिला तुला पुरुष

कुंभ
Kundli Matching
तुला

शादी के लिए ये एक सुंदर संयोग हो सकता है। कुम्भ राशि वालों का तुला की ओर प्राकृतिक रूप से ही झुकाव होता है। आप दोनों को ही ख़ूबसूरती, समाज व लोगों से प्यार होता है। इस कारण ये एक आदर्श संबंध साबित हो सकता है। ऐसा बहुत ही कम होता है कि आप में ऐसा कोई झगड़ा हो जो बहुत लंबे समय तक चले। आप दोनों ही मानसिक व भावनात्मक रूप से एक दूसरे को माफ करने व नई शुरुआत करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अगर कभी कोई परेशानी होती भी है तो वो केवल इस कारण होती है कि कुम्भ का व्यवहार कभी-कभी ऐसा हो जाता है कि जिसके बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता। और ऐसे में वो किसी से कोई भी बात करना पसंद नहीं करती। ऐसे में सबसे अच्छी बात ये होती है कि उसे अकेले रहने दिया जाए। अगर तुला उसे उदाहरण देने से बचे तो वो जल्दी ही अपने आप में वापस आ जाती है। दोनों ही आपस में अच्छे मित्र होते हैं, जहाँ तुला को व्यक्तिगत रिश्ते बनाना पसंद आता है वहीं कुम्भ को बहुत से लोगों से मिलना जुलना अच्छा लगता है। अगर तुला, कुम्भ के व्यवहार को समझे तो इनके बीच कभी कोई बड़ी गलतफहमी नहीं आती। कुम्भ हमेशा नए विचारों से घिरा रहता है, तथा तुला एक आर्किटैक्ट की तरह उन को क्रियात्मक रूप देने का काम करता है। कुम्भ, तुला को ये सिखा सकते हैं कि

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें