लव कम्पेटिबिलिटी कुंभ महिला वृषभ पुरुष

कुंभ
Kundli Matching
वृषभ

इन दोनों राशियों में संबंध केवल प्रयास करने से ही बनाया जा सकता है। आप दोनों को अपने मार्ग में आने वाली बहुत सी बाधाओं को पार करना होगा। आराम से ज़िंदगी बसर करने वाले वृष के लिए कुम्भ का पहले से ना समझ में आने वाला व्यवहार कुछ ज्यादा ही भ्रामक हो जाता है। क्योंकि, कुम्भ उत्साह से भरपूर होते हैं, इसलिए वृष का निरुत्साही होना उनके लिए बोझ बन जाता है। दोनों ही राशियों के लोगों को विलासितापूर्ण जीवन जीना पसंद होता है, लेकिन उसे प्राप्त करने के लिए दोनों का नज़रिया अलग-अलग ही होता है। एक और बात जो वृष पुरूष को बहुत परेशान करती है वो है कि उसकी कुम्भ साथी कोई भी बात बताने में यकीन नहीं रखती वो हर बात को गुप्त रखना चाहती है। वृष राशि के पुरुष ज्यादातर रूढ़िवादी होते हैं, उनके व्यवहार को सभी समझते हैं तथा उनका सबसे बुरा दुश्मन भी उनके पागलपन को शांत नहीं कर सकता। कुम्भ राशि की महिला का सारा पागलपन उसके कपड़ों व रहन-सहन को ले कर ही होता है। अचानक उसके मूड का बदलना बड़ा अजीब सा होता है। दोनों ही बहुत अच्छे प्रबंधक होते हैं तथा पूरी तरह से आशावादी भी होते हैं।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें