लव कम्पेटिबिलिटी कुंभ महिला वृश्चिक पुरुष

कुंभ
Kundli Matching
वृश्चिक

इन दोनों राशियों के बीच शादी या प्यार बहुत ही रोचक होता है। कुम्भ व वृश्चिक अगर एक दूसरे को प्यार करते हैं तो इनके लिए इनका कैरियर हर चीज़ से ज्यादा महत्वपूर्ण होता है और दूसरी चीज़ जो इनके जीवन में बहुत महत्व रखती है वो है अपनी सुरक्षा। दोनों जन्म से ही जासूस होते हैं। कुम्भ का अजीब सा व्यवहार कभी-कभी स्थिर स्वभाव वाले वृश्चिक के लिए कुछ ज्यादा ही हो जाता है। कुम्भ राशि वालों की रुचि बाहरी लोगों में ज्यादा रहती है जो कि वृश्चिक को पसंद नहीं आता। कुम्भ के मानवीयता के गुणों की तो वृश्चिक भी तारीफ करता है। लेकिन वो उन्हें किसी के साथ बांटना नहीं चाहता। वृश्चिक चाहता है कि कुम्भ को उसके अनुसार बदलना चाहिए। लेकिन कुम्भ आसानी से अपना गियर नहीं बदल पाता। लेकिन अगर वो कोशिश करे, तो आसानी से खुद को बदल सकती है। बिना बड़े बदलाव तथा आपसी समझ के इस रिश्ते को लंबे समय तक चला पाना बहुत ही मुश्किल होता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें