- Home
- Rashi
- Compatibility
- Kumbh male kanya female
 
कन्या को अपनी बाजू चढ़ा लेनी चाहिए, क्योंकि उसे कुम्भ की बहुत सी आश्चर्यजनक बातों का सामना करना पड़ सकता है। इस रिश्ते की विवेचना करना बहुत ही मुश्किल होता है। इस रिश्ते में बहुत कुछ दोनों की संस्कृति व शैक्षिक स्तर पर निर्भर करता है। अगर इनकी पृष्ठभूमि में बहुत बड़ा फर्क होता है तो इनके रिश्ते की सफलता की संभावना भी बहुत ही कम रहती है। और अगर ये कॉलेज के साथी हैं या फिर कहीं एक साथ काम करते हैं तो फिर इनकी शादी एक सफल संबंध भी बन सकती है। आपके संबंध में बीच का कोई रास्ता नहीं होता। आपका रिश्ता या तो बहुत अच्छा होता है या फिर बहुत खराब। आप दोनों मिल कर बहुत ही अच्छा काम कर सकते हैं, लेकिन ये कह पाना मुश्किल ही होता है कि आपका रिश्ता कब और कहाँ खत्म हो जाए। कन्या महिला के लिए इस रिश्ते में लगभग सब कुछ ही अजनबी या संदेहास्पद् सा ही रहता है। आप दोनों में भावनात्मक जुड़ाव की कामना नहीं की जा सकती।
