- Home
- Rashi
- Compatibility
- Kumbh male kark female
घरेलु कर्क के लिए कुम्भ की सामाजिकता हद से ज्यादा उदारशील हो जाती है। कुम्भ को अपने जीवन की कहानियाँ पूरी दुनिया के साथ बांटना पसंद आता है, वहीं कर्क को घर में ही रहना अच्छा लगता है। एक और फर्क जो इन दोनों के व्यवहार में होता है वो ये है कि कर्क पूरी तरह से रूढ़ीवादी होते हैं, जबकि कुम्भ पूरी तरह से आधुनिक दृष्टिकोण रखने वाले होते हैं। यूरेनस का पागलपन कर्क के लिए सहन कर पाना संभव नहीं होता। आपका संबंध बना रह पाना बहुत ही मुश्किल होता है, जब तक कि आप दोनों ही एक-दूसरे को झेलने को तैयार ना हों। कर्क राशि वालों को अपने व्यवहार में थोड़ा परिवर्तन लाने की कोशिश करनी चाहिए तथा अपने विचारों में और खुलापन लाने का प्रयास करना चाहिए। असल में कुम्भ राशि वाले प्यार करना भी चाहते हैं और प्यार पाना भी चाहते हैं। बात सिर्फ इतनी सी है कि कुम्भ पुरूष व्यक्तिगत रूप से प्यार का प्रदर्शन करने की बजाय पूरी दुनिया से प्यार करते हैं और वही प्रदर्शित भी करते हैं।