एक कुम्भ को दूसरे कुम्भ में एक दम सही साथी मिलता है। इस जोड़े से ज्यादा अच्छा रिश्ता पूरी दुनिया में ढूंढने से भी नहीं मिल सकता। आप एक-दूसरे की उस बात को भी अच्छी तरह से समझते हैं जो कि आपके साथी को परेशान कर सकती है। ये लोग उन अजीब सी जगहों व विषयों पर इकट्ठे काम करते पाए जाते हैं जहां कि अन्य लोग काम नहीं करते। आप अगर दो कुम्भ राशि के लोगों को विषम परिस्थितियों में भी एक साथ रख दें तो भी ये दोनों एक-दूसरे को समझ ही लेंगे। लेकिन फिर भी कभी-कभी इनमें भी मनमुटाव हो ही जाता है। लेकिन इनके संबंध के टूटने की कोई उम्मीद नहीं होती।