- Home
- Rashi
- Compatibility
- Kumbh male singh female
यूरेनस व सूर्य की ये जोड़ी ज्यादातर शुभ ही रहती है। ये रिश्ता मौज-मस्ती से भरा रहता है। सिंह को आश्चर्य पसंद आते हैं और कुम्भ के पास ये बहुतायत में होते हैं। दोनों ही तब ज्यादा खुश रहते हैं जब कि ये औरों के लिए काम करते हैं। सिंह को दुनिया से प्यार होता है व कुम्भ को मानवता से। दोनों की जोड़ी ख़ासतौर से उस समय बहुत ही अच्छी रहती है जबकि दोनों समाज के लिए काम करते हैं। जहां तक व्यक्तिगत बातों का सवाल है आप दोनों आपस में एक-दूसरे की जरूरतों व इच्छाओं को भी बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। आपके जीवन में कोई भी क्षण उदासी भरा नहीं होता। कुम्भ के पास सिंह के लिए बहुत कुछ रोमांचक होता है, जिससे कि उसकी साथी को खुशी मिल सके। हालांकि आप दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित रहते हैं, लेकिन ज्योतिष के अनुसार आप एक-दूसरे के विपरीत होते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि आपके रिश्ते का अच्छा या बुरा होना आपके दृष्टिकोण पर ही निर्भर करता है।