लव कम्पेटिबिलिटी कुंभ पुरुष सिंह महिला

कुंभ
Kundli Matching
सिंह

यूरेनस व सूर्य की ये जोड़ी ज्यादातर शुभ ही रहती है। ये रिश्ता मौज-मस्ती से भरा रहता है। सिंह को आश्चर्य पसंद आते हैं और कुम्भ के पास ये बहुतायत में होते हैं। दोनों ही तब ज्यादा खुश रहते हैं जब कि ये औरों के लिए काम करते हैं। सिंह को दुनिया से प्यार होता है व कुम्भ को मानवता से। दोनों की जोड़ी ख़ासतौर से उस समय बहुत ही अच्छी रहती है जबकि दोनों समाज के लिए काम करते हैं। जहां तक व्यक्तिगत बातों का सवाल है आप दोनों आपस में एक-दूसरे की जरूरतों व इच्छाओं को भी बहुत अच्छी तरह से समझते हैं। आपके जीवन में कोई भी क्षण उदासी भरा नहीं होता। कुम्भ के पास सिंह के लिए बहुत कुछ रोमांचक होता है, जिससे कि उसकी साथी को खुशी मिल सके। हालांकि आप दोनों एक-दूसरे के प्रति आकर्षित रहते हैं, लेकिन ज्योतिष के अनुसार आप एक-दूसरे के विपरीत होते हैं। इसका मतलब ये हुआ कि आपके रिश्ते का अच्छा या बुरा होना आपके दृष्टिकोण पर ही निर्भर करता है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें