लव कम्पेटिबिलिटी कुंभ पुरुष वृषभ महिला

कुंभ
Kundli Matching
वृषभ

ये संबंध बहुत सी परेशानियों से भरा रहता है। कुम्भ का अप्रत्याशित व्यवहार आराम से जीवन जीने वाले वृष को बहुत परेशान करता है, वहीं वृष की रूढ़िवादिता को सहन करना भी कुम्भ के लिए असहनीय हो जाता है। और इसके बाद दोनों का गुस्सा बढ़ता ही जाता है। दोनों ही आराम से जीवन जीने में विश्वास रखते हैं, लेकिन इसको कैसे जिया जाए इस बारे में दोनों के ही विचार एक-दूसरे से अलग ही होते हैं। कुम्भ की एक और बात जो वृष को बहुत परेशान करती है वो यह है कि कुम्भ अपनी कोई भी बात अपने साथी को नहीं बताना चाहता। वृष महिला के अनुसार ये ठीक नहीं है, क्योंकि वो व्यवहार से पूरी तरह से खुली हुई होती है तथा अपने जीवन की हर घटना अपने साथी को बताने में विश्वास रखती है। आप दोनों एक ही ग्रह की दो विपरीत दिशाओं में रहने वाले प्राणी होते हैं और कभी-कभी तो कुम्भ पुरूष को इस बात पर आश्चर्य़ भी होता है कि वृष इसी ग्रह की है भी या नहीं। कुल मिला कर वृष के लिए अपने कुम्भ साथी के बदलते मूड को समझ पाना किसी भी तरह से सम्भव नहीं होता। कुम्भ को भी वृष की हमेशा ध्यान रखने की आदत से उलझन ही होती है। ये संबंध ना ही बने तो अच्छा है।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें