लव कम्पेटिबिलिटी कुंभ पुरुष वृश्चिक महिला

कुंभ
Kundli Matching
वृश्चिक

ये रिश्ता ज्यादातर खटास के बाद ही खत्म होता है। कुम्भ का अनकहा स्वभाव सीधे-सादे तुला के लिए सहन कर पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। कुम्भ में ऐसी बहुत सी बातें होती हैं जो उसके दिल व दिमाग को व्यस्त रखती हैं, लेकिन वृश्चिक राशि की महिला जो कि जलन व ईर्ष्या रखने वाली होती है, इन बातों को सहन नहीं कर पाती। कुम्भ शारीरिक संबंध के मामले में बहुत ही शर्मीले होते हैं, इसलिए इनके बीच उदासीनता आना स्वभाविक है। कुम्भ की मानवता ही उसका एक ऐसा गुण है जो कि वृश्चिक को पसंद आता है। लेकिन वो उसे पूरी दुनिया के साथ नहीं बांटना चाहती। वृश्चिक अपने साथी को पूरी दुनिया से छिपा कर रखना चाहती है, जबकि कुम्भ को पूरे विश्व में सभी के साथ मिल कर रहना पसंद आता है। जब तक कि इनका दृष्टिकोण बहुत मजबूत ना हो व दोनों एक-दूसरे की गलतियों व कमियों को माफ करने को तैयार ना हों तब तक इनके रिश्ते के बारे में कुछ भी कह पाना संभव नहीं होगा।

अन्य राशियों के साथ अपनी लव कम्पेटिबिलिटी जानें

मेष कम्पेटिबिलिटी वृषभ कम्पेटिबिलिटी मिथुन कम्पेटिबिलिटी कर्क कम्पेटिबिलिटी सिंह कम्पेटिबिलिटी कन्या कम्पेटिबिलिटी तुला कम्पेटिबिलिटी वृश्चिक कम्पेटिबिलिटी धनु कम्पेटिबिलिटी मकर कम्पेटिबिलिटी कुंभ कम्पेटिबिलिटी मीन कम्पेटिबिलिटी

एस्ट्रो लेख और देखें
और देखें