वार्षिक राशिफल 2017

वार्षिक राशिफल 2017

जैसे ही पुराना साल जाने को और नया साल आने को होता है तो हमारे जहन में अनेक सवाल, अनेक योजनाएं चलने लगती हैं। बीते साल के अनुभवों से सीख लेते हुए हम आने वाले साल की तैयारी करने लगते हैं। चूंकि अब 2016 को हम विदाई दे रहे हैं और 2017 के स्वागत में कुछ ही हफ्ते बाकि हैं ऐसे में नववर्ष 2017 में हमारा भविष्य क्या होगा?

क्या रूके हुए काम इस आने वाले साल में पूरे हो जायेंगें?

क्या पुरानी आर्थिक समस्यायें 2017 में खत्म होंगी?

कैसा रहेगा पारिवारिक जीवन?

क्या इस साल भी बीमारियाँ परेशान करेंगी?

साल 2017 में वो कौनसा समय होगा आपके लिये जब आपको चौकन्ना रहना पड़ेगा?

कुल मिलाकर कैसा होगा राशिफल 2017 आपके लिये?  ऐसे ढेरों सवाल जो आपके मन में चल रहे होंगे| उनका जवाब एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों ने तलाशने की कोशिश की हैं। इन सवालों का जवाब जानने के लिये आप पढ़ें एस्ट्रोयोगी राशिफल 2017। एस्ट्रोयोगी पर आप सिर्फ अपना राशिफल ही नहीं बल्कि ओर भी बहुत कुछ पढ़ सकते हैं? साथ ही विद्वान ज्योतिषाचार्यों से भी परामर्श आप ले सकते हैं।

राशिनुसार वार्षिक राशिफल 2017 पढ़ने के लिये अपनी राशि पर क्लिक करें।

मेष राशिफल 2017

मेष जातक साल 2017 का स्वागत धूम-धाम से कर सकते हैं। यह साल आपके लिये काफी भाग्यशाली रहने की संभावनाएं हैं। चूंकि 2017 की शुरुआत सूर्य के वार यानि रविवार से हो रही है जिसे राजा भी मानते हैं। सूर्य सजीव एवं अग्नि तत्व वाला ग्रह है। इसका संकेत है कि मेष जातकों के लिये यह शुभ समाचार लेकर आयेगा। राशि का मालिक भी एकादश भाव में है जो कि बहुत ही लाभदायक रहने के आसार हैं। 2017 में आपको सुख-समृद्धि, कार्यक्षेत्र में उन्नति, सुखद सफल यात्राएं, परिवार और जीव...

ReadMoreButton

वृषभ राशिफल 2017

वृषभ जातक स्वभाव से शांत, मेहनती और शारीरिक रुप से हष्ट-पुष्ट होते हैं। वर्ष 2017 आपके लिये कभी खुशी कभी गम लेकर आ सकता है लेकिन खुशियां होंगी ज्यादा और गम होंगें कम, इसी उम्मीद से नव वर्ष 2017 में बढाइयेगा कदम। साल की शुरुआत में आपको थोड़ा सचेत रहने की आवश्यकता है। क्योंकि इस समय राशि स्वामी शुक्र का केतु के साथ युक्ति संबंध रहेगा। विशेषकर भावनात्मक रूप से आपको आहत होना पड़ सकता है इसलिये प्रेम-संबंधों के मामले में हर कदम संभल कर उठाना होगा। विव...

ReadMoreButton

मिथुन राशिफल 2017

मिथुन राशि के जातक अक्सर मिलनसार होते हैं और इनके बहुत सारे दोस्त होते हैं। विपरीत लिंगी के प्रति तो ये स्वयं भी बहुत जल्द आकर्षित होते हैं और अपनी और भी उन्हें जल्द ही आकर्षित कर लेते हैं। वर्ष 2017 में भी आपका जादू लोगों पर चलने के आसार हैं। वर्ष के आरंभ में ही राशि स्वामी बुध वक्री होकर सूर्य के साथ गोचर में युक्ति संबंध बना रहा है जो कि संकेत कर रहा है कि यदि अपने से सीनियर की राय मानकर आप कोई कार्य करते हैं तो उसमें आपको लाभ मिलने के आसार है...

ReadMoreButton

कर्क राशिफल 2017

कर्क राशि एक चर राशि मानी जाती है जिसमें जल तत्व की प्रधानता पाई जाती है। कर्क जातकों के लिये 2017 कैसा रहेगा इसके जवाब में कहा जा सकता है कि कर्क जातक 2017 को एक आनंददायी वर्ष के रुप में बिता सकते हैं यानि साल 2017 आपके लिये काफी शुभ समाचार लेकर आ सकता है। खासकर नौकरी से लेकर व्यवसाय यानि आर्थिक मामलों में तो आप बेहतरी की उम्मीद कर ही सकते हैं। हालांकि स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन खासकर प्रेम संबंधों के मामले में हो सकता है यह आपके लिये एक उत्साह...

ReadMoreButton

सिंह राशिफल 2017

2017 सिहं राशि वालों के लिये बहुत शुभ रहने के आसार हैं। वर्ष का राजा सूर्य है जो कि सिंह राशि का स्वामी होता है। इस वर्ष कुछ अवसर तो आपको ऐसे मिल सकते हैं जिनमें आप अपने शत्रुओं से भी काम निकलवा सकते हैं। जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में शनि का परिवर्तन आपके लिये शुभ शुरुआत कहा जा सकता है। पंचम का शनि आपके आत्मविश्वास में वृद्धि करने वाला तो है ही साथ ही अपनी बुद्धि व विवेक से यदि आप काम लेते हैं तो आप अपने जीवन में उन्नति के पथ पर अग्रसर हो सकते है...

ReadMoreButton

कन्या राशिफल 2017

कन्या जातकों के लिये 2017 की शुरुआत चहल-पहल वाली हो सकती है। लग्न से चौथे में बुध का वक्री होना कार्यक्षेत्र उन्नति के योग बना रहा है। यह समय नई योजनाओं व मन की इच्छाओं को पूर्ण करने वाला हो सकता है। लेकिन उत्साह में आने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि 2017 में बाधाओं का भी आपको सामना करना पड़ सकता है हालांकि आप इन बाधाओं को पार करने में सक्षम हो सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको काफी मेहनत करने की आवश्यकता हो सकती है। जनवरी के अंतिम सप्ताह में शनि के ...

ReadMoreButton

तुला राशिफल 2017

वर्ष 2017 की शुरुआत कन्या लग्न में हो रही है व लग्नेश बुध हैं। बृहस्पति लग्न में बैठे हैं कुल मिलाकर कह सकते हैं कि तुला जातकों के लिये साल की शुरुआत धमाकेधार हो सकती है। विशेषकर वित्तीय मामलों में तो यह साल काफी अच्छा रहने के आसार हैं वहीं व्यक्तिगत जीवन में भी यह वर्ष आपके अकेलेपन को दूर करने में मददगार हो सकता है यानि इसी वर्ष आपके परिणय सूत्र में बंधने के योग भी बन सकते हैं। विद्यार्थी वर्ग के लिये भी यह वर्ष काफी अच्छा रहने के आसार हैं। करिय...

ReadMoreButton

वृश्चिक राशिफल 2017

वर्ष 2017 वृश्चिक जातकों के लिये मिलाजुला रहने के आसार हैं। साल की शुरुआत अच्छी हो सकती है लेकिन जनवरी के अंत में जैसे ही शनि राशि परिवर्तन करेंगें वैसे ही शनि की साढ़ेसाती भी तीसरे चरण में प्रवेश करेगी। इस समय आपके साथ कोई दुर्घटना घटने की संभावनाएं प्रबल हो सकती हैं। आपके लिये सलाह है कि वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें। तेज गति में वाहन चलाना आपके लिये बिल्कुल भी ठीक नहीं कहा जा सकता। शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करना आपके लिये लाभदायक हो स...

ReadMoreButton

धनु राशिफल 2017

कभी खुशी कभी गम घबराइये नहीं फिल्म नहीं यह आपके भविष्य के बारे में ही है। 2017 में आपके राशिफल के अनुसार यही स्थिति रहने के आसार हैं। वर्ष की शुरुआत आप पूरे जोश के साथ कर सकते हैं लेकिन आपके लिये दुखद यह है कि जनवरी के अंत में ही शनि के परिवर्तन के साथ आप पर साढ़ेसाती का द्वितीय चरण आरंभ हो जायेगा। इस वर्ष आपको अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है। शनि के प्रभाव से आपके लिये आक्समिक धन हानि के योग भी बन रहे हैं तो वहीं शत्रु य...

ReadMoreButton

मकर राशिफल 2017

वर्ष 2017 आपके लिये एक बेहतर वर्ष साबित हो सकता है। वर्ष की शुरुआत आप काफी धूमधाम से कर सकते हैं। लेकिन इस समय बुध के धनु राशि में वक्री रहने के कारण अपनी वाणी पर ज़रूर आपको नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी। इस समय यदि वर्तमान नौकरी को बदलने का विचार बना रहे हैं या फिर, घर बदलना चाहते हैं या कहीं साक्षात्कार के लिये जाना हो तो यदि संभव हो तो कुछ समय के लिये इसे स्थगित कर दें। यदि जाना ही पड़े तो विद्वान ज्योतिषाचार्यों से वक्री बुध के नकारात्मक प्र...

ReadMoreButton

कुंभ राशिफल 2017

कुंभ राशि के जातकों के लिये वर्ष 2017 काफी अच्छा रहने के आसार हैं हालांकि वर्ष की शुरुआत पारिवारिक जीवन में अशांति वाली हो सकती है। दरअसल वर्ष के आरंभ में ही आपकी राशि में शुक्र, केतु और मंगल विचरण करेंगें जिससे ग्रह क्लेश होने की संभावनाएं बनी रहेंगी। जनवरी के अंत में राशि स्वामी शनि का परिवर्तन होगा जो कि आपकी राशि से 11वां होगा, यह आपके लिये बहुत शुभ रहने के आसार हैं। भूमि, वाहन आदि की खरीद कर सकते हैं। इस समय व्यापार में धन का निवेश करना भी आ...

ReadMoreButton

मीन राशिफल 2017

नववर्ष का 2017 के आगमन पर बृहस्पति कन्या लग्न में रहने से मीन राशि को सपष्ट दृष्टि से देखता है और अपने घर को देखने से यह वर्ष आपके लिये शुभ रहने के आसार हैं। अपने जीवन के हर क्षेत्र में आपको नये अवसर, नई संभावनाएं मिल मिल सकती हैं। जनवरी के अंत में शनि अपनी राशि परिवर्तित करेंगें लेकिन मीन जातकों पर इसका प्रभाव सामान्य बने रहने की उम्मीद की जा सकती है। वहीं फरवरी में बृहस्पति का वक्री होना थोड़ी मुश्किलें पैदा कर सकता है। कार्यस्थल पर वरिष्ठ अधिक...

ReadMoreButton