वार्षिक राशिफल 2018

वार्षिक राशिफल 2018

आप अपना राशिफल हर रोज़ देखते हैं, साप्ताहिक राशिफल भी देखते हैं और मासिक भी। लेकिन जैसे ही नया साल आने को होता है तो वार्षिक राशिफल को जानने के लिये भी सभी उत्सुक रहते हैं। 2018 में आपका राशिफल कैसा रहेगा?

नोटबंदी के शोर शराबे व बैंको में लगी लंबी कतारों से 2017 की शुरुआत हुई थी इसके पश्चात मिले जुले परिणाम भी समय के साथ-साथ देखने को मिले। इसी साल एक बड़ी घटना जीएसटी लागू होने से भी हुई। जीएसटी में भी समय-समय पर उतार चढ़ाव देखने को मिले दरअसल 2017 में कभी शनि परिवर्तन कर रहे हैं कभी वक्री हो रहे हैं कभी मार्गी हो रहे हैं, बृहस्पति का परिवर्तन, राहू-केतु का परिवर्तन आदि इतनी बड़ी ज्योतिषीय घटनाएं थी जिनके होने से ज्योतिषाचार्यों ने भी 2017 को उठापटक वाला वर्ष बताया था। 2017 में ग्रहों की दिशा में आये इन बड़े बदलावों का असर 2018 में कैसा रहेगा? और आपके वार्षिक भविष्यफल 2018 को यह कैसे प्रभावित कर रहे हैं? नये साल में होने वाले परिवर्तन समय-समय पर आपके राशिफल में क्या उतार चढ़ाव ला रहे हैं?

क्या 2018 में आपके अधूरे काम पूरे होंगे?

क्या आपकी आर्थिक गतिविधियों में इस साल तेजी आयेगी?

आपका रोमांटिक जीवन 2018 में कैसा रहेगा?

बढ़ते प्रदूषण के बीच आपके स्वास्थ्य का हाल इस साल कैसा रहेगा?

2018 में कौनसा समय होगा जब आपको निर्णय लेने में सावधानी रखनी चाहिये?

कुल मिलाकर ऐसे अनेक सवाल जो नये साल में अपने भविष्यफल अपने राशिफल को लेकर गूंज रहे होंगे। तो आपका इंतजार अब खत्म हुआ यहां आप अपने वार्षिक भविष्यफल को पढ़ सकते हैं। आपका स्वास्थ्य राशिफल 2018, प्रेम राशिफल 2018, वित्तीय राशिफल 2018 और करियर राशिफल 2018 ग्रहों की दशा में होने वाले परिवर्तन व नववर्ष आगमन के समय ग्रहों स्थिति का आकलन व एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों से परामर्श कर तैयार किया गया है। अपने सवालों का जवाब जानने के लिये आप एस्ट्रोयोगी राशिफल 2018 पढ़ सकते हैं। एस्ट्रोयोगी पर आप सिर्फ अपना राशिफल ही नहीं पढ़ सकते बल्कि विद्वान ज्योतिषाचार्यों से परामर्श भी ले सकते हैं।

इस वर्ष आपकी कुंडली के अनुसार ग्रहों की दशा कैसी रहेगी? मंगल, शनि, बृहस्पति आपकी कुंडली में किन भावों में विराजमान हैं? ग्रह गोचर 2018 का आपके जीवन पर क्या प्रभाव पड़ रहा है? यह सब देश भर के प्रतिष्ठित, जाने माने ज्योतिषाचार्य आपको बता सकते हैं? शनि वक्री होंगे तो आप पर क्या प्रभाव पड़ेगा? वक्री बृहस्पति आपको कैसे प्रभावित करेंगें, मंगल आपके लिये कितने मंगलकारी हैं और कितने अमंगलकारी? आदि सब स्थितियों का आकलन वार्षिक राशिफल में किया गया है? हमारे ज्योतिषाचार्यों से भी आप कभी भी कहीं भी परामर्श कर सकते हैं? वे आपके मार्गदर्शन के लिये सदैव तत्पर हैं। राशिफल 2018 पढ़ने के लिये नीचे दिये गये राशि चिन्ह में से अपनी राशि के चिन्ह पर क्लिक करें।

राशिनुसार वार्षिक राशिफल 2018 पढ़ने के लिये अपनी राशि पर क्लिक करें।

मेष राशिफल 2018

नव वर्ष का आगमन कन्या लग्न में हो रहा है। मेष राशि वालों के लिये साल 2018 बहुत कुछ नया लेकर आने वाला है। आपकी राशि के स्वामी मंगल नववर्ष के समय आपकी राशि से सातवें भाव में तो वर्ष लग्न से दूसरे भाव में गोचर कर रहे हैं। इस समय तुला राशि में ही मंगल के साथ बृहस्पति की युति भी रहेगी। मेष राशिफल 2018 का संकेत हैं कि यह वर्ष आपके लिये नई-नई चीज़ों को जानने का कारक है। साथ ही व्यक्तिगत से लेकर व्यावसायिक जीवन में मांगलिक कार्यों के होने के भी योग बन रह...

ReadMoreButton

वृषभ राशिफल 2018

इस वर्ष आपको कड़ी मेहनत करनी पड़ेगी। दरअसल वर्ष के आरंभ में राशि स्वामी शुक्र अष्टम भाव में सूर्य व शनि के साथ गोचररत होंगे। इस समय आपकी राशि में आंशिक कालसर्प दोष भी रहेगा जिससे लाभ प्राप्ति की संभावनाओं में कमी आने के आसार भी बनेंगें। हालांकि यह वर्ष सूर्य के प्रभाव से नाम व प्रसिद्धि देने वाला भी रहने के आसार हैं। वर्ष प्रवेश कन्या लग्न में हो रहा है वर्ष लग्न से राशि स्वामी शुक्र चतुर्थ स्थान पर रहेंगें। वार्षिक राशिफल 2018 के अनुसार कहा जा स...

ReadMoreButton

मिथुन राशिफल 2018

मिथुन जातकों के लिये वार्षिक राशिफल 2018 के अनुसार यह साल अच्छा रहने के आसार हैं। विशेषकर जो जातक पिछले कुछ समय से अपने करियर में एक नया मुकाम हासिल करना चाहते हैं उन्हें अपनी प्रतिभा व पराक्रम का  प्रदर्शन करने के इस वर्ष बेहतर अवसर उपलब्ध हो सकते हैं। दरअसल वर्ष का आरंभ कन्या लग्न में हो रहा है इस समय वर्ष लग्न व राशि के स्वामी लग्न से पराक्रम भाव में गोचररत रहेंगें। आपकी राशि से राशि स्वामी छठे घर में होंगे कुल मिलाकर इस वर्ष आप अपने प्रतिद्वं...

ReadMoreButton

कर्क राशिफल 2018

साल 2018 का प्रवेश कन्या लग्न में हो रहा है। यदि लग्न से आपकी राशि देखी जाये तो वह लाभ घर में बनती है। वर्ष लग्न से राशि स्वामी चंद्रमा इस समय भाग्य स्थान में गोचररत होंगे। कुल मिलाकर कर्क वार्षिक राशिफल 2018 देखा जाये तो यह वर्ष आपके लिये लाभकारी रहने के आसार हैं। भाग्य का भी आपको भरपूर सहयोग मिलने की संभावनाएं हैं। 17 जनवरी को मंगल का परिवर्तन आपकी राशि से पांचवें स्थान में हो रहा है जो कि आपके लिये शिक्षा, संतान व प्रेम संबंध का कारक स्थान है।...

ReadMoreButton

सिंह राशिफल 2018

सिंह राशि वाले जातकों के लिये साल 2018 सुख-समृद्धि में वृद्धि लाने वाला रह सकता है। वर्ष का आरंभ कन्या लग्न में हो रहा है। आपकी राशि के स्वामी सूर्य वर्ष की शुरुआत के समय वर्ष लग्न से चौथे स्थान में गोचर कर रहे हैं। सिंह राशिफल 2018 के अनुसार कहा जा सकता है कि यह साल आपके लिये काफी अच्छा रह सकता है। वर्ष के शुरुआती महीने के लगभग मध्य में 17 जनवरी को मंगल आपकी राशि से चतुर्थ स्थान में प्रवेश करेंगें। चौथा मंगल आपके व्यक्तिगत जीवन के लिये तो सही नह...

ReadMoreButton

कन्या राशिफल 2018

कन्या राशि वाले जातकों के लिये साल 2018 अपने आपको साबित करने का साल है। इस वर्ष आपको अपनी कार्यकुशलता, अपनी प्रतिभा पहचानने व प्रदर्शित करने के भरपूर अवसर मिल सकते हैं। व्यवसायी एवं नौकरीशुदा जातक अपने क्षेत्र में एक नया मुकाम भी हासिल कर सकते हैं। आपके लिये सेहत के मामले में भी यह वर्ष सुखमय बने रहने के आसार हैं दरअसल वर्ष की शुरुआत भी कन्या लग्न में हो रही है। कन्या राशि वालों के वार्षिक राशिफल 2018 को देखकर यह कह सकते हैं कि यह वर्ष आपके लिये ...

ReadMoreButton

तुला राशिफल 2018

तुला राशि वालों के लिये साल 2018 मिले जुले परिणाम लेकर आने वाला रह सकता है। आपकी राशि के स्वामी वर्ष आरंभ के समयानुसार वर्ष लग्न (कन्या) से चतुर्थ स्थान में सूर्य के साथ गोचर कर रहे हैं। सूर्य का साथ राशि स्वामी शुक्र को अस्त कर रहा है। तुला राशिफल 2018 के अनुसार इस वर्ष को आपके लिये उत्साहजनक नहीं कहा जा सकता। वर्ष के पहले महीने की 17 तारीख तक मंगल आपकी ही राशि में रहेंगें इसके पश्चात वह आपके धन भाव में प्रवेश करेंगें। यह मंगल का राशि परिवर्तन आ...

ReadMoreButton

वृश्चिक राशिफल 2018

वृश्चिक राशि वालों के लिये साल 2018 काफी अच्छा रहने के आसार हैं। नव वर्ष की शुरुआत के समय राशि स्वामी मंगल वर्ष लग्न से दूसरे स्थान में गोचररत होंगे। इस वर्ष आपकी आर्थिक स्थिति तो अच्छी रहेगी लेकिन सेहत के मामले में आपको उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। कुल मिलाकर वृश्चिक राशि वालों का वार्षिक राशिफल 2018 कहता है कि आपका वेल्थ तो ठीक रहेगा लेकिन हेल्थ के मामले में संभल कर रहना होगा। जनवरी माह की 17 तारीख को मंगल जो कि आपके राशि स्वामी भी हैं...

ReadMoreButton

धनु राशिफल 2018

धनु जातकों के लिये यह वर्ष आर्थिक तौर पर काफी अच्छा रहने की उम्मीद की जा सकती है। दरअसल नववर्ष के आगमन पर यानि मध्यरात्रि को कन्या लग्न रहेगा। धनु राशि के स्वामी बृहस्पति इस समय लग्न से दूसरे भाव यानि तुला राशि में गोचररत होंगे जो कि वर्ष लग्न से आपका धन स्थान भी है। कुल मिलाकर धनु राशिफल 2018 को देखा जाये तो इस वर्ष आप आर्थिक रूप से लाभ की स्थिति में रह सकते हैं। वर्ष आरंभ में ही 17 जनवरी को मंगल का परिवर्तन आपकी राशि से 12वें स्थान में हो रहा ह...

ReadMoreButton

मकर राशिफल 2018

मकर जातकों के लिये साल 2018 सामान्य बने रहने के आसार हैं। आपकी राशि के स्वामी शनि नववर्ष के आगमन के समय वर्ष लग्न से चतुर्थ स्थान में गोचर कर रहे होंगे जो कि आपके सुख का स्थान है लेकिन इसी समय राशि स्वामी के साथ सूर्य भी सुख भाव में होंगे जिससे सामान्य परिणाम आपको इस वर्ष मिलेंगें। कुल मिलाकर मकर राशि वालों के वार्षिक राशिफल 2018 का अध्ययन किया जाये तो आपको मिले जुले परिणाम मिलने की संभावनाएं प्रबल हैं। साल के पहले महीने के उतर्राध में मंगल का पर...

ReadMoreButton

कुंभ राशिफल 2018

कुंभ राशि वालों के लिये वर्ष 2018 मिले जुले परिणाम लेकर आने वाला रहने के आसार हैं। नववर्ष का आरंभ कन्या लग्न में हो रहा है। इस समय आपकी राशि के स्वामी शनि वर्ष लग्न से चतुर्थ स्थान में सूर्य के साथ गोचर कर रहे होंगे। वैसे तो सूर्य और शनि का नाता पिता-पुत्र का है लेकिन शनि की अपने पिता सूर्य से जमती नहीं है। इसी कारण कुंभ राशि वालों के वार्षिक राशिफल 2018 को देखकर कहा जा सकता है कि यह वर्ष आपके लिये सामान्य बना रहेगा और आपको मिले जुले परिणाम मिलें...

ReadMoreButton

मीन राशिफल 2018

मीन राशि वालों के लिये वर्ष 2018 का समय आर्थिक तौर पर विकसित होने के संकेत कर रहा है। नववर्ष का आगमन कन्या लग्न में हो रहा है। इसी समय मीन राशि के स्वामी बृहस्पति वर्ष लग्न से द्वितीय भाव में विराजमान होंगे जो कि आपके धन का क्षेत्र भी है। यही कारण है कि वार्षिक राशिफल 2018 के अनुसार मीन राशि वालों की धन संपदा में वृद्धि होने के आसार नज़र आ रहे हैं। जनवरी माह के उतर्राध में मंगल का परिवर्तन आपकी राशि से नवें स्थान में हो रहा है जो कि आपके भाग्य का...

ReadMoreButton