- Home
- Baby names
- Girl
बड़े बुजुर्ग कहते हैं कि नाम रखने में जल्दबाजी करना ठीक नहीं होता है। चाहे वह लड़के मान हो या लड़की का? तो ऐसे में क्या करना चाहिए? ऐसे में आपको अपने बच्चे की जन्म कुंडली किसी योग्य ज्योतिषाचार्य के बनवा कर उसके राशि व नक्षत्र के अनुसार उसका नाम रखना चाहिए। क्योंकि नाम का असर बच्चे पर जरूर पड़ता है। इस बात की पुष्टि ज्योतिषातचार्य खुद करते हैं। ज्योतिष का कहना है कि राशि व नक्षत्र के अनुसार इसलिए बच्चे का नामकरण किया जाता है ताकि बच्चे पर नाम का असर सकारात्मक पड़े। परंतु आप के दौर में पुकारना का नाम अलग होता है। जिसका भी असर बच्चे के ऊपर पड़ता है। इसलिए दोनों ही नाम आपके बच्चे के लिए सही हो इसका ध्यान रखें।
ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि नाम के पहले अक्षर का लड़की के जीवन पर गहरा असर पड़ता है। नाम का अक्षर उसके राशि व नक्षत्र के हिसाब से कोई भी हो सकता है। कभी कभार कुछ मुश्किल अक्षर मिल जाते हैं जिसके चलते अच्छा व शुभ नाम मिलना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हम आपके इस समस्या को हल करने के लिए। यहां अक्षर अनुसार कुछ अच्छे व शुभ नाम सुझा रहे हैं। जिससे आप अपने दिल की परी के लिए एक अच्छे व शुभ की नाम तलाश कर पाएंगे। नाम के पहले अक्षर से हम लड़की के स्वभाव, गुण व अवगुण व उसके प्रवित्ती, पसंद, नापसंद के बारे में जान सकते हैं। ज्योतिष का कहना है कि नाम का असर उसके मन बुद्धि पर भी पड़ता है। इसके साथ ही लड़की के नाम से उसके सामाजिक व्यवहार के बारे में भी जानकारी मिलती है कि वह कितना सामाजिक होगी। समाज के साथ चल पाएगी या नहीं। इसलिए नाम रखने से पहले इसके बारे में ज्योतिषीय परामर्श लेना अच्छा रहेगा। अभी देश के जाने माने ज्योतिषातार्यों से परामर्श लेने के लिए यहां क्लिक करें। यदि आपको राशि व नक्षत्र वर्ण के बारे में पता है तो आप यहां उपलब्ध नामों में से कोई एक नाम अपनी लड़की के लिए चुन सकते हैं।