भाग्यांक 9 (Bhagyank 9)

भाग्यांक 9 (Life path number 9) वाले जातकों में नेतृत्व करने तथा संगठन करने का विशेष गुण विद्यमान होता है। इन लोगों में समर्पण भावना देखी जा सकती है। ये लोग काफी दयालू स्वभाव के होते हैं जिसकी वजह से दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। अंक 9 वालों के दोस्त काफी होते है, जो भी लोग इनसे दोस्ती करते हैं उसके बाद इनसे दूर नहीं जा पाते हैं और खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हैं। आप लोगों को क्रोध भी बहुत आता है। इनका स्वामी मंगल होता इसलिए इनके अंदर ओज भी देखा जा सकता है। ये लोग साहस और जोखिम उठाने की शक्ति रखते हैं। आप लोग स्बभाव से रंगीन मिजाज वाले होते हैं। ये लोग निरंतर आगे बढ़ने और पदोन्नति की इस्छा रखते हैं इसलिए अपने कार्यों को बिना रुके हुए निरंतर लगन के साथ करते रहते हैं।

भाग्यांक 9 का स्वभाव और गुण

इस अंक वाले जातक हर काम को दिए गए समय के साथ खत्म करने पर विश्वास रखते हैं। अपने उत्तरादियत्वों को उचित प्रकार से निभाने का प्रयत्न हमेशा करते रहते हैं। मेहनत और लगन के कारण इन लोगों को प्रत्येक कार्य में सफलता मिलती है और उन्हें धन प्राप्ति होती है। भाग्यांक 9 (life path number 9 in hindi) वाले लोग साधारण से पद पर नियुक्त होने के बाद भी अपनी मेहनत के दम पर उच्च मुकाम एक समय के बाद हासिल कर लेते हैं। ये लोग परेशानियों से घबराते नहीं हैं बल्कि डटकर सामना करते हैं। इन लोगों को सौंदर्य के प्रति लगाव देखा जा सकता है। इन्हें साज-सजावट काफी पसंद होती है।

भाग्यांक 9 के नकारात्मक पहलू

भाग्यांक 9(bhagyank 9) वाले जातकों को गुस्सा बहुत जल्दी आता है जिसकी वजह से कई बार इन्हें नुकसान भी उठाना पड़ जाता है। इसलिए इन्हें गुस्से पर काबू करने की जरूरत होती है। ये लोग स्वतंत्र विचार वाले व्यक्ति होते हैं इसलिए किसी के अधीन कार्य करना इन्हें पसंद नहीं करते हैं। कई बार इनके इस स्वभाव के कारण इनके बेवजह ही शत्रु बन जाते हैं और लोग इन्हें अहंकारी समझने लगते हैं। अंक 9 वाले जातक राजसी ठाठ के साथ रहना पसंद करते हैं फिर चाहें उनके पास कुछ हो या न हो।

अकं 9 वाले लोगों को विरोध बिल्कुल पसंद नहीं होता है। अगर कोई व्यक्ति इनकी आलोचना कर दे तो ये काफी भड़क जाते हैं। ये लोग अपने आपको हमेशा श्रेष्ठ दिखाने का प्रयास करते रहते हैं। इस वजह से कभी कबार ये लोगों से नाराज भी हो जाते हैं। इसलिए इनको सलाह दी जाती है कि ये अपनी इस कमी को दूर करें। भाग्यांक(Bhagyank) 9 वाले बाहर से खुद को कठोर दिखाते हैं लेकिन मन से काफी भावुक और उदार भाव के होते हैं। ये लोग प्रतिभावान होते हैं और ये लोग अपने सामने किसी भी व्यक्ति को बोलने नहीं देते हैं।

भाग्यांक 9 के लिए शुभ दिन

भाग्यांक 9 के लिए शुभ दिन रविवार, मंगलवार, सोमवार और गुरुवार होता है। भाग्यांक 2 वाले जातकों का शुभ महीना सितंबर और जून होता है। इन जातकों के लिए शुभ तारीख- 9, 18 और 27 होती है। वहीं दो सही भाग्यांक (bhagyank) वाले लोगों का मिलन कराने से कपल सदैव खुश रहते हैं। वहीं दूसरी ओर यदि गलत अंकों को मिला दिया जाए तो कपल जीवनभर दुखी रहते हैं और उनके बीच का रिश्ता मधुर भी नहीं रहता है।

भाग्यांक 9 के लिए जीवनसाथी

भाग्यांक 9 के साथ अंक 7 और 3 का साथ सबसे अच्छा है। भाग्यांक 3 आपके जीवन में मज़ा और प्यार को जोड़ देगा और अंक 7 मन को शांत करने और ध्यान केंद्रित करने के लिए आराम और मार्गदर्शन प्रदान करेगा।

भाग्यांक 9 के लिए करियर

भाग्यांक 9(life path number 9) वाले लोग अपना करियर प्रशासनिक सेवा, बीटेक, आर्मी, आरकिटेक्ट, फोटोग्राफी, समाज कल्याण जैसे कई अन्य क्षेत्रों में चमका सकते हैं।


अन्य भाग्यांक नंबर


आपका स्वामी अंक

क्या आपका स्वामी अंक 4 या 8 है? कैसे यह आपको प्रभावित करता है? अपने स्वामी नंबर की सभी जानकारियां यहाँ और पढ़ें...


2024 अंकज्योतिष

अंक ज्योतिष एक ऐसा विज्ञान है जिसके माध्यम से अंकों के अंदर निहित शक्ति व मानव जीवन परऔर पढ़ें...


अंकज्योतिष, व्यक्तित्व विश्लेषण

अपने मुल्यांक (स्वामी अंक) की मदद से आप खुद के व्यक्तित्व का एक सटीक विश्लेषण प्राप्त कर सकते हैं। क्या और पढ़ें...


आपके विशिष्ट लक्षण

हर व्यक्ति में दूसरों के अलग बहुत सी बातें होती है और कुछ आपके गुण-लक्षण आपको, औरों से अलग भी और पढ़ें......


अंकज्योतिष राशिफल 2024

क्या आप अपने जीवन में इस साल एक नई शुरुआत करना चाह रहे हैं? क्या आप अपने जीवन के बारें कुछ नया जानने के लिए उत्सुक हैं या आप यह जानना चाहते हैं कि यह साल आपके लिए क्या खुशखबरी लेकर आया है। तो, करियर, वित्त, प्रेम और शिक्षा से जुड़ी कोई भी जानकारी पानें के लिए एस्ट्रोयोगी के अंकज्योतिष राशिफल 2024 को अच्छे से पढ़ें।

क्लिक करें

राशिफल ऐप डाउनलोड करें

अपने जीवन के बारे में सटीक एवं प्रासंगिक भविष्यवाणी अब अपने स्मार्टफोन में एस्ट्रोयोगी की राशिफल ऐप से जानें। ऐप को अभी डाउनलोड करने के लिये नीचे क्लिक करें।

क्लिक करें

भारत के श्रेष्ठ ज्योतिषाचार्यों से बात करें

अब एस्ट्रोयोगी पर वैदिक ज्योतिष, टेरो, न्यूमेरोलॉजी एवं वास्तु से जुड़ी देश भर की जानी-मानी हस्तियों से परामर्श करें। एस्ट्रोयोगी पर मौजूद सभी ज्योतिषाचार्य अपने क्षेत्र में सुशिक्षित एवं अच्छा खासा कार्यानुभव रखते हैं। ज्योतिषाचार्यों से परार्मश करने के लिये परामर्श करें पर क्लिक करें।

परामर्श करें