जानिए लव मैरिज के लिए अपने माता-पिता को मनाने के, ये 7 अचूक उपाय।

Mon, Feb 05, 2024
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Mon, Feb 05, 2024
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
जानिए लव मैरिज के लिए अपने माता-पिता को मनाने के, ये 7 अचूक उपाय।

प्यार हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होता है। हालांकि, अक्सर हमें लोगों से ये सुनने को मिलता है कि प्यार कोई बच्चों का खेल नहीं होता। ऐसा इसलिए है क्योंकि दो लोगों का एक दूसरे से प्यार करना और उसे जीवन भर निभा पाना आसान नहीं होता। जब दो लोग एक दूसरे से प्यार करते हैं तो उन्हें केवल अपने बारे में ही नहीं अपने परिवार की राय को भी ध्यान में रखना पड़ता है। प्यार एक ऐसा एहसास है जो हमारे नियंत्रण में बिल्कुल नहीं होता।

हम कई बार अपने दिल को समझाते हैं, लेकिन हमारा मन हमेशा किसी खास व्यक्ति के साथ रहने की इच्छा को लेकर उस पर रुक जाता है। हालांकि हम बहुत लंबे समय तक यह नहीं समझ पाते कि हमें उस व्यक्ति से प्यार है या हम उससे इमोशनली जुड़ चुके हैं। कुछ समय साथ रहने के बाद, हमें एहसास होता है कि अब हम उस व्यक्ति के बिना नहीं रह सकते हैं। धीरे-धीरे वह हमारे जीवन का अहम हिस्सा हो जाता है। कुछ समय बाद हम उस व्यक्ति के साथ अपना भविष्य देखने लगते हैं, जिसके लिए अगला स्टेप शादी होता है। ताकि हम अपना शेष जीवन उसके साथ बिता सकें। 

ये भी देखें: विवाह के लिए अपना और अपने साथी की कुंडली मिलान करें!

7 तरीके जो आपके घरवालों को आपके प्रेम विवाह के लिये मना सकते हैं। 

  1. ईमानदार बनें : अपने पार्टनर और अपने माता-पिता के प्रति ईमानदार रहें। माता-पिता को प्रेम विवाह के लिए राजी करने का यह पहला कदम हो सकता है। यह निश्चित रूप से जान लें कि यह, वह रास्ता है जिसका आप पीछा करना चाहते तो हैं पर यह बिल्कुल आसान नहीं होगा। 

  2. उन्हें विश्वास में लें: यदि आपके माता-पिता को लगता है कि यह रिश्ता सिर्फ एक दिखावा है और कुछ भी इतना गंभीर नहीं है, तो उन्हें विश्वास दिलाएं और उन्हें साबित करें कि आप जिसके साथ रहना चाहते हैं वह आपके लिए कितना जरूरी है। अपने रिश्ते की एक अच्छी और ईमानदार तस्वीर पेश करें।

  3. माता-पिता से एक-दूसरे का परिचय कराएं: अपने पार्टनर के माता-पिता से अपना परिचय करवाने की कोशिश करें और इसके विपरीत परिवारों को मिलाने से पहले दोनों परिवारों को समझ लें और अपने साथी के परिवार का नजरिया जान लें ताकि आपके परिवार का तालमेल सही बन सके।

  4. उपहार दें: उनकी पसंद को समझ कर उन्हें कुछ उपहार दें। ताकि उनका मन आपके प्रति अच्छा रहे।

  5. थोड़ा धैर्य रखें : अपने माता-पिता को उत्तर देने के लिए दबाव न डालें जो आप सुनना चाहते हैं। उन्हें परिवार के बारे में बताएं। उन्हें अपने विश्वासपात्र से बात करने दें। जब तक वे अगला कदम न उठा लें, तब तक शांत रहें।

  6. अपना समय लें: अपने रिश्ते के बारे में अपने माता-पिता को बताने में जल्दबाजी न करें। अपने पार्टनर को अच्छी तरह से जानें और खुद देखें कि क्या वह वही व्यक्ति है जिसके साथ आप जीवन बिताना चाहते हैं। इसके बाद ही किसी निर्णय पर आएं। 

  7. आत्मनिर्भर बनें : अपने लिए कुछ भी करने के लिए अपने पार्टनर पर निर्भर न रहें। अपनी इच्छा के सामने एक मजबूत निर्णय बनाने के लिए भावनात्मक और आर्थिक रूप से अपने पैरों पर खड़े हों।

राशिफल 2023 की भविष्यवाणियां से जानें कैसा रहेगा आने वाला साल

प्रेम विवाह (Love Marriage) के लिए माता पिता को मनाने के कुछ अन्य उपाय

  • आप हर दिन सुबह शिव पार्वती पूजा कर सकते हैं।  उपवास के साथ सुबह शिव पार्वती पूजा और शिवलिंग पर जल चढ़ाना प्रेम विवाह में आपके रास्ते में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने का एक तरीका है।
  • जरूरतमंदों को कपड़े, भोजन और अन्य जरूरी चीजें देने से आशीर्वाद मिलता है और आपके जीवन में प्रेम और विवाह के द्वार खुलते हैं।
  • आप अपने माता-पिता को विवाह के लिए राजी करने के लिए भगवान गणेश मंत्र का जाप कर सकते हैं। "ॐ शरिगानेशाम विधानशाम विवाहाअअर्थे ते नामाहा||" आपको इस मंत्र का 108 बार जप जरूर करना  चाहिए।
  • आप कामदेव मंत्र का जाप भी कर सकते हैं। माता-पिता को प्रेम विवाह के लिए राजी करने के लिए कामदेव के मंत्र को अचूक मंत्र माना जाता है। इस मंत्र का जाप आपको सूर्योदय से पहले और सूर्यास्त के बाद करना होता है। इसका जाप आप अपने घर या किसी मंदिर में कर सकते हैं और इस तरह जल्द ही आपको उम्मीद के मुताबिक फल मिल सकता है।
  • महामृत्युंज मंत्र पाठ में लव मैरिज के लिए और माता-पिता को लव मैरिज के लिए राजी करने के लिए अधिक शक्तिशाली माना जाता है। इस मंत्र का उच्च स्वर में 108 बार जप करने से सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) उत्पन्न होती है और आपके जीवन में अच्छे कर्मों को प्रोत्साहन मिलता है।

भारतीय संस्कृति में शादी किसी भी व्यक्ति के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा होती है ये फैसला कपल के साथ-साथ उनके माता-पिता को भी प्रभावित करता है। उस समय हमारे मन में ये सवाल आता है कि माता-पिता को प्रेम विवाह के लिए कैसे राजी किया जाए? इस प्रकार माता-पिता को समझाने के लिए सबसे पहले हम कुछ समाधान की तलाश करते हैं। वो तलाश हमें अपने अच्छे दोस्त और भाई-बहनों तक ले जाती है। वे भी इससे संबंधित कोई खास सलाह नहीं दे पाते। धीरे धीरे हम निराश होने लगते हैं और हमें कोई समाधान नज़र नहीं आता। तब हमें जो भी सही लगता है हम वही तरीका अपनाने की कोशिश करते हैं। एस्ट्रोयोगी आपके लिए कुछ ऐसे ही तरीके लेकर आया है, जिनकी सहायता से आप लव मैरिज के लिए अपने माता-पिता का सपोर्ट पा सकते हैं।

शादी से सम्बंधित किसी भी प्रकार की पर्सनल जानकारी के ज्योतषीय परामर्श के लिए बात करें बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से केवल एस्ट्रोयोगी पर। 

article tag
Love
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!