Ank Jyotish Rashifal : साल 2026 का पहला महीना बन सकता है आपके लिए सक्सेस का शॉर्टकट!

Thu, Jan 01, 2026
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Thu, Jan 01, 2026
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
Ank Jyotish Rashifal : साल 2026 का पहला महीना बन सकता है आपके लिए सक्सेस का शॉर्टकट!

Ank Jyotish Masik Rashifal January 2026: साल 2026 एक नए साल और एक नई उम्मीद के रूप में सामने आ रहा है। अंकज्योतिष राशिफल के अनुसार, इस महीने की शुरुआत बहुत प्रभावी होने वाली है। यह महीना अंक 1 की यूनिवर्सल एनर्जी को समेटे हुए है, जो नई शुरुआत, साफ सोच और नेतृत्व से जुड़ी होती है। यह समय पूरी तरह से आपके लिए होगा ताकि आप अपने जीवन की दिशा खुद तय कर सकें और पूरे आत्मविश्वास के साथ नए लक्ष्य बना सकें। मासिक अंक ज्योतिष जनवरी 2026 की भविष्यवाणी के अनुसार, यह महीना आपको संकेत दे रहा है कि आप जो भी काम शुरू करेंगे, वो आपके पूरे साल की नींव बना सकते हैं। इसलिए लक्ष्य तय करते समय मानसिक रूप से स्पष्टता होना जरूरी है, सिर्फ बाहरी सफलता ही नहीं, बल्कि अपने अंदर की सच्ची चाहत और ईमानदार को भी ध्यान में रखें। इसके लिए आप सूर्य नमस्कार या ध्यान का सहारा भी ले सकते हैं। तो चलिए मासिक अंकज्योतिष भविष्यवाणियों के अनुसार, जानते हैं नए साल के पहले महीने में आपके लिए क्या छिपा है? 

अगर जीवन में शांति, सफलता और बेहतर वाइब्स चाहिए, तो एस्ट्रोयोगी मॉल पर आपके लिए सही ज्योतिष प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. खुद के लिए खरीदें या खास लोगों को उपहार दें.

मूलांक 1: अंक ज्योतिष राशिफल जनवरी 2026 की भविष्यवाणियां

(जो लोग 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्म लेते हैं, उनका मूलांक 1 होता है।)

यह महीना मूलांक 1 वालों के लिए नए रास्ते खोलने और खुद को साबित करने का समय है। आपकी सोच साफ़ है और आप चीजों को अपनी तरह से करना पसंद करते हैं। इस दौरान सुबह की हल्की धूप और थोड़ा सा मूवमेंट जैसे वॉक या हल्की स्ट्रेचिंग आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। हर सप्ताह में आप अपने काम की समीक्षा करें, ताकि आपको पता रहे कि आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं या नहीं। इसके साथ ही थकान से बचने के लिए एक शाम सिर्फ आराम और खुद के लिए रखें। इस महीने अपने साल भर के लक्ष्य को लिखें और पहला छोटा कदम जरूर उठाएं। कुछ समय सूर्योदय के सामने नंगे पांव खड़े होकर या टहलकर बिताएं, यह आपके लिए अच्छा होगा।  

करियर 

इस महीने आपको लीडरशिप दिखाने के मौके मिल सकते हैं। ऑफिस या बिजनेस में आपको आगे बढ़कर पहल करनी होगी। इस समय आप किसी नए प्रोजेक्ट की शुरुआत कर सकते हैं या किसी बड़ी जिम्मेदारी को संभालने के लिए आगे बढ़ सकते हैं। अभी आप जो भी फैसले लेंगे वो आने वाले महीनों पर प्रभाव डालेंगे। इसलिए जोश के साथ समझदारी भी जरूरी है। अपने आइडिआज़ कॉन्फिडेंस के साथ रखें, लेकिन दूसरों की राय सुनना न भूलें। महीने की शुरुआत में आप जो नेटवर्किंग करेंगे वो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। वहीं, महीने के आखिरी हिस्से में कोई डील या एग्रीमेंट भी फाइनल हो सकता है।

वित्त 

इस महीने आपको आय के कुछ नए सोर्स मिल सकते हैं। अगर आप कंसल्टिंग, फ्रीलांसिंग या कोई नया प्रोडक्ट लॉन्च करने का सोच रहे हैं, तो यह समय उसके लिए अनुकूल है। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि दिखावे या अहंकार में आकर फिजूल की लग्ज़री चीज़ों पर पैसे न खर्च करें। अपना बजट बनाएं और किसी सुरक्षित निवेश लक्ष्य पर अपना फोकस रखें। अगर कोई कॉन्ट्रैक्ट साइन करने जा रहे हैं तो सभी चीजें ध्यान से पढ़ें, इसका लाभ आपको आगे आने वाले महीनों में मिल सकता है। रिस्की इन्वेस्टमेंट से इस समय दूर रहें, जरूरत पड़े तो किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही, अपनी इमरजेंसी सेविंग्स को बिल्कुल न छेड़ें।

रिश्ते 

आपकी आत्मविश्वासी और साफ सोच लोगों को आकर्षित करती है, लेकिन कभी-कभी सामने वाले को ऐसा लग सकता है कि आप सिर्फ खुद पर ध्यान दे रहे हैं। इसीलिए, अपने करीबी लोगों से समय-समय पर बात करके उन्हें अपनी अहमियत का एहसास जरूर कराएं। एक छोटा सा मैसेज, एक कप चाय का ऑफर या एक सच्ची तारीफ रिश्तों में मिठास घोल सकती है। सिंगल हैं वे इस महीने किसी मजबूत सोच वाले पार्टनर की ओर आकर्षित हो सकते हैं। वहीँ जो लोग किसी रिलेशनशिप में उनके लिए अच्छा होगा की वह किसी साझा लक्ष्य पर काम करें। मूलांक 1 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

शुभ अंक: 1, 10, 19, 28

अशुभ अंक: 4, 8 

शुभ रंग: गोल्ड, क्रिमसन

अशुभ रंग: ग्रे, फीका नीला

शुभ दिशा: पूर्व, उत्तर-पूर्व

अशुभ दिशा: दक्षिण, पश्चिम

शुभ दिन: रविवार, मंगलवार

मूलांक 2: अंक ज्योतिष राशिफल जनवरी 2026 की भविष्यवाणियां

(जो लोग 2, 11, 20 या 29 तारीख को जन्म लेते हैं, उनका मूलांक 2 होता है।)

इस महीने आपकी ऊर्जा शांत, समझदार और लोगों को जोड़ने वाली रहेगी। आप छोटी-छोटी बातों को भी आसानी से समझ पाएंगे, इसलिए अपने जर्नल में रोज़ थोड़ा लिखना और शांति से सोच-विचार करना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। लोगों या परिस्थितियों से जुड़े संकेत आपको अंदर से महसूस होंगे, उन पर ध्यान देना जरूरी है। दूसरों के लिए दयालु होना आपकी खासियत है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखें कि आप किसी और की नेगेटिव एनर्जी या ड्रामा अपने ऊपर न ले लें। अपनी सीमाएं तय करना आपको भावनात्मक रूप से मजबूत बनाए रखेगा। 

करियर 

इस महीने आपके लिए पार्टनरशिप और टीमवर्क सबसे ज्यादा फायदा दिला सकता है। अकेले सब कुछ करने के बजाय किसी सहयोगी या मेंटर के साथ मिलकर काम करने से आपको बेहतर मौके मिलेंगे। क्लाइंट से डील करने, मीडिएटर बनने या लोगों के बीच तालमेल बैठाने वाले रोल में आप खूब सराहना पा सकते हैं। अगर आप कोई बातचीत करने वाले हों, तो उसे साफ और लिखित रूप में रखें। इससे आगे चलकर कोई गलतफहमी नहीं होगी। छोटे-छोटे डिप्लोमैटिक कदम आगे चलकर बड़े और स्थिर अवसर लेकर आ सकते हैं।

वित्त 

आर्थिक मामलों में साझा कमाई या जॉइंट वेंचर आपके लिए स्टेबलिटी लेकर आ सकता है। अगर कोई पारिवारिक या बिज़नेस खर्च है जो सबके आराम और जरूरत से जुड़ा है, तो उसे बहुत ध्यान से खर्च करना सही रहेगा। अगर आप किसी को उधार दे रहे हैं तो उससे पहले अच्छे से सोच लें और जब तक बात स्पष्ट न हों, पैसा न दें। अगर संभव हो, तो किसी के साथ मिलकर एक सेविंग्स गोल सेट करें। साथ ही, अपने सभी बिल और रसीदों को सही तरीके से संभालकर रखें, इससे भविष्य में परेशानी नहीं होगी।

रिश्ते 

यह महीना रिश्तों में गहराई लेकर आएगा। आपके रिश्तों में भावनात्मकव जुड़ाव बढ़ने की संभावना है। किसी की बात को ध्यान से सुनना और उसकी भावनाओं को समझने की कोशिश करना आपके रिश्तों को मजबूत बना सकता है। अगर किसी से मतभेद हो रहे हैं तो कोशिश करें कि नरमी से सवाल पूछें। जो लोग सिंगल हैं, उन्हें इस समय किसी संवेदनशील और समझदार व्यक्ति से मिलने का मौका मिल सकता है, खासकर किसी ग्रुप या सोशल वर्क के दौरान। साथ में खाना खाएं, या अपनी बातें साझा करें, इससे रिश्ते में मिठास आ सकती है। मूलांक 2 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

शुभ अंक: 2, 11, 20, 29

अशुभ अंक: 5, 8

शुभ रंग: पर्ल व्हाइट, हल्का नीला

अशुभ रंग:  गहरा लाल, काला 

शुभ दिशा: उत्तर, पश्चिम 

अशुभ दिशा: दक्षिण 

शुभ दिन: सोमवार, शुक्रवार 

मूलांक 3: अंक ज्योतिष राशिफल जनवरी 2026 की भविष्यवाणियां

(जो लोग 3, 12 या 21 तारीख को जन्म लेते हैं, उनका मूलांक 3 होता है।)

इस महीने ज्यादा गंभीर न होना और खुशमिजाज बने रहना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। रोज़ाना खुद को मोटिवेट करने वाली कुछ बातें दोहराना या कोई छोटा-सा क्रिएटिव रिचुअल अपनाना माहौल को आपके पक्ष में बनाए रखेगा। सुबह के समय गले और आवाज़ से जुड़ी हल्की-सी एक्सरसाइज़ या प्रैक्टिस करें। इससे आपका आत्मविश्वास और कम्युनिकेशन बेहतर होगा। अपने दिमाग में आने वाले नए आइडियाज़ को लिखते रहें और उनमें से किसी एक पर इस महीने फोकस करें। याद रखें, रचनात्मकता भी आराम चाहती है, इसलिए जब थकान लगे तो छोटा ब्रेक जरूर लें।

करियर 

इस महीने आपकी आवाज़ और आपकी बातों का असर ज्यादा दिखाई देगा। प्रेजेंटेशन देना हो, लिखना हो, सिखाना हो या सोशल मीडिया से जुड़ा काम, हर जगह आप प्रभावी रहेंगे। बेहतर होगा कि आप कई मुद्दों में उलझने के बजाय एक मुख्य मैसेज या आइडिया को चुनें और उसे पूरी ताकत के साथ सामने रखें। पब्लिक प्लेटफॉर्म या कोई नया कंटेंट लोगों का ध्यान खींच सकता है, जिससे आपको नए क्लाइंट या सहयोगी भी मिल सकते हैं। अपनी बात को छोटे लेकिन असरदार तरीके से सामने रखना सीखें। किसी क्रिएटिव मीटिंग या ग्रुप में शामिल होना भविष्य के अच्छे मौके लेकर आ सकता है।        

वित्त 

इस महीने आपका इनकम सोर्स किसी क्रिएटिव काम से जुड़ा हो सकता है, जैसे कोई डिजिटल प्रोडक्ट, वर्कशॉप या ऑनलाइन काम, कोई छोटा ऑफर शुरू करने से भी मुनाफा मिल सकता है। हालांकि, सिर्फ दिखावे के लिए खुद पर ज्यादा पैसा खर्च करने से बचें, जब तक उसका सीधा फायदा आपको न दिखे। अपनी स्किल बढ़ाने के लिए कोई छोटा कोर्स करना फायदेमंद रहेगा। इसके साथ ही, ऐसे सब्सक्रिप्शन पर ध्यान दें, जो उपयोग में नहीं हैं, क्योंकि वे धीरे धीरे जेब के लिए बोझ बन सकते हैं। 

रिश्ते 

इस महीने आपकी सामाजिक ज़िंदगी थोड़ी और रंगीन हो जाएगी। आपकी हंसी और पॉज़िटिव एनर्जी लोगों को आपकी ओर खींचेगी। जो लोग रिश्ते में हैं, वे अगर साथ मिलकर कोई छोटा क्रिएटिव काम करें, तो उनके बीच एक गहरा बॉन्ड बन जाएगा। आप अपने पार्टनर के साथ आउटिंग या फन एक्टिविटी करते हैं तो आपके रिश्तें में नई ताजगी आ सकती है। बस ध्यान रहे कि हल्की-फुल्की फ्लर्टिंग कहीं गलतफहमी न पैदा कर दे, इसलिए अपनी भावनाओं और इरादों को साफ तरीके से समझाएं। अगर चाहें, तो एक छोटी-सी गेट-टुगेदर रखकर पुराने कनेक्शन्स को भी फिर से जोड़ सकते हैं। मूलांक 3 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

शुभ अंक: 3, 12, 21, 30

अशुभ अंक: 6, 8

शुभ रंग: पीला, पीच, हल्का नीला 

अशुभ रंग: भूरा, ग्रे 

शुभ दिशा: उत्तर-पूर्व, पूर्व 

अशुभ दिशा: दक्षिण-पश्चिम 

शुभ दिन: बृहस्पतिवार, रविवार 

मूलांक 4: अंक ज्योतिष राशिफल जनवरी 2026 की भविष्यवाणियां

(जो लोग 4, 13 या 22 तारीख को जन्म लेते हैं, उनका मूलांक 4 होता है।)

यह महीना मूलांक 4 वालों के लिए अपनी नींव को मजबूत बनाने का है। एक सही रूटीन, समय पर सोना और सुबह को थोड़ा बेहतर बनाना आपको अंदर से स्थिर रखेगा। प्रकृति के पास समय बिताना और छोटी-छोटी ग्राउंडिंग एक्टिविटी आपकी एनर्जी को संतुलित करेगी। सप्ताह में एक बार बैठकर आने वाले दिनों की प्लानिंग करें और उसमें एक छोटा सा ब्रेक भी जरूर शामिल करें, ताकि मन पर बोझ न पड़े। कोई जरूरी मीटिंग हो तो पहले गहरी सांस लें या कोई ऐसा स्टोन अपने पास रखें जो आपके फोकस को बढ़ा सके। 

करियर

इस महीने आपकी ताकत लगातार प्रयास करना और भरोसेमंद स्वभाव रहेगा। आप उन कामों को पूरा करके प्रशंसा पा सकते हैं जिन्हें लोगों ने अधूरा छोड़ दिया था। छोटे छोटे टारगेट बनाएं और जो भी काम पूरा करें उसे खुद के लिए एक जीत की तरह सेलिब्रेट करें। अगर ऑफिस से जुड़ा कोई काम पूरा नहीं है तो उसे मैनेज करने का प्रयास करें, इससे आपकी पहचान बढ़ेगी। शॉर्टकट अपनाने से बचें और पूरा ध्यान देकर काम पूरा करें। हर काम के लिए समय तय कर लें, यह आपको ज्यादा अच्छा रिजल्ट देगा।  

वित्त 

इस महीने आपको वित्तीय स्तर पर स्थिरता पाने का प्रयास करना चाहिए। अगर कोई कर्ज है, तो उसे धीरे-धीरे कम करने की कोशिश करें या इमरजेंसी फंड को मजबूत करें। प्रॉपर्टी, मजबूत एसेट्स और लॉन्ग टर्म सेविंग्स के लिए प्लानिंग करना सही रहेगा। अपने इंश्योरेंस, कॉन्ट्रैक्ट्स और सब्सक्रिप्शन को एक बार ध्यान से चेक करें, शायद कहीं से बेवजह पैसे जा रहे हों। अभी की गई छोटी-छोटी बचत आने वाले समय में बड़ा फायदा दे सकती है। इसके साथ ही, थोड़ा पैसा पास में होना भी जरूरी है, क्योंकि कोई अच्छा अवसर सामने आ सकता है।  

रिश्ते 

आप अपने रिश्तों में विश्वसनीयता को ज्यादा महत्व देंगे। आप अपने प्यार और देखभाल को छोटे छोटे कामों के जरिए दिखाते हैं, जैसे समय पर बिल भरना, घर के कामों में हाथ बंटाना या प्लानिंग में साथ देना। अगर कभी काम का बोझ ज्यादा लगने लगे, तो उसे मन में दबाने के बजाय शांति से बात करके समाधान निकालें। रिश्ते में छोटी लेकिन तय की हुई चीजें जैसे सप्ताह में एक साथ बाहर जाना या रोज़ सुबह गुड मॉर्निंग मैसेज भेजना, काफी पॉजिटिव असर डाल सकती हैं। इस दौरान आपको एक अच्छा और प्रैक्टिकल पार्टनर मिलने के भी योग हैं। इस बात का ध्यान रखें कि काम के साथ-साथ क्वालिटी टाइम भी बराबर दें। मूलांक 4 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

शुभ अंक: 4, 13, 22, 31

अशुभ अंक: 5, 9

शुभ रंग: हरा, गहरा नीला

अशुभ रंग: नारंगी, सिल्वर 

शुभ दिशा: दक्षिण, दक्षिण-पूर्व 

अशुभ दिशा: उत्तर-पश्चिमी 

शुभ दिन: शनिवार, बुधवार 

मूलांक 5: अंक ज्योतिष राशिफल जनवरी 2026 की भविष्यवाणियां

(जो लोग 5, 14 या 23 तारीख को जन्म लेते हैं, उनका मूलांक 5 होता है।)

इस महीने आप जितना ज्यादा एक्टिव रहेंगे, उतना ज्यादा आपके लिए अच्छा रहेगा। अपने शरीर की मूवमेंट पर ध्यान दें। इस तरह आपका दिमाग साफ़ और एनर्जी फ्रेश रहेगी। रोज़ थोड़ी वॉक करना, बाहर की हवा लेना या हल्की-फुल्की ब्रीदिंग एक्सरसाइज़ करना मानसिक उलझन को कम करेगा। नई चीज़ें जानने की आपकी इच्छा बहुत तेज रहेगी, लेकिन उसे बैलेंस करने के लिए रोज़ कोई एक छोटा-सा ग्राउंडिंग अभ्यास जरूर करें। नेटवर्किंग करते समय भी संख्या की बजाय क्वालिटी पर ध्यान दें, भले ही एक रिश्ता बनाएं लेकिन सच्चा बनाएं। 

करियर 

इस महीने कुछ बदलाव, ट्रैवल और कम्युनिकेशन से जुड़े मौके आपके लिए नए रास्ते खोल सकते हैं। छोटे समय वाले असाइनमेंट या प्रोजेक्ट्स को स्वीकार करना आपके स्किल और नेटवर्क दोनों को बढ़ाएगा। आपका फ्लैक्सिबल होना और आसानी से हर परिस्थिति में ढल जाना आपकी सबसे बड़ी स्ट्रेंथ है, इसलिए ऐसे काम चुनें जो रिमोट या शॉर्ट टर्म में भी पूरे किए जा सकें। हर अवसर पाने का प्रयास न करें इसके बजाय सिर्फ वही दो ऑप्शन चुनें जो आपके लंबे समय के लक्ष्यों से मेल खाते हों। कोई छोटा सर्टिफिकेट कोर्स या फास्ट लर्निंग प्रोग्राम आपकी विश्वसनीयता बढ़ा सकता है। सुबह का कुछ मिनट का क्लैरिटी रिचुअल आपको सही फैसला लेने में मदद करेगा।   

वित्त 

किसी ट्रेड या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से आपको नया इनकम सोर्स मिल सकता है। आय का कोई निश्चित पैमाना नहीं होगा, इसलिए अपने खर्च और आमदनी का साफ रिकॉर्ड रखना बहुत जरूरी है। नई चीज़ के चक्कर में महंगी शॉपिंग करने से बचें, पहले छोटे लेवल पर ट्राय करें और रिज़ल्ट मिलने के बाद ही आगे बढ़ें। अगर कोई हॉबी है, तो उसे एक माइक्रो ऑफर या छोटे कोर्स की तरह मोनेटाइज़ किया जा सकता है। इसके साथ ही, थोड़ी सेविंग्स भी बनाए रखें ताकि ट्रैवल या अन्य किसी जरूरत पड़ने पर काम सके।     

रिश्ते 

आपको आजादी और नई चीजों का अनुभव करना पसंद है। यह बात अपने पार्टनर को पहले से बता देना जरूरी है, ताकि गलतफहमी न बने। रिलेशनशिप में ताजगी बनाए रखने के लिए छोटे ट्रिप्स, वीकेंड एडवेंचर या वर्कशॉप में साथ जाना फायदेमंद रहेगा। जो लोग सिंगल हैं, उनकी मुलाकात किसी एनर्जेटिक और जिज्ञासु इंसान से हो सकती है, खासकर ट्रैवल या सीखने वाले माहौल में। इसके साथ ही, समय और कमिटमेंट को लेकर साफ नियम तय करना जरूरी रहेगा। थोड़ी वैरायटी और एक छोटा-सा एडवेंचर प्लान करें, इससे रिश्ते की चमक बनी रहेगी। मूलांक 5 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

शुभ अंक: 5, 14, 23, 32

अशुभ अंक: 2, 7

शुभ रंग: टरक्वाइज़, हल्का हरा, ग्रे 

अशुभ रंग: लाल, गहरा भूरा

शुभ दिशा: पश्चिम, उत्तर पश्चिम 

अशुभ दिशा: दक्षिण-पूर्व 

शुभ दिन: बुधवार, शुक्रवार  

मूलांक 6: अंक ज्योतिष राशिफल जनवरी 2026 की भविष्यवाणियां

(जो लोग 6, 15 या 24 तारीख को जन्म लेते हैं, उनका मूलांक 6 होता है।)

मूलांक 6 वालों को इस समय अपने घर के किसी कोने को साफ करके, उसे थोड़ा-सा सजाने-संवारने पर ध्यान देना चाहिए, इससे माहौल की पॉजिटिव एनर्जी तुरंत बदल सकती है। दान-पुण्य करने और दूसरों की मदद करने से न सिर्फ मन को शांति मिलेगी, बल्कि कर्मों का अच्छा फल भी वापस आएगा। इसके अलावा, सेहत की बात करें तो शरीर को हल्के-फुल्के मूवमेंट और भरपूर आराम की ज़रूरत हो सकती है। इसलिए रोज़ कुछ समय ध्यान (मेडिटेशन) करें, इससे भावनात्मक संतुलन बना रहेगा और मन भी स्थिर महसूस करेगा।

करियर 

मूलांक 6 वालों के यह समय उन कामों के लिए अनुकूल है जो देखभाल, सुंदरता, शिक्षा या सेवा से जुड़े हों। आपका केयरिंग नेचर और भरोसेमंद रवैया आपके काम को पहचान दिला सकता है। लोग आपसे जुड़ना और बार-बार आपसे सेवा लेना पसंद करेंगे। अगर आप चाहें तो परिवार या घर से जुड़ा कोई छोटा-सा काम या सर्विस शुरू कर सकते हैं। इस समय आप टीम में एक अच्छे लीडर और मेंटर की भूमिका निभा सकते हैं। किसी जूनियर की गाइडेंस करने से आपको सम्मान और प्रभाव दोनों मिल सकता है। बस जरूरत से ज्यादा अपनी एनर्जी न लगाएं, एक सीमा तय करें। 

वित्त 

इस महीने खर्चे घर की चीजों, सजावट या परिवार की ज़रूरतों की ओर ज़्यादा हो सकते हैं। अगर आप कोई भी चीज़ घर के कंफर्ट, और भविष्य की वैल्यू को ध्यान में रखकर खरीदते हैं, तो वह सही इनवेस्टमेंट साबित हो सकती है। इसके अलावा अगर फैमिली बिज़नेस में जुड़े हैं, तो थोड़ा सा स्ट्रक्चर और लिखित प्लान होने से नियमित आमदनी के योग बन सकते हैं। दूसरों को खुश करने के लिए बिना सोचे-समझे खर्च करने से बचें। बेहतर होगा कि गिफ्ट्स या एक्स्ट्रा खर्च के लिए अलग बजट बनाकर चलें। छोटे-छोटे बदलावों पर भी नज़र रखें ताकि खर्च कंट्रोल से बाहर न जाए।

रिश्ते 

यह महीना रिश्तों के लिहाज से बहुत अच्छा रहने वाला है। एक-दूसरे के साथ समय बिताना, साथ में खाना बनाना, म्यूज़िक सुनना या कोई छोटा-सा रिचुअल फॉलो करना आपकी बॉन्डिंग को और गहरा करेगा। अगर मन में कोई बात या सपना है, तो उसे शेयर करने से रिश्ता और मजबूत हो सकता है। रिश्ते में कोई तनाव है तो ज्यादा प्रतिक्रिया देने के बजाय प्यार और देखभाल से समझाएं। जो लोग सिंगल हैं, उनकी लाइफ में कोई केयरिंग और समझदार पार्टनर आ सकता है, खासकर अगर वह आपके जाने-पहचाने या कम्युनिटी सर्कल से हो। मूलांक 6 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

शुभ अंक: 6, 15, 24, 33

अशुभ अंक: 1, 8

शुभ रंग: गुलाबी, हल्का हरा, आइवरी

अशुभ रंग: ग्रे, काला 

शुभ दिशा: दक्षिण-पश्चिम, उत्तर-पूर्व

अशुभ दिशा: पूर्व

शुभ दिन: शुक्रवार, सोमवार 

मूलांक 7: अंक ज्योतिष राशिफल जनवरी 2026 की भविष्यवाणियां

(जो लोग 7, 16 या 25 तारीख को जन्म लेते हैं, उनका मूलांक 7 होता है।)

इस महीने आपका आंतरिक विकास बहुत तेजी से होगा। इस दौरान अच्छी नींद, सपने और अकेले में समय बिताने का मूल्य बढ़ जाएगा। खुद को नकारात्मक एनर्जी से दूर रखें। इसके लिए आप धूप, लोबान, या क्लीनिंग रिचुअल फायदेमंद रहेंगे। अगर संभव हो तो एक सप्ताह अपने लिए निकालें। इससे आपको गहरी समझ और क्लैरिटी मिलेगी। रोज़ थोड़ी देर वॉक के साथ मेडिटेशन करने से एनर्जी भी बैलेंस रहेगी और मन भी शांत रहेगा।

करियर 

यह महीना बाहर से ज्यादा अपने भीतर झांकने और गहराई से जानने का है। रिसर्च, स्ट्रेटेजी बनाना, लिखना या किसी आध्यात्मिक अभ्यास से जुड़ना आपके लिए बड़े लाभ ला सकता है। ज्यादा से ज्यादा फोकस रख कर काम करें। इससे अच्छा परिणाम मिलने की संभावना बढ़ जाएगी। बहुत ज़्यादा एक्टिव दिखने या जबरदस्ती खुद को हाईलाइट करने की ज़रूरत नहीं है। इसके बजाय किसी एक अच्छे और गहराई से तैयार किए गए काम जैसे किसी रिसर्च पेपर, कोर्स या प्लान पर ध्यान दें, वही आपकी पहचान बनेगा। इस समय कंसल्टिंग या बैकएंड से जुड़े काम आपको ज्यादा सूट करेंगे। रोज़ कुछ समय बिना किसी परेशानी के सोचने और प्लान करने के लिए रखें।

वित्त 

इस समय फाइनेंस के मामले में सावधानी सबसे सही रास्ता है। किसी को उधार देने या रिस्की इन्वेस्टमेंट में पड़ने से बचें। जल्दी मुनाफे वाली चीजों की बजाय शिक्षा, गाइडेंस या लॉन्ग टर्म सेविंग प्लान में पैसा लगाना ज्यादा सूझ-बूझ वाला फैसला रहेगा। कोई भी बड़ा खर्च कर रहे हैं तो अपना मन और इरादा अच्छा रखें। एक इमरजेंसी फंड बनाए रखें और किसी भी एग्रीमेंट या डॉक्यूमेंट को ध्यान से, शांति के साथ दोबारा चेक करें। इस महीने धैर्य ही आपकी सबसे बड़ी ताकत है, समय लेकर लिए गए फैसले ही आगे चलकर स्थिर फायदा देंगे। 

रिश्ते 

इस समय आप अकेले रहने और कुछ समय बिताने की इच्छा रख सकते हैं। यह एक सामान्य बात है। लेकिन इस बात को अपने पार्टनर या करीबी लोगों से प्यार से शेयर करें, ताकि उन्हें यह न लगे कि आप उनसे दूर हो रहे हैं। ज्यादा लोगों से ज्यादा बातें साझा करने से अच्छा है कि आप किसी एक से ही गहरी और सच्ची बातें करें। कुछ पुराने रिश्ते सामने आ सकते हैं, उनको बिना किसी उम्मीद के सहज भाव से लें। अगर आप रिलेशनशिप में हैं, तो साथ में डायरी लिखना, शांति में वक्त बिताना या छोटा सा रिट्रीट जैसी एक्टिविटी आपके रिश्ते को और मजबूत बना सकती है। अपनी बाउंड्री बनाए रखना जरूरी है, लेकिन साथ ही दिल का दरवाज़ा भी खुला रखें।  मूलांक 7 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

शुभ अंक: 7, 16, 25, 34

अशुभ अंक: 5, 9 

शुभ रंग: इंडिगो, वायलेट, सिल्वर

अशुभ रंग: नारंगी, पीला   

शुभ दिशा: उत्तर-पूर्व, पश्चिम

अशुभ दिशा: दक्षिण

शुभ दिन: सोमवार, शनिवार 

मूलांक 8: अंक ज्योतिष राशिफल जनवरी 2026 की भविष्यवाणियां

(जो लोग 8, 17 या 26 तारीख को जन्म लेते हैं, उनका मूलांक 8 होता है।)

यह महीना आपकी मेहनत और महत्वाकांक्षा को सही दिशा में लगाने का है, लेकिन इसके साथ नैतिकता का संतुलन जरूरी रहेगा। रोज़ थोड़ी देर ग्राउंडिंग, गहरी सांसें और खुद से जुड़ने का समय आपको जल्दबाज़ी से बचाएगा। हेल्थ से जुड़ी कुछ पक्की सीमाएं तय करें जैसे नींद, एक्सरसाइज, खाना वगैरह। चाहें तो कोई स्टोन, या छोटी-सी मेडिटेशन प्रैक्टिस भी आपकी एनर्जी को बैलेंस करने में मदद करेगी। जमीन से जुड़े रहें और यह याद रखें कि पैसा और पावर, आखिरकार किसी बड़े उद्देश्य की सेवा के लिए हैं।

करियर 

इस महीने ताकत, पोज़िशन और रिज़ल्ट्स साफ़ नजर आने लगेंगे। प्रमोशन, बड़ी जिम्मेदारियां या कोई बड़ा डील आपके सामने आ सकती है। आपके द्वारा लिए गए फैसलों का असर लंबे समय तक रहेगा, इसलिए ईमानदारी और साफ नीयत के साथ आगे बढ़ना बहुत जरूरी है। अपने प्रभाव का सही तरीके से इस्तेमाल करें और बड़े विज़न के साथ प्लानिंग करें। छोटी-छोटी चीज़ों में उलझने की बजाय ऑपरेशन से जुड़ी बातें दूसरों को सौंपें और खुद स्ट्रेटेजी और फ्यूचर प्लान पर फोकस रखें। अगर कोई बड़ा फैसला लेना हो, तो लीगल और टैक्स से जुड़ी सलाह लेना समझदारी भरा कदम रहेगा। 

वित्त 

इस समय आपकी इनकम को मजबूत करने के मौके बन सकते हैं खासकर इनवेस्टमेंट, प्रॉपर्टी या बिज़नेस को बढ़ाने से। लेकिन शॉर्टकट या गलत तरीके से पैसा कमाने से बचें। इस महीने किया गया हर काम भविष्य में लौटकर आएगा, इसलिए ईमानदारी से चलना सबसे फायदेमंद रहेगा। अपने पैसे को अलग-अलग जगहों पर सोच-समझकर लगाना बेहतर रहेगा। हार्ड एसेट्स यानी ज़मीन, प्रॉपर्टी या मजबूत चीज़ों में निवेश सही दिशा होगी। कमाए गए मुनाफे का थोड़ा सा हिस्सा दान या किसी नेक काम में लगाना आपके लिए संतुलन लाएगा। जो भी प्रॉफिट मिले, उसे कम से कम दो साल के लक्ष्य को ध्यान में रखकर दोबारा निवेश करें।

रिश्ते 

आपको अपने रिश्तों में कुछ उलझनों का सामना करना पड़ कर सकता है। यह पॉवर या कंट्रोल से जुड़े मुद्दे हो सकते हैं, इसलिए यह काफी ज़रूरी है कि दोनों तरफ बराबरी और सहमति का भाव बना रहे। जहां गहरापन और आकर्षण पहले से है, वहां यह समय रिश्ते को सीरियस कमिटमेंट में बदल सकता है। अगर किसी बात को लेकर टेंशन चल रही है, तो शांत तरीके से, समझदारी के साथ बातचीत करना बेहतर रहेगा। ज़रूरत हो तो किसी निष्पक्ष या अनुभवी व्यक्ति की मदद भी ली जा सकती है। अपने रिश्तों में प्यार दिखाने के लिए छोटे-छोटे काम और जिम्मेदारी लेना भरोसा बढ़ाएगा। मूलांक 8 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

शुभ अंक: 8, 17, 26, 35

अशुभ अंक: 3, 9

शुभ रंग: गहरा नीला, काला, मैरून 

अशुभ रंग: पीला, सिल्वर 

शुभ दिशा: दक्षिण, दक्षिण-पश्चिम

अशुभ दिशा: उत्तर-पूर्व

शुभ दिन: शनिवार, मंगलवार  

मूलांक 9: अंक ज्योतिष राशिफल जनवरी 2026 की भविष्यवाणियां

(जो लोग 9, 18 या 27 तारीख को जन्म लेते हैं, उनका मूलांक 9 होता है।) 

यह महीना अंत और नई शुरुआत की तैयारी का है। अपना घर और मन दोनों की सफाई करें और पुराने बोझ को हल्का करें। जाप, अग्नि से जुड़े छोटे-छोटे कार्य या समाज-सेवा जैसे काम आपके अंदर की भारी ऊर्जा को हल्का करेंगे। प्रकृति के बीच समय बिताना और किसी के लिए छोटा-सा अच्छा काम करना आपकी आत्मा को सुकून देगा। आने वाले अगले 9 महीनों के बारे में सोचें और अपने दिल से एक सच्चा इरादा ( तय करें, जो आपको आगे की दिशा दिखाएगा।

करियर 

यह महीना आपके लिए किसी काम को पूरा करने और एक अच्छे अंत तक पहुँचाने का है। जो प्रोजेक्ट लंबे समय से चल रहे थे, उन्हें सही तरीके से खत्म करें और बाकी लोगों के लिए साफ–सुथरे हैंडओवर नोट्स छोड़कर जाएं। इससे आपकी एक पॉजिटिव छवि बनेगी और आपका काम दूसरों के लिए एक मिसाल बन सकता है। दूसरों को मार्गदर्शन दें। अपना अनुभव दूसरों के साझा करें। इससे बाकी लोग भी आगे बढ़ सकेंगे। आपको पुराने कामों के लिए सराहना भी मिल सकती है, और आप इसका इस्तेमाल किसी अच्छे मकसद को आगे बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। आगे के प्रोजेक्ट ऐसे चुनें जो सिर्फ आपकी नहीं, बल्कि समाज और दूसरों के लिए भी मायने रखते हों। किसी सामाजिक या चैरिटी से जुड़े ग्रुप के साथ मिलकर काम करना भी फायदेमंद रहेगा।

वित्त 

इस समय पहले किए गए कामों का पैसा या कोई बकाया रकम भी मिल सकती है। बेहतर रहेगा कि उस पैसे का एक हिस्सा ज़रूरतमंदों के लिए और एक हिस्सा अपने भविष्य की सुरक्षा के लिए रखें। इस महीने अचानक रिस्क भरे निवेश या सट्टेबाज़ी से दूरी बनाकर रखें। अगर पैसा किसी के साथ साझा है, तो उसकी ज़िम्मेदारियां और बजट बिल्कुल साफ रखें। दान-पुण्य करने से आपको आंतरिक संतोष के साथ-साथ अच्छा कर्म फल भी मिलेगा। बस ऐसा कारण चुनें जो आपके दिल से जुड़ा हो। हर महीने दान के लिए एक साफ लक्ष्य तय करना आपके लिए अच्छा रहेगा।

रिश्ते 

इस महीने जो बातें या लोग अब आपके जीवन का हिस्सा नहीं बन पा रहे, उन्हें सम्मान के साथ छोड़ देना ही अच्छा है। कुछ रिश्ते खत्म भी हो सकते हैं, लेकिन ये अंत आगे किसी नए और बेहतर रास्ते की शुरुआत बनेंगे। वहीं कुछ रिश्ते और भी गहरे और प्रिय बन सकते हैं। ध्यान रखें कि आप किसी को “बचाने” के चक्कर में खुद को न भूल जाएं। सिंगल लोगों को इस समय बड़े दिल वाले, क्रिएटिव और संवेदनशील लोग आकर्षित कर सकते हैं। किसी को छोड़ने या पुराना दर्द खत्म करने के लिए पत्र लिखना, छोटा-सा रिचुअल या कोई शांत सा समारोह करना बहुत हीलिंग हो सकता है। मूलांक 9 से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें।

शुभ अंक: 9, 18, 27, 36

अशुभ अंक: 4,8 

शुभ रंग: लाल, क्रिमसन, सुनहरा 

अशुभ रंग: ग्रे, गहरा नीला  

शुभ दिशा: पूर्व, उत्तर

अशुभ दिशा: दक्षिण, पश्चिम

शुभ दिन: मंगलवार, रविवार

यह जनवरी 2026 के लिए अंकज्योतिष राशिफल की सामान्य भविष्यवाणियां हैं, अगर आप व्यक्तिगत रूप से भविष्यवाणियां जानना चाहते हैं, तो अभी एस्ट्रोयोगी के अनुभवी ज्योतिषी आचार्य वेद से सीधे कॉल करें और समाधान पाएं।

article tag
Numerology
article tag
Numerology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!