बिग बॉस रियलिटी शो का सीजन 16 (Bigg Boss 16) चल रहा है। ऐसे में बिग बॉस सीजन 16 का विनर कौन होगा, यह प्रश्न सभी दर्शकों के मन में है। यूं तो हर कोई अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को विनर बनते हुए देखना चाहता है लेकिन इस शो में विनर (bigg boss 16 winner) वही बनता है जिससे सबसे ज्यादा वोट और पब्लिक का सपोर्ट मिलता है। जो लोगों के दिल और दिमाग पर विशेष प्रभाव डालता है। इस सीजन में अब केवल 5 सदस्य बचे हैं। अगर आप भी इस सीजन में होने वाले विनर के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें और जानें कि ज्योतिष के अनुसार इस खेल का सबसे दमदार खिलाड़ी कौन होगा।
शिव ठाकरे (Shiv Thakre)
शिव बिगबॉस से पहले एमटीवी रोडीज़ और मराठी बिगबॉस का हिस्सा रह चुके हैं। शिव की राशि कन्या है और इस राशि के लोग अक्सर अपनी बुद्धिमानी के लिए जाने जाते हैं। बिग बॉस सीजन 16 में शिव ठाकरे की अच्छी स्ट्रेटजी इस बात का सबूत है। शिव सबसे लंबे समय तक घर में रहने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कई टास्क जीते हैं और बिगबॉस हॉउस में एक अच्छा ग्रुप भी बनाया है। वह अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति और मजबूत संकल्प से दर्शकों का दिल जीतने में भी कामयाब रहे है। शिव ठाकरे इससे पहले भी मराठी बिगबॉस के विजेता रहे हैं। ऐसे में उन्हें इस गेम की काफी अच्छी समझ है और उनके बिग बॉस 16 के विनर बनने के पूरे चांस हैं।
शालीन भनौत (Shalin Bhanot)
शालीन भनौत टेलीविज़न की दुनिया का जानामाना चेहरा हैं। इनकी राशि वृश्चिक है और आमतौर पर इनका स्वभाव बहुत ही अच्छा होता है। हालांकि यह अक्सर अपने ही करीबियों को निराश महसूस करवा देते हैं, इसलिए शालीन भनौत की बिगबॉस जर्नी बड़ी ही दिलचस्प और उतार चढ़ाव भरी रही है। हालांकि यह जो भी काम करते हैं उसमें अपने सौ प्रतिशत एफर्ट देते हैं। लव एंगल, फाइट, और दोस्ती उनकी इस जर्नी का हिस्सा रहे हैं। शालीन भनौत ने हर तरह से शो में अपनी भागीदारी निभाई है। उनका टॉप 5 में होना इस बात का सबूत है कि इस सीज़न में उन्होंने लोगो का दिल भी जीता है।
एमसी स्टेन (MC Stan)
अगर आप रैपिंग और हिप हॉप के शौक़ीन हैं तो आपने एमसी स्टेन का नाम जरूर सुना होगा। एम सी एक हिप हॉप सिंगर आर्टिस्ट हैं जो इंडिया में ही नहीं बल्कि इंडिया से बाहर भी अपने रैपिंग टैलेंट के लिए जाने जाते हैं। बिगबॉस में उनकी जर्नी शुरूआती समय में काफी सामान्य थी। वे ज्यादा किसी से खुलकर अपनी पर्सनैलिटी नहीं दिखा पा रहे थे। हालांकि आखिरी दो महीनों में उन्होंने शो में अपनी भागीदारी को बढ़ाया है और एक अच्छा गेम प्ले किया है। फैंस के बीच पहले से पॉप्युलर होना उनके लिए बिगबॉस का खिताब जीतने की रेस में फायदेमंद हो सकता है।
यह भी पढ़ें : जानें कैसी रहेगी कियरा और सिद्धार्थ की मैरिड लाइफ ?
अर्चना गौतम (Archana Gautam)
अर्चना बिगबॉस सीजन 16 की सबसे कंट्रोवर्शियल खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने इस सीज़न को मनोरंजक बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अर्चना गौतम की राशि कन्या है जिस कारण वह अपनी वाणी या आवाज़ को हमेशा घरवालों के सामने बुलंद तरह से रखती हैं। कन्या राशि के लोगों का स्वभाव भी अक्सर बिगड़ता-बनता रहता है। इस राशि के जातकों की बुद्धि तेज और चतुर होती है, यही कारण है कि आज उन्होंने इस सीज़न के टॉप फाइव में अपनी जगह बना पाई है। इस शो में आने से पहले अर्चना मॉडलिंग करती थीं और इसके अलावा उन्होंने मेरठ से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव भी लड़ा है। अब देखने वाली बात होगी कि इस टीआरपी क्वीन को जनता का कितना सपोर्ट मिलेगा।
प्रियंका चहर चौधरी (Priyanka Chahar Chaudhary)
शो की शुरुआत से ही प्रियंका ने दर्शकों का दिल जीतने का काम किया है। अपने बेबाक अंदाज और हमेशा सच के साथ खड़े रहने की आदत ने उन्हें यहां तक पहुंचाया है। प्रियंका इससे पहले टेलीविजन शो उडारियां में मेन लीड में थीं। इसलिए उनकी फैन फॉलोइंग पहले से घर-घर में है। हालांकि बिग बॉस में उनकी पॉप्युलैरिटी का कारण उनकी रील नहीं रियल पर्सनैलिटी है जो दर्शकों को जोड़ने का काम करती है। सोशल मिडिया पर अक्सर उनके नाम से ट्रेंड चलते हैं जिससे यह पता लगाया जा सकता है कि उन्हें दर्शकों का कितना प्यार मिल रहा है। आपको बता दें कि प्रियंका चौधरी की राशि वृश्चिक है और फरवरी का यह महीना वृश्चिक राशि वालों के लिए खासतौर पर बहुत अच्छा रहने वाला है।
अगर आप भी अपने अपने जीवन से जुड़ी सटीक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या किसी प्रकार की ज्योतिषीय सलाह चाहते हैं तो एस्ट्रोयोगी के Astrologers आपका उचित मार्गदर्शन कर सकते हैं।