बजट 2021 - कैसा रहेगा आपके लिये 2021 का आम बजट

Mon, Feb 01, 2021
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Mon, Feb 01, 2021
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
बजट 2021 - कैसा रहेगा आपके लिये 2021 का आम बजट

2021 का आम बजट 1 फरवरी को संसद में पेश किया जाएगा। यह बजट कई मायनों में खास रहने वाला है। दरअसल 2020-21 में आर्थिक मंदी से बारह आने की बातें हो रही थी, पंरतु कौरोना काल ने से काफी नुकसान पहुंचाया, केवल भारत ही नहीं पूरे विश्व की अर्थ व्यवस्था व विकार दर धीमी हुई। वहीं इस बार के बजट को उम्मीदों का बजट कहा जा रहा है। हालांकि ज्योतिषशास्त्र के अनुसार ग्रहों की दशा व दिसा के अनुसार यह पूर्वानुमान लगाया जा सकता है कि इस बार बजट मिलाजुला ही रहने वाला होगा। आइए जानते हैं साल 2021-22 के बजट पर ग्रहों की चाल के क्या संकेत हैं?

आम बजट के साथ-साथ ग्रहों की नज़र आपके बजट पर कैसी पड़ रही है? एस्ट्रोयोगी पर देश के जाने माने ज्योतिषियों से जानें कैसे मिलेगी बजट की चिंता से मुक्ति? आचार्य दिनेश से बात करने के लिये यहां क्लिक करें।

 

ज्योतिष के आधार पर बजट 2021

 

1 फरवरी 2021 की कुंडली के अनुसार, ज्योतिषीय आकलन के आधार पर इस बार इस आम बजट में रक्षा, स्वास्थ्य, प्रौद्योगिकी, सूचना और शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा सकता है। वित्त मंत्री मिर्मला सीतारमण इस बार कृषि क्षेत्र को भी लुभाने की कोशिश कर सकती हैं।  परंतु इस बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी ध्यान दिया जाएगा। 

 

टैक्स में छूट मिलने की हैं संभावनाएं


वर्ष 2021 के आम बजट में टैक्स को लेकर कुछ अच्छी बातें सामने आ सकती हैं। संभावना है कि टैक्स में छूट मिल जाएं। इसके साथ ही व्यापारी व सामान्य नौकरीपेशा लोग अपने लिए कुछ राहत महसूस कर सकते हैं। बजट में जीएसटी व आयकर पर कुछ राहत मिलने के आसार हैं। वहीं बात करें आम बजट में ग्रामीण विकास की तो इसके लिए भी कुछ योजनाएं होंगी। बजट मेंं स्वस्थ्य व सुचना पर काफी ध्यान दिया जा सकता है। परंतु इस बार के बजट के निजीकरण केंद्र में हो सकता है। इसके साथ ही व्यापार वाणिज्य, स्वास्थ्य सेवाओं, बैंकों, शेयर मार्केट, देश की मुद्रा, राजस्व व्यवस्था, टेलीकॉम और यातायात के क्षेत्र में मेट्रो और बुलेट से जुड़े प्रोजेक्ट से जनता को सुनहरे अवसर प्रदान करने की संभावना है। 

 

ज्योतिष के अनुसार महिला वर्ग के लिए अनेक सुनहरे अवसर लाने वाला साबित हो सकता है। इस वर्ष बजट में महिलाओं और बच्चों के विकास के हित में नई पॉलिसी सरकार द्वारा लाने की संभावनाएं हैं। वहीं सीमा पर सुरक्षा के लिए भी बजट से अच्छा पैसा आएगा। । एरोनोटिक्स, वायुयान, IT इंडस्ट्री, अस्त्र-शस्त्र निर्माण के लिए फैक्ट्री लगाने और विदेशी कंपनियों को निवेश के लिए सुनहरे अवसर प्रदान कर सकता है।

 

नए वित्तवर्ष में भारत का बजट सराहनीय, उत्तम, मध्यम वर्गीय, निम्न वर्गीय और उच्च वर्गीय जनता के हित में हो सकता है। ज्योतिष के मुताबिक, बजट 2021 की प्रशंसा की जा सकती है और यह बजट उत्तम रहने के आसार हैं। शिक्षा के क्षेत्र में विकास, विदेशों में भारतीय छात्रों को कम ब्याज पर लोन सुविधा, न्यायालय से जुड़ी नौकरियों के अवसर दिए जाने के आसार हैं। इसे अलावा प्रदूषण और जनसंख्या विस्फोट से बचने के लिए जन भागीदारी के साथ-साथ सामान्य जनता को घर, बिजली, पानी, गैस और सुलभ शौचालय की सुविधा दी जाएंगी। 

 

article tag
Finance
Hindu Astrology
Vedic astrology
Career
article tag
Finance
Hindu Astrology
Vedic astrology
Career
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!