दीपा करमाकर क्या कहते हैं इस जिमनास्ट के सितारे

Tue, Aug 09, 2016
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Tue, Aug 09, 2016
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
दीपा करमाकर क्या कहते हैं इस जिमनास्ट के सितारे

पूर्वोत्तर भारत के छोटे से राज्य त्रिपुरा से बहुत ही गरीब परिवार से निकल कर आज एक इतिहास को रचकर दूसरा इतिहास रचने की दहलीज पर रियो ओलिंपिक में एक खिलाड़ी खड़ी है। नाम है दीपा कर्माकर। विपरीत परिस्थितियों से निकलकर बुलंदी के आसमान पर पहुंच कर दीपा दूसरों के लिये प्रेरणा बन चुकी हैं। ज्योतिषशास्त्र कहता है कि जातक की कुंडली में ग्रहों की दशा ही जमीन से फलक तक और फर्श से अर्श तक पंहुचाती हैं। एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों ने दीपा करमाकर की कुंडली का अध्ययन किया है। आइये जानते हैं क्या कहते हैं जिमानास्टिक की दुनिया में चमकते इस सितारे के सितारे। यदि आप अपने सितारों के बारे में जानने के इच्छुक हैं तो डाउनलोड करें भारत की पहली एस्ट्रोलॉजर ऐप और परामर्श करें अपने पसंदीदा ज्योतिषाचार्यों से। अभी बात करने के लिये लिंक पर क्लिक करें।



नाम : दीपा करमाकर

जन्म तिथि9 अगस्त 1993

जन्म समय: 12:00

जन्म स्थानअगरतला, त्रिपुरा


उपरोक्त विवरण के अनुसार दीपा करमाकर की कुंडली तुला लग्न की बनती है। इसके अनुसार इनकी चंद्रराशि मेष है। वर्तमान में इनकी कुंडली में महादशा और अंतर्दशा सूर्य की है एवं प्रत्यंतर में राहू विराजमान हैं।

दीपा करमाकर की कुंडली में इस समय कर्म के क्षेत्र में बहुत ही शुभ बुधादित्योग बन रहा हैं। चंद्रमा भी पहले से मंगल की राशि में बैठा है। पूर्ण सुख देने वाला एवं शत्रु को प्राजित करने वाला हर्ष योग भी इनकी कुंडली में है जो कि इन्हें दृढ़ निश्चयी भी बना रहा है। सूर्य की दशा वर्तमान में इन पर चल रही है जो कि जल्द ही सिंह राशि में गोचर करने वाला है। वहीं त्रिकोण में शनि का अपनी राशि का होना भी मान सम्मान की वृद्धि करने वाला है लेकिन कभी कभार यदि शनि की दृष्टि राशि पर पड़ती है तो उससे निराशा भी घेरने लगती है। वर्ष कुंडली के अनुसार भी फिलहाल मुंथा चल रही है और मंगल भी पराक्रम का है जो कि लाभकारी है।


क्या हो सकती है परेशानी की वजह

हालांकि दीपा की कुंडली में फिलहाल सबकुछ अच्छा है लेकिन शनि की ढैया और वर्ष कुंडली में ग्रहों का केंद्र से बाहर होना थोड़ी चिंता का विषय बन सकता है लेकिन दीपा यदि एकाग्रता और निर्भिकता के साथ यानि पूरे आत्मविश्वास के साथ अपना करतब दिखाएं तो कामयाबी मिल सकती है।


1964 के बाद भारत की ओर से पहली बार कोई जिमनास्ट फाइनल तक पंहुच पाया है, उस पर बतौर महिला जिमनास्ट तो यह उन्हीं की उपलब्धि है जिससे एक इतिहास दीपा रच ही चुकी हैं यदि वे पदक हासिल करने में कामयाब होती हैं तो यह एक और इतिहास बनाने में कामयाब होंगी। 9 अगस्त के दिन जन्मी इस होनहार भारतीय जिमनास्ट को उनके जन्मदिन की एस्ट्रोयोगी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं इसी उम्मीद के साथ की ओलिंपिक पदक हासिल कर वे खुद का सपना और देश की उम्मीद पूरी करें, यही उनके  लिये जन्मदिनक का श्रेष्ठ उपहार भी होगा।


यह भी पढ़ें

राहू है बलवान छा सकते हैं नरसिंह पहलवान

रियो ओलिंपिक 2016 - क्या भारतीय खिलाड़ियों को मिलेगा सितारों का साथ

युवाओं के लिए कुछ खास है 2016

2016 - क्या खेलों में चमकेगा भारत

2016 - क्या कहते हैं भारत के सितारे

2016 - क्या कहते हैं आपके सितारे

article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!