दीवाली की सफाई में घर से तुरंत निकालें ये 7 चीजें।

Fri, Sep 13, 2024
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Fri, Sep 13, 2024
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
दीवाली की सफाई में घर से तुरंत निकालें ये 7 चीजें।

Diwali Vastu Tips: हर साल कार्तिक मास की अमावस्या को दीवाली का पर्व मनाया जाता है। यह हिन्दुओं के सबसे बड़े और मुख्य त्योहारों में से एक है। साल 2024 में दीवाली का त्योहार 1 नवंबर को मनाया जाएगा। दीवाली रौशनी और खुशियों का पर्व है। इस पर्व की तैयारियां लोग लगभग एक महीने पहले से करना शुरू कर देते हैं। लोग अपने घरों में साफ़-सफाई, और पेंट जैसे कार्यों में जुट जाते हैं। इस विशेष अवसर पर साफ-सफाई का विशेष महत्व होता है, क्योंकि ऐसी मान्यता है कि दीवाली पर मां लक्ष्मी आपके घर आती हैं और धन-समृद्धि का आशीर्वाद देती हैं। हालांकि दूसरी ओर ऐसा भी माना जाता है कि अगर घर में साफ-सफाई न हो तो मां लक्ष्मी रुष्ट हो जाती हैं और उस घर में रह रहे लोगों को दरिद्रता का सामना करना पड़ता है। दीवाली हर्षोल्लास के साथ मनाया जाने वाला त्योहार है। यह अमावस्या की रात को आता है इसलिए इसका ज्योतिषीय और वास्तु महत्व भी होता है। इस वजह से दीवाली के अवसर पर सफाई करते समय, कुछ खास सामानों को अपने घर से बाहर कर देना बहुत जरूरी होता है। केवल तभी आपको माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है। तो आइए जानते हैं दीवाली के वास्तु टिप्स और कुछ ऐसे सामानों के बारे में जिन्हें तुरंत घर से बाहर कर देना चाहिए।

एस्ट्रोयोगी ऐप पर एस्ट्रोलॉजर्स से कंसल्ट करना एकदम आसान है। अभी ऐप डाउनलोड करें और एक सरल और सहज अनुभव का आनंद लें।

वास्तु टिप्स के अनुसार दीवाली से पहले निकाल दें ये 7 चीजें 

अगर आप दीवाली की सफाई कर रहे हैं तो दीवाली के वास्तु टिप्स के अनुसार, आपको नीचे बतायी गई चीजों को अपने घर से तुरंत बाहर फेंक देना चाहिए। 

खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान: अक्सर हम देखते हैं कि कोई इलेक्ट्रॉनिक सामान जब खराब हो जाता है तो हम उसे बाहर बेचने या फेंकने की जगह घर के किसी कोने में पड़े रहने देते हैं। इसमें टेलीविजन, पंखे, लाइट, टोस्टर और प्रेस जैसी चीजें शामिल होती हैं। वास्तु के अनुसार, किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक सामान जो अब खराब हो चुका है या आपके उपयोग में नहीं है तो आपको ऐसे सामान को घर से बाहर फेंक देना चाहिए या तुरंत ठीक करवा लेना चाहिए। वरना यह घर में नकारात्मक ऊर्जा के प्रवाह को बढ़ा देता है।  

टूटा कांच: कांच टूटने को बहुत अशुभ माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि टूटा हुआ कांच जीवन में दुर्भाग्य लेकर आता है। इस विषय पर अधिक ज्ञान न होने के कारण लोग टूटे हुए कांच या कांच के बर्तनों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। इसलिए अगर आपको दीवाली की सफाई में कहीं भी कांच का कोई ऐसा सामान दिखे जो थोड़ा बहुत भी टूटा हुआ है तो उसे अपने घर से निकाल देना ही उचित होता है। ऐसे सामानों का उपयोग करना या उन्हें घर में रखना बिलकुल शुभ नहीं होता है। 

ये भी पढ़ें: वास्तु के अनुसार, बगीचे को डिज़ाइन करने के बेहतरीन टिप्स 

टूटी या रुकी घड़ी: वास्तु शास्त्र की मानें तो घड़ी खुशी और प्रगति का प्रतीक होती है। घर में कभी भी रुकी हुई या टूटी हुई घड़ी नहीं रखनी चाहिए। ऐसा माना जाता है कि बंद हुई घड़ी आपकी तरक्की को रोक देती है। इसलिए अगर आपके घर में भी ऐसी कोई घड़ी है जो काम नहीं करती तो उसे ठीक करवा लें और अगर ठीक नहीं हो सकती है तो उसे कबाड़ में बेच दें। दीवाली की वास्तु टिप्स बताती हैं कि इस शुभ अवसर से पहले इस कार्य को पूरा कर लें ताकि आपके जीवन की उन्नति में कोई बाधा उत्पन्न न हो सके।  

पुराने जूते-चप्पल: पुराने जूते-चप्पल को घर पर रखना अच्छा नहीं माना जाता है, लेकिन फिर भी लोग इन्हें घरों में एकत्रित करते रहते हैं। इसलिए दीवाली की सफाई करते हुए फटे-पुराने जूते और चप्पल को घर से फेंक देना चाहिए। वरना यह आपके जीवन में नकारात्मकता और दुर्भाग्य लेकर आ सकता है। धन की देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए आपको इन पुराने जूते-चप्पलों से छुटकारा पाना होगा। वरना आपको अपने घर में नकारात्मकता का अनुभव होगा। 

छत्त का कबाड़: जब आप घर की सफाई करते हैं तो अक्सर सारा पुराना या टूटा-फूटा सामान घर की छत्त पर रख देते हैं। टूटी टेबल से लेकर पंचर टायर तक घरों की छत्त पर आप इस तरह का सामान इकट्ठा करते रहते हैं, लेकिन आपको इस बात का खास ध्यान रखना चाहिए कि छत्त भी आपके घर का हिस्सा है इसलिए उसकी साफ-सफाई भी जरूरी है। गंदी छत्त अनेकों स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनती है। 

खंडित मूर्तियां: हिन्दू मान्यताओं के अनुसार, घर में या मंदिर में देवी-देवताओं की खंड़ित मूर्तियां कभी नहीं रखनी चाहिए। टूटी या खंडित मूर्तियों को घर में या मंदिर में रखना बहुत अशुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि यह करने से वास्तु दोष बढ़ता है और घर की समृद्धि में रुकावट पैदा होती है। इसलिए जब भी आप दीवाली की सफाई कर रहे हों तो ऐसी मूर्तियों को किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें।

टूटा बेड: अगर आप ऐसे बेड का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो टूटा है या कहीं से चटका है तो आपको दीवाली की सफाई में इसे अपने घर से बाहर फेंक देना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि टूटा या चटका बेड वैवाहिक जीवन में समस्याएं पैदा कर देता है। इसलिए अच्छे वैवाहिक जीवन के लिए अपने घर से टूटा बेड जरूर निकाल दें। 

अगर आप दीवाली के लिए अन्य कोई वास्तु टिप्स जानना चाहते हैं या कोई विशेष पूजा करवाना चाहते हैं तो आप एस्ट्रोयोगी के विशेषज्ञों से संपर्क कर सकते हैं. आपके लिए पहला कंसल्टेशन बिलकुल मुफ्त है।

article tag
Festival
article tag
Festival
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!