मंगल का मकर में गोचर: 12 राशियों के जीवन में होंगे बड़े बदलाव

Tue, Jan 06, 2026
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Tue, Jan 06, 2026
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
मंगल का मकर में गोचर: 12 राशियों के जीवन में होंगे बड़े बदलाव

Mangal Gochar 2026: जब जनवरी में मंगल मकर राशि में प्रवेश करेगा, तो वह अपनी सबसे मज़बूत स्थिति में होगा। मंगल का मकर राशि में गोचर फोकस, मेहनत और ठोस नतीजों पर ज़ोर देता है। मंगल गोचर 2026 के दौरान आपकी कोशिशें सिर्फ़ प्लान तक सीमित नहीं रहेंगी, बल्कि ज़मीन पर नज़र आने वाली प्रगति में बदलेंगी। साफ़ लक्ष्य, लंबी मेहनत और ऐसे फैसले सामने आएंगे, जो आपको आगे बढ़ाएंगे।

हालांकि, मंगल गोचर 2026 काफ़ी तीव्र भी महसूस हो सकता है। ऊर्जा बहुत ज़्यादा रहेगी, लेकिन धैर्य थोड़ा कम हो सकता है। अगर भावनाओं पर कंट्रोल नहीं रखा गया, तो गुस्सा, जिद या पावर स्ट्रगल जैसी स्थितियां बन सकती हैं। इसलिए मंगल के मकर राशि में गोचर की तारीख और समय जानना ज़रूरी है, ताकि आप तनाव, टकराव और थकावट से पहले ही खुद को संभाल सकें।

तो यह मंगल की ऊर्जा आपके करियर, अनुशासन और फैसलों को कैसे प्रभावित करेगी? आइए विस्तार से समझते हैं, ताकि आप इस शक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि इसके साथ आगे बढ़ सकें।

मंगल का मकर राशि में गोचर 2026 कब होगा?

मंगल के मकर राशि में गोचर की तारीख और अवधि इस प्रकार है:

  • तारीख: 16 जनवरी 2026 (शुक्रवार)
  • अवधि: 16 जनवरी 2026 से 23 फरवरी 2026 तक
  • कुल अवधि: 38 दिन

संभावित रूप से प्रभावित क्षेत्र:
करियर, महत्वाकांक्षा, अधिकार, अनुशासन, धन, सहनशक्ति, ज़िम्मेदारियां, प्रॉपर्टी, सरकारी काम, गुस्से पर नियंत्रण और लंबी अवधि की प्लानिंग।

साल 2026 आपकी राशि के लिए क्या नया लेकर आएगा ? अभी जानें वार्षिक राशिफल 2026 से 

मंगल के मकर राशि में गोचर का मेष राशि पर प्रभाव

मंगल का मकर राशि में गोचर आपके जीवन में आगे बढ़ने की ज़बरदस्त इच्छा पैदा करेगा। इस दौरान आप खुद को साबित करना चाहेंगे और करियर में ऊंचा मुकाम हासिल करने की कोशिश करेंगे। नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन, नई ज़िम्मेदारियां या किसी बड़े प्रोजेक्ट की ज़िम्मेदारी मिल सकती है। हालांकि, इसके साथ काम का दबाव भी बढ़ेगा।

इस समय आपको लीडरशिप रोल मिल सकता है, लेकिन सीनियर्स या अधिकारियों के साथ अहंकार की टकराहट से बचना ज़रूरी है। गुस्से में या जल्दबाज़ी में कोई भी प्रतिक्रिया न दें, वरना कामकाज में रुकावट आ सकती है। धैर्य और अनुशासन से काम लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा। 

आर्थिक स्थिति धीरे-धीरे मज़बूत होगी, लेकिन केवल मेहनत के दम पर। शॉर्टकट अपनाने या जल्दी पैसा कमाने की सोच नुकसान दे सकती है। यह समय लंबे समय की करियर प्लानिंग, सरकारी कामों और व्यवस्थित बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा है।

निजी जीवन की बात करें तो काम की व्यस्तता के कारण रिश्तों में भावनात्मक दूरी महसूस हो सकती है। कोशिश करें कि परिवार और पार्टनर को समय दें और ज़रूरत से ज़्यादा सख्त या कंट्रोलिंग न बनें।

सेहत के लिहाज़ से अधिक काम करने की वजह से तनाव, सिरदर्द या मांसपेशियों में खिंचाव हो सकता है। खुद को ज़्यादा थकाने से बचें और आराम के लिए समय निकालें।

उपाय: अनुशासन और निर्णायक क्षमता को मज़बूत करने के लिए लाल मूंगा (Red Coral) पेंडेंट धारण करें। इससे मंगल की ऊर्जा सकारात्मक रूप से सक्रिय होगी और निर्णय लेने की शक्ति बढ़ेगी।

मंगल के मकर राशि में गोचर का वृषभ राशि पर प्रभाव

मंगल का यह गोचर आपके लिए सीखने, समझ बढ़ाने और सोच को व्यावहारिक बनाने वाला रहेगा। इस दौरान आप पढ़ाई, किसी कोर्स, सर्टिफिकेशन या किसी अनुभवी व्यक्ति से मार्गदर्शन लेने के लिए प्रेरित हो सकते हैं। काम, शिक्षा या आध्यात्मिक कारणों से यात्रा के योग भी बन रहे हैं, लेकिन सफर के दौरान जल्दबाज़ी में फैसले लेने से बचें।

करियर के लिहाज़ से यह समय धीरे-धीरे आगे बढ़ने का है। अचानक बड़े फायदे की उम्मीद करने के बजाय आपको अपने लंबे समय के लक्ष्यों के अनुसार मेहनत करनी होगी। कानूनी मामलों, दस्तावेज़ों या सरकारी कामों में प्रगति होगी, लेकिन धैर्य रखना ज़रूरी है।

पैसों की स्थिति स्थिर रूप से बेहतर होगी। जोखिम भरे निवेश या जल्द मुनाफे के चक्कर में न पड़ें। सही प्लानिंग और नियमित बचत से फायदा मिलेगा।

रिश्तों में विचारों का टकराव सामने आ सकता है, खासकर बड़ों, गुरुजनों या परिवार के किसी सदस्य के साथ। अपनी बात ज़िद में आकर न रखें और बातचीत में सम्मान बनाए रखें। भावनात्मक रूप से आप अपनी सोच और मूल्यों को नए सिरे से समझने की कोशिश करेंगे।

सेहत सामान्य रहेगी, लेकिन दिनचर्या में लापरवाही करने से थकान महसूस हो सकती है। आध्यात्मिक गतिविधियां, डायरी लिखना या सुबह जल्दी उठने की आदत आपको मानसिक रूप से संतुलित रखेगी।

उपाय: शनिवार के दिन सरसों का तेल या काले तिल का दान करें और रोज़मर्रा की ज़िंदगी में अनुशासित दिनचर्या अपनाएं। इससे भाग्य मज़बूत होगा और समझदारी में वृद्धि होगी।

मंगल के मकर राशि में गोचर का मिथुन राशि पर प्रभाव

मंगल का यह गोचर आपके लिए काफ़ी प्रभावशाली लेकिन थोड़ा चुनौतीपूर्ण भी रह सकता है। इस दौरान आपसे समझदारी और भावनात्मक संतुलन बनाए रखने की उम्मीद की जाएगी। आर्थिक मामलों में यह समय पुराने लोन को व्यवस्थित करने, कर्ज चुकाने, इंश्योरेंस, इनहेरिटेंस या जॉइंट फाइनेंस से जुड़े मुद्दों को सुलझाने के लिए अनुकूल है। हालांकि, किसी भी तरह के जोखिम भरे निवेश या जल्दबाज़ी में लिए गए आर्थिक फैसलों से बचें।

मानसिक और भावनात्मक स्तर पर कुछ पुराने दबे हुए भाव या बातें सामने आ सकती हैं, जो आपको भीतर से बदलने और खुद को समझने का मौका देंगी। आप सामान्य से ज़्यादा गंभीर, निजी और आत्मचिंतन करने वाले हो सकते हैं। करीबी रिश्तों में पावर स्ट्रगल, भरोसे या कंट्रोल से जुड़ी बातें उभर सकती हैं, इसलिए बातचीत में सावधानी रखें।

करियर की बात करें तो रिसर्च से जुड़े काम, जांच-पड़ताल, हीलिंग प्रोफेशन या बैकग्राउंड में रहकर की जाने वाली रणनीति इस समय आपके लिए फायदेमंद रहेगी। कामकाज में अचानक बदलाव संभव हैं, लेकिन अगर आप शांति से हालात संभालेंगे तो ये बदलाव लंबे समय में आपके लिए स्थिरता लेकर आएंगे।

सेहत को लेकर सतर्क रहने की ज़रूरत है, खासकर तनाव, हार्मोनल असंतुलन या प्रजनन से जुड़ी समस्याओं के मामले में। भावनाओं को दबाने से बचें, क्योंकि इसका असर शारीरिक रूप में भी दिख सकता है। ध्यान, थेरेपी या डायरी लिखना आपके लिए बहुत मददगार रहेगा।

उपाय: सुरक्षा, आंतरिक मज़बूती और मंगल की ऊर्जा को नियंत्रित रखने के लिए 8 मुखी रुद्राक्ष धारण करें। इससे आत्मबल बढ़ेगा और नकारात्मक प्रभावों से रक्षा मिलेगी।

मंगल के मकर राशि में गोचर का कर्क राशि पर प्रभाव

मंगल का यह गोचर आपके लिए निजी और प्रोफेशनल दोनों तरह की कमिटमेंट्स को दोबारा समझने का संकेत दे रहा है। इस दौरान साझेदारियों में तेज़ी आएगी। रिश्ते ज़्यादा पैशनेट हो सकते हैं, लेकिन अगर बातों को सही तरीके से नहीं संभाला गया तो टकराव भी हो सकता है। सब कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि आप हालात को कितनी समझदारी से हैंडल करते हैं।

कामकाज की बात करें तो बिज़नेस पार्टनरशिप, क्लाइंट डीलिंग और किसी के साथ मिलकर किए जाने वाले कामों में धैर्य और डिप्लोमेसी बेहद ज़रूरी रहेगी। बातचीत में आक्रामक रवैया अपनाने से बचें, क्योंकि इससे बना-बनाया काम बिगड़ सकता है।

अगर आप किसी रिश्ते में हैं तो दबे हुए जज़्बात या पुराने मतभेद सामने आ सकते हैं। ऐसे में शांत और ईमानदार बातचीत बहुत ज़रूरी होगी। अगर दोनों पार्टनर अहंकार छोड़कर परिपक्वता दिखाते हैं, तो यह गोचर रिश्ते को और मज़बूत बना सकता है।

जो लोग सिंगल हैं, उनके जीवन में कोई प्रभावशाली या मजबूत व्यक्तित्व वाला व्यक्ति आ सकता है। हालांकि, आगे बढ़ने से पहले आपसी तालमेल और सोच का मेल ज़रूर परख लें।

यह समय भावनात्मक समझ, समझौते और सम्मानजनक संवाद का अभ्यास करने का है। अगर आप समझदारी से काम लेंगे, तो रिश्तों और कानूनी समझौतों में लंबे समय की स्थिरता मिल सकती है।

उपाय: भावनात्मक संतुलन बनाए रखने के लिए रोज़ अपने पास रोज़ क्वार्ट्ज (Rose Quartz) रखें। इससे भावनाओं में संतुलन रहेगा और तनावपूर्ण परिस्थितियों को संभालना आसान होगा।

मंगल के मकर राशि में गोचर का सिंह राशि पर प्रभाव

मंगल का यह गोचर आपको ज़्यादा मेहनत करने, काम में फोकस बढ़ाने और प्रतिस्पर्धा में आगे निकलने की प्रेरणा देगा। जो लोग नौकरी की तलाश में हैं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं या किसी कानूनी मामले से जुड़े हैं, उनके लिए यह समय काफ़ी अनुकूल साबित हो सकता है।

कार्यस्थल पर आपका दृढ़ निश्चय और लगातार कोशिशें लंबे समय से अटके हुए कामों को सुलझाने में मदद करेंगी। हालांकि, सहकर्मियों के साथ टकराव या पावर स्ट्रगल से बचना ज़रूरी है। छोटी-छोटी बातों पर बहस करने से आपकी मेहनत का असर कम हो सकता है।

आर्थिक स्थिति में धीरे-धीरे स्थिरता आएगी। अचानक बड़े लाभ की उम्मीद करने के बजाय नियमित प्रयास और सही प्लानिंग से फायदा होगा। यह समय फिटनेस रूटीन अपनाने, खानपान पर नियंत्रण रखने और अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करने के लिए भी बेहतरीन है।

भावनात्मक रूप से आप थोड़े कम अभिव्यक्तिपूर्ण लेकिन ज़्यादा केंद्रित महसूस कर सकते हैं। रिश्तों में धैर्य रखना ज़रूरी होगा, क्योंकि काम की ज़िम्मेदारियों के चलते अपनों के लिए समय कम निकल सकता है।

उपाय: काम में एकाग्रता और अनुशासन बढ़ाने के लिए कार्नेलियन पेंडेंट पहनें। इससे ऊर्जा और प्रोडक्टिविटी बेहतर बनी रहेगी।

मंगल के मकर राशि में गोचर का कन्या राशि पर प्रभाव

मंगल का यह गोचर आपको अपनी प्रतिभा दिखाने, रचनात्मक सोच अपनाने और अपने विचारों को खुलकर रखने की प्रेरणा देगा। इस दौरान आत्मविश्वास बढ़ेगा और आप अपनी बात ज़्यादा मजबूती से रख पाएंगे। विद्यार्थी, कलाकार और वे प्रोफेशनल जो पहचान या सराहना पाना चाहते हैं, उनके लिए यह समय काफ़ी सहायक रहेगा।

रिश्तों में जोश और आकर्षण बढ़ेगा, लेकिन हावी होने की प्रवृत्ति या अहंकार की टकराहट से बचना ज़रूरी है। जो लोग माता-पिता हैं, वे अपने बच्चों की पढ़ाई या फैसलों में ज़्यादा शामिल हो सकते हैं।

पैसों के मामले में किसी भी तरह के सट्टे या जोखिम भरे निवेश में सावधानी बरतें, चाहे आत्मविश्वास कितना भी क्यों न हो। कामकाज में रचनात्मक प्रोजेक्ट्स का नेतृत्व करना या किसी को मार्गदर्शन देना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।

उपाय: ज़्यादा सोचने और भावनात्मक तनाव को कम करने के लिए लाल चंदन की अगरबत्ती जलाकर ध्यान करें। इससे मन शांत रहेगा और फोकस बेहतर होगा।

मंगल के मकर राशि में गोचर का तुला राशि पर प्रभाव

मंगल का मकर राशि में गोचर आपके लिए भावनात्मक रूप से थोड़ा बेचैन करने वाला हो सकता है। बिना किसी साफ वजह के भी मन चिड़चिड़ा, असंतुष्ट या अशांत महसूस कर सकता है, खासकर घर और पारिवारिक माहौल को लेकर। इस अंदरूनी बेचैनी की वजह से आप घर में बदलाव करने के बारे में सोच सकते हैं, जैसे रिनोवेशन, जगह बदलना या घर से जुड़ी चीज़ों को दोबारा व्यवस्थित करना। हालांकि, कोई भी फैसला जल्दबाज़ी में न लें।

पारिवारिक रिश्तों में धैर्य रखना बहुत ज़रूरी होगा, खासकर माता-पिता या घर के बड़े सदस्यों के साथ। दबे हुए भाव या पुराने घरेलू मुद्दे इस समय सामने आ सकते हैं। अगर आप शांति से बात करेंगे और सामने वाले की बात सुनेंगे, तो हालात संभाले जा सकते हैं। गुस्से में दी गई प्रतिक्रिया रिश्तों में दूरी बढ़ा सकती है।

करियर की बात करें तो रियल एस्टेट, प्रॉपर्टी, कंस्ट्रक्शन, इंफ्रास्ट्रक्चर, वाहन या वर्क फ्रॉम होम से जुड़े मामलों में गति आ सकती है। लेकिन प्रोफेशनल ज़िम्मेदारियों और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाना थोड़ा मुश्किल लग सकता है।

भावनात्मक रूप से आप अपनी सामान्य संतुलित अवस्था को बनाए रखने में संघर्ष महसूस कर सकते हैं, क्योंकि मंगल की ऊर्जा भीतर ही भीतर आक्रामकता बढ़ा सकती है। ऐसे में भावनाओं पर नियंत्रण रखना बहुत ज़रूरी होगा।

यह गोचर आपको सिखाता है कि आत्म-अनुशासन के ज़रिए भावनात्मक मज़बूती कैसे बनाई जाए। अगर आप प्रतिक्रिया देने के बजाय शांत जवाब चुनते हैं, तो यह समय आपके लिए एक मज़बूत भावनात्मक आधार और स्थिर घरेलू जीवन बना सकता है।

उपाय: हर शाम घर के उत्तर-पूर्व दिशा में एक दीया जलाएं। घर में सेंधा नमक की कटोरी रखें और हर हफ्ते बदलें। साथ ही रोज़ गहरी सांस लेने का अभ्यास करें, इससे मानसिक और भावनात्मक संतुलन बना रहेगा।

मंगल के मकर राशि में गोचर का वृश्चिक राशि पर प्रभाव

मंगल का मकर राशि में गोचर आपके अंदर आत्मविश्वास, मानसिक सतर्कता और पहल करने की ताकत बढ़ाएगा। जो काम आप काफी समय से टालते आ रहे थे, उन्हें शुरू करने की हिम्मत अब आप महसूस करेंगे। लेखन, मार्केटिंग, सेल्स, टीचिंग, सोशल मीडिया या कम्युनिकेशन के ज़रिए बिज़नेस बढ़ाने से जुड़े कामों के लिए यह समय बहुत अच्छा है।

प्रोफेशनल लाइफ में आप फैसले लेने में तेज़ रहेंगे और अपने आइडियाज़ को बेहतर तरीके से सामने रख पाएंगे। नेटवर्किंग, मीटिंग्स, नेगोशिएशन और प्रेज़ेंटेशन से आपको फायदा हो सकता है, बशर्ते आप बातचीत में संतुलन बनाए रखें।

हालांकि मंगल की ऊर्जा आपकी वाणी को थोड़ा तीखा या अधीर बना सकती है। ऐसे में भाई-बहनों, सहकर्मियों या पड़ोसियों के साथ बहस से बचें। काम या पढ़ाई से जुड़ी यात्राएं संभव हैं और ज़्यादातर मामलों में ये आपके लिए लाभदायक रहेंगी।

भावनात्मक रूप से आप खुद को ज़्यादा मज़बूत और आत्मनिर्भर महसूस करेंगे, लेकिन हर बात पर अपनी बात मनवाने या बेवजह खुद को साबित करने की कोशिश न करें। रिश्तों में ईमानदार लेकिन सम्मानजनक संवाद से सुधार आएगा। इस दौरान शरीर को एक्टिव रखना और बीच-बीच में ब्रेक लेना भी ज़रूरी है।

यह गोचर आपको साहस के साथ आगे बढ़ने की शक्ति देता है। अगर आप धैर्य के साथ समझदारी से कदम उठाते हैं, तो यह समय आपको ठोस प्रगति और नया आत्मविश्वास दे सकता है।

उपाय: विद्यार्थियों को कॉपी, पेन या स्टेशनरी का दान करें। रोज़ 3 मुखी रुद्राक्ष धारण करें, इससे साहस, पहल करने की क्षमता और मानसिक स्पष्टता बढ़ेगी।

मंगल के मकर राशि में गोचर का धनु राशि पर प्रभाव

मंगल गोचर आपके ध्यान को स्वाभाविक रूप से पैसों, बचत और आर्थिक मजबूती की ओर ले जाएगा। इस दौरान आप ज़्यादा मेहनत करके आमदनी बढ़ाने या परिवार की आर्थिक सुरक्षा मजबूत करने के लिए प्रेरित महसूस करेंगे। कमाई के नए मौके सामने आ सकते हैं, लेकिन जल्दबाज़ी में खर्च करने या भावनाओं में बहकर कोई आर्थिक फैसला लेने से बचना ज़रूरी होगा।

इस समय आपकी वाणी ज़्यादा सीधी और प्रभावशाली हो जाएगी। प्रोफेशनल बातचीत, नेगोशिएशन, पढ़ाने या लीडरशिप रोल में यह आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन घर-परिवार में तीखे शब्द या बिना सोचे-समझे कही गई बात तनाव बढ़ा सकती है। सोच-समझकर और संयम से बोलना रिश्तों में संतुलन बनाए रखेगा।

करियर के लिहाज़ से यह समय धीरे-धीरे आगे बढ़ने का है। कोई अचानक बड़ा ब्रेक मिलने की बजाय लगातार मेहनत, सही प्लानिंग और ईमानदारी से काम करने पर आपकी स्थिति मज़बूत होगी।

भावनात्मक रूप से परिवार की ज़िम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, खासकर बड़ों या पैसों से जुड़े मामलों में। आप पर निर्णय लेने या सहारा बनने का दबाव महसूस हो सकता है। सेहत की बात करें तो तनाव का असर शरीर पर दिख सकता है, इसलिए बहुत ज़्यादा मसालेदार या तैलीय भोजन से परहेज़ करें।

यह गोचर आपको धैर्य, ज़िम्मेदारी और संतुलित फैसलों का महत्व सिखाएगा। जब आपकी बातों में समझदारी और आपके कामों में दूरदर्शिता होगी, तो यह समय आपकी सुरक्षा और आत्मविश्वास दोनों को मज़बूत कर सकता है।

उपाय: अपने पर्स में लाल कपड़ा या तांबे का सिक्का रखें। मंगलवार के दिन मज़दूरों या सहायकों को भोजन का दान करें।

मंगल के मकर राशि में गोचर का मकर राशि पर प्रभाव

साल 2026 में मंगल का मकर राशि में गोचर आपके लिए पूरे साल का सबसे ताक़तवर और प्रभावशाली समय साबित हो सकता है। क्योंकि मंगल आपकी ही राशि में उच्च का होगा, इस दौरान आपकी ऊर्जा, आत्मविश्वास, महत्वाकांक्षा और लीडरशिप क्षमता अपने चरम पर रहेगी। आप खुद को ज़्यादा मज़बूत, निर्णायक और आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार महसूस करेंगे। जो लक्ष्य या काम पहले रुके हुए थे, अब उन्हें पूरा करने की हिम्मत और ताकत दोनों मिलेगी।

करियर के लिहाज़ से यह समय बेहद शानदार है। आप नेतृत्व की भूमिका में आ सकते हैं, अपने अधिकार को मज़बूती से स्थापित कर सकते हैं और अपनी काबिलियत साबित कर सकते हैं। लोग आपकी सलाह और फैसलों को गंभीरता से लेंगे। आपकी बातों में वजन होगा और आपके निर्णय असर डालेंगे।

हालांकि ध्यान रखें कि ज़रूरत से ज़्यादा सख़्त, हुक्म चलाने वाले या अधीर न बनें। ऐसा करने से सहकर्मियों या अपनों के साथ टकराव हो सकता है। पैसों के मामले में भी अनुशासन से किया गया प्रयास ही आपको स्थिरता देगा। शॉर्टकट अपनाने से बचें।

निजी जीवन में रिश्ते थोड़े तीव्र महसूस हो सकते हैं। आप अनजाने में ज़्यादा काम में डूबे हुए या भावनात्मक रूप से दूरी बनाए हुए नज़र आ सकते हैं। इसलिए ज़रूरी है कि आप अपने रिश्तों में गर्मजोशी और समझदारी बनाए रखने की कोशिश करें।

यह गोचर नियंत्रित शक्ति का प्रतीक है। जब आप ताकत के साथ समझदारी जोड़ते हैं, तो कोई भी आपको रोक नहीं सकता। इस समय का उपयोग आत्मविश्वास दोबारा बनाने, सीमाएं तय करने और लंबे समय के आत्म-विकास के लिए करें।

उपाय: मंगल की ऊर्जा को सही दिशा में इस्तेमाल करने के लिए लाल मूंगा (Red Coral) की ब्रेसलेट या अंगूठी धारण करें।

मंगल के मकर राशि में गोचर का कुंभ राशि पर प्रभाव

मंगल गोचर के दौरान आपके खर्चों में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। सेहत, यात्रा, विदेश से जुड़े काम या लाइफस्टाइल से जुड़ी ज़रूरतों पर ज़्यादा पैसा खर्च हो सकता है, इसलिए इस समय फाइनेंशियल प्लानिंग बहुत ज़रूरी रहेगी। भावनाओं में आकर या तनाव की वजह से अनावश्यक खर्च करने से बचें, क्योंकि मंगल अधीरता बढ़ा सकता है।

प्रोफेशनल लाइफ में यह समय दिखावे का नहीं, बल्कि पर्दे के पीछे मेहनत करने का है। आप अकेले काम करना पसंद कर सकते हैं, लंबे समय की योजनाओं पर ध्यान दे सकते हैं या किसी गोपनीय जानकारी को संभालने की ज़िम्मेदारी मिल सकती है। विदेशी क्लाइंट, इंटरनेशनल प्रोजेक्ट या रिमोट वर्क से जुड़े मौके अहम भूमिका निभा सकते हैं। बाहर से भले ही प्रगति धीमी लगे, लेकिन भीतर ही भीतर बड़े बदलाव हो रहे होंगे।

भावनात्मक रूप से दबा हुआ गुस्सा, बेचैनी या पुराने अनसुलझे मुद्दे सामने आ सकते हैं। यह सपनों में, बेचैनी के रूप में या नींद में खलल डालकर असर दिखा सकता है। रिश्तों में भी संवेदनशीलता बरतने की ज़रूरत होगी, क्योंकि भावनाएं व्यक्त न करने या खुद को अलग रखने से गलतफहमियां पैदा हो सकती हैं। यह समय ध्यान, थेरेपी और आध्यात्मिक साधना के ज़रिए पुराने कर्मिक बोझ को छोड़ने के लिए बहुत अच्छा है।

उपाय: ज़रूरतमंदों को कंबल या ज़रूरी सामान दान करें। रोज़ कम से कम 10 मिनट ध्यान करें और देर रात तक स्क्रीन देखने से बचें। साथ ही 5 मुखी रुद्राक्ष धारण करें, इससे भावनात्मक शुद्धि और कर्मिक शांति मिलेगी।

मंगल के मकर राशि में गोचर का मीन राशि पर प्रभाव

मंगल का मकर राशि में गोचर आपके लिए आय बढ़ाने और नेटवर्किंग के लिहाज़ से काफ़ी सकारात्मक साबित होगा। इस दौरान दोस्तों, सहकर्मियों या किसी प्रोफेशनल ग्रुप से सहयोग मिल सकता है, जो आपको अपने लक्ष्यों के क़रीब ले जाएगा। नए प्रोजेक्ट शुरू करने, समान सोच वाले लोगों के साथ काम करने और अपने कॉन्टैक्ट्स मज़बूत करने के लिए यह समय अनुकूल है।

आर्थिक रूप से कमाई के मौके बढ़ेंगे, लेकिन साथ ही सामाजिक या प्रोफेशनल दायरे में प्रतिस्पर्धा भी रह सकती है। दोस्तों या जान-पहचान वालों के साथ पावर स्ट्रगल या अहंकार की टकराहट से बचें। पैसों के मामलों में भरोसा सोच-समझकर करें और निवेश से पहले सही प्लानिंग ज़रूर करें।

निजी जीवन में सोशल लाइफ काफ़ी एक्टिव हो सकती है, लेकिन अगर भावनात्मक अपेक्षाएं साफ़ नहीं होंगी तो दोस्तों से निराशा मिल सकती है। रिश्तों में सीमाएं तय करना आपके लिए ज़रूरी रहेगा।

परिवार के साथ तालमेल ठीक रहेगा, बशर्ते आप काम और निजी जीवन के बीच संतुलन बनाए रखें। ज़्यादा काम करने से थकान हो सकती है, इसलिए अपनी दिनचर्या को अनुशासित रखें।

यह गोचर आपको सिखाता है कि महत्वाकांक्षा को नैतिकता के साथ कैसे जोड़ा जाए। जब आप प्रतिस्पर्धा के बजाय सहयोग की भावना से काम करेंगे, तो सफलता अपने आप आसान होती चली जाएगी।

उपाय: मंगलवार के दिन गाय को चारा खिलाएं या हरी सब्ज़ियों का दान करें। अपने तीन स्पष्ट लक्ष्य लिखें और रोज़ उनके लिए छोटे लेकिन लगातार प्रयास करें, इससे मंगल की ऊर्जा सकारात्मक रूप से सक्रिय होगी।

मंगल के गोचर के दौरान संतुलन बनाए रखने के लिए सामान्य उपाय

मंगल के गोचर के प्रभाव को संतुलित करने के लिए ये उपाय कोई भी अपना सकता है। इनसे गुस्सा, बेचैनी और जल्दबाज़ी जैसी मंगल से जुड़ी प्रवृत्तियों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है।

  • अपने गुस्से और अतिरिक्त ऊर्जा को शारीरिक गतिविधियों में लगाएं, जैसे वॉक, एक्सरसाइज़ या योग।
  • बिना सोचे-समझे प्रतिक्रिया देने से बचें और कोई भी फैसला शांत मन से लें।
  • मंगलवार के दिन मसूर दाल या गुड़ का दान करें।
  • नियमित रूप से “ॐ अंगारकाय नमः” मंत्र का जाप करें।

इन आसान उपायों को अपनाकर आप मंगल की ऊर्जा को नकारात्मक की बजाय सकारात्मक दिशा में इस्तेमाल कर सकते हैं।

नोट: ऊपर दिए गए मंगल के मकर राशि में गोचर 2026 के राशिफल सामान्य ज्योतिषीय गणनाओं पर आधारित हैं। अगर आप अपनी कुंडली के अनुसार व्यक्तिगत भविष्यवाणी जानना चाहते हैं, तो Astroyogi के अनुभवी ज्योतिषियों से बात करें। कॉल या चैट के ज़रिए अभी परामर्श लें।


 

article tag
Planetary Movement
article tag
Planetary Movement
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!