Happy New Year 2025 : कैसे मनाएं साल 2025 का पहला दिन?

Sat, Dec 07, 2024
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Sat, Dec 07, 2024
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
Happy New Year 2025 : कैसे मनाएं साल 2025 का पहला दिन?

Happy New Year 2025: नए साल में हम सब कुछ न कुछ प्लान बनाते है जैसे ज्यादातर लोग नए साल के दिन को सेलिब्रेट करने के लिए मसूरी, मनाली या फिर किसी फॉरेन लोकेशन पर जाना पसन्द करते हैं। चाहे आप शैम्पेन की बोतल के साथ नए साल में बाहर जाना पसंद करते हों या आप एक नए शहर में शाम बिताना पसंद करते हों। सभी का प्लान अंत में यही रहता है कि नए साल के नए दिन से लाइफ को फिर से री-स्टार्ट किया जाये, पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ा जाए, हम खुद के किये गए पिछले साल के कार्यों को, एनालाइज करते हैं और इस दिन को इस तरह सेलिब्रेट करते हैं कि पूरा साल पॉजिटिव लगे। साथ ही हमें अपने आने वाले साल की फिक्र रहती है जिसके लिए हम अपने लिए किसी एक्सपर्ट ज्योतिष की सलाह लेते हैं और आने वाले साल के राशिफल पढ़ते हैं फिर उसके हिसाब से अपने आने वाले साल की योजना बनाते हैं।

31 दिसम्बर की शाम क्यों होती है खास?

साल 2022 को अलविदा कहने का समय आ गया है। हम सभी नए साल के सेलिब्रेशन के अपने प्लान के साथ तैयार हैं। 31 दिसंबर की शाम से ही सेलिब्रेशन के लिए हम में से ज्यादातर लोग दूसरे शहरों की तरफ निकल जाते हैं और घड़ी में 12 बजने के इंतजार के साथ स्टार्ट करते हैं पार्टियां। अलग-अलग कल्चर के लोग, नया साल अपने तरीकों से मानते हैं। सभी देशों का कल्चर अलग होने के बाद भी पूरी दुनिया एक ही दिन यानि 1 जनवरी को नया साल मनाती है। घड़ी में 12 बजते ही सब एक दूसरे को नए साल की बधाइयां देना शुरू कर देते हैं। 

जब हम 31 दिसंबर की शाम को सेलिब्रेट कर रहे होते हैं तो वास्तविकता में हम खुद में पज़िटिव चेंज और एक नई लाइफ को स्टार्ट करने के अवसर का जश्न मना रहे होते हैं। नया साल ढेर सारी खुशियां और अच्छी हेल्थ लाता है। 31 दिसंबर की आधी रात ख़त्म होते ही सिर्फ कैलेंडर में डेट चेंज नहीं होती बल्कि यह समय किसी मैजिक की तरह बदलता है क्योंकि ये हमें मेंटली रूप से रिसेट होने का मौका देता है।

नए साल से पहले की शाम जश्न मनाने लायक इसलिए भी होती है क्योंकि यह बहुत से लोगों के लिए, खुद को तैयार करने और पार्टी करने के अवसर के रूप में भी होती है। इस दिन सब जमकर सेलिब्रेशन करना चाहते है क्योंकि हम अपने दुःख दर्द को छोड़कर आगे बढ़ना चाहते हैं। हम सभी आने वाले साल के लिए नये प्लान बनाते हैं। उन प्लान के सफल होने के लिए हम किसी एक्सपर्ट ज्योतिष से सलाह लेते हैं। हम जानना चाहते है कि जिस कार्य को हम करना चाहते है उसमें सफल होने की कितनी सम्भावनाएं हैं। उसके लिए हम अपने साल भर के राशिफल और शुभ मुहूर्त भी देखते है।

नया साल, नई शुरूआत  

नए शुरूआत से मतलब है कि आप कुछ ऐसा करने का ट्राई करना चाहते हैं, जो आपको खुश रखे। लाइफ को री स्टार्ट करना उतना ही सरल हो सकता है जितना कुछ नया करने की कोशिश करना,जो आपको खुश रखे। उदाहरण के लिए, कोई नई हॉबी खुद में शामिल करना। इसके अलावा इसमें पढ़ना, फोटोग्राफी, क्राफ्टिंग, खाना बनाना या किसी नए स्किल को सीखना भी शामिल है। नया स्टार्ट उन चीजों को छोड़ने का मौका है, जो आपको दुखी करती हैं। ऐसे काम करना बंद करें जो आपको बार बार परेशान करते हैं।

1 जनवरी को ही क्यों मनाते है नया साल?

कभी आपने सोचा है कि जनवरी में नये साल को सेलिब्रेट करने का क्या कारण हो सकता है? दरअसल जनवरी का महीना एक प्राचीन रोमन रीति-रिवाज, रोमन देवता जानूस की के नाम से बना है। वह नई शुरुआत, प्रवेश ,संक्रमण(इन्फेक्शन), समय, द्वैत, द्वार, मार्ग, चौखट और अंत के देवता थे। जानूस को दो अपोजिट चेहरों के रूप में दिखाया गया था। एक चेहरे में पास्ट यानि भूतकाल दिखता है तो दूसरे चेहरे में फ्यूचर यानि भविष्य। जानूस के नाम पर ही जनवरी महीने का नाम पड़ा है। हिन्दू पंचांग के हिसाब से पहले इंडिया में चैत्र की शुक्ल प्रतिपदा के दिन नया साल मनाया जाता था। इसी तरह पहले अलग-अलग देशों में नए साल को अलग-अलग दिन सेलिब्रेट किया जाता था। नया साल 1 जनवरी को सेलिब्रेट करना रोम से स्टार्ट हुआ। राजा नूमा पोंपिलस ने रोमन कैलेंडर में चेंज किया। जिसके बाद से हर साल 01 जनवरी को नया साल मनाया जाता है।

नए साल पर क्या करें?

  • अपने सभी जानने वालों को बधाई दें! सम्भव हो तो उनसे मुलाकात करें।

  • किसी से मनमुटाव चल रहा है तो आपसी दुश्मनी को भूलाकर, नए रिश्ते बनाने की कोशिश करें।

  • अपने दोस्तों के साथ नए साल के सेलिब्रेशन के लिए पार्टी करने जा सकते हैं।

  • इस साल में आप कुछ नया करने का या फिर पुरानी खराब आदतों को छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।

  • अपने फैमिली और फ्रेंड्स को गिफ्ट दे सकते हैं।

नए साल 2025 पर करें ये गिफ्ट!

बुक्स : बुक्स से बेस्ट कोई गिफ्ट नहीं हो सकता है। इनसे नॉलेज ही नहीं बढ़ती बल्कि बुक्स की स्टोरी फ्रेश फील भी कराएगी और नॉलेज को भी बढ़ाएगी।

ड्राई फ्रूट्स: नए साल 2025 (New Year 2025) पर फैमिली को गिफ्ट करने के लिए ड्राई फ्रूट्स एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। जनवरी का महीना ठंड का महीना होता है इस लिए ठंड के मौसम में इम्यूनिटी को बेहतर बनाने के लिए ड्राई फ्रूट्स का उपयोग एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।

कार्ड: आप अपने करीबी व्यक्ति को एक अच्छा मैसेज कार्ड भी गिफ्ट में दे सकते हैं। 

बांस का पौधा(बाम्बू ट्री): बांस का पौधा लाइफ में गुड लक लाने वाला माना जाता है। किसी को गिफ्ट में बांस का पौधा गिफ्ट करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता हैं।

चॉकलेट: चॉकलेट गिफ्ट में देना इसलिए अच्छा ऑप्शन होगा क्योंकि चॉकलेट सबको पसंद होती हैं। हर बेस्ट डे की तरह इस दिन पर भी उपहार देने के लिए चॉकलेट बेस्ट ऑप्शन है। 

परफ्यूम: नए साल पर आप गिफ्ट में परफ्यूम भी दे सकते हैं। जिस तरह परफ्यूम महक लाती है वैसे ही नया साल भी आपके जीवन में महक लाएगा। 

आप सभी को टीम एस्ट्रोयोगी की तरफ से नए साल की बहुत बहुत शुभकामनायें !

अगर आप व्यक्तिगत रूप से 2025 के लिए नए साल से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो अभी बात करें बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से केवल एस्ट्रोयोगी पर।

 

 

article tag
Vedic astrology
article tag
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!