हम जब किसी को पसंद करते हैं या किसी से प्यार करते हैं तो हम हमेशा उसको खुश करने के कारण ढूंढते रहते हैं। वो व्यक्ति हमारे लिए इतना खास हो जाता है कि हम उसके आसपास रहने के लिए हर मुमकिन कोशिश करते हैं। ये फीलिंग ही कुछ ऐसी होती जब हमें सबकुछ अच्छा लग रहा होता है। हालांकि प्यार की डगर कभी भी उतनी आसान नहीं होती। हमें हमेशा अपने दिल की बात कहने के लिए काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। चाहें वे व्यक्ति हमारा खास दोस्त ही क्यों न हो। इंसान का प्यार में पड़ना तो आसान होता है लेकिन वही प्यार बयां कर पाना उसके लिए कठिन हो जाता है।
हम स्कूल में हों कॉलेज में हों या ऑफिस जाने वाले, हमें कहीं न कहीं ऐसा कोई न कोई व्यक्ति जरूर मिल जाता है, जिसको देख कर हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है। इसी प्रकार उसको न देख पाना हमारे चेहरे की उदासी का कारण बन जाता है। हम अपने सुबह-शाम, उसके करीब रहकर उसकी बातें सुनते हुए गुजार देना चाहते हैं। कुछ लोग सही समय पर हिम्मत कर के अपने दिल की बात अपने क्रश के सामने रख देते हैं। वहीं कई लोग इसी अफसोस में जीवन बिता देते हैं कि काश हम उसे ये कह पाते कि वो हमारे कितना जरूरी है। हम किसी को कितना ही पसंद क्यों न कर लें लेकिन अगर हम उस फीलिंग को एक्सप्रेस नहीं कर पाए तो हमारे सारी कोशिशें बेकार चली जाती हैं।
हम अक्सर ये सोचते रह जाते हैं कि कहीं वह लड़का या लड़की हमारे जज्बातों को ठुकरा न दे। इसी डर से हम समय रहते कुछ कह नहीं पाते। या अक्सर हम ये समझ नहीं पाते कि क्या सामने वाला इंसान भी हमें पसंद करता है। आइए जानते हैं एस्ट्रोयोगी के वे तरीके जिनसे आप अपने क्रश को इंप्रेस कर सकते हैं और उन्हें अपनी फीलिंग्स का एहसास करा सकते हैं।
हम अक्सर सुनते हैं कि प्यार पहली सीढ़ी दोस्ती होती है। इस बात में कोई शक नहीं है कि किसी भी व्यक्ति के जीवन में दोस्ती सबसे खास रिश्ता होता है। यही कारण है कि लोग दोस्तों के बीच अपनी सारी बातें शेयर करते हैं। किसी को जानने या समझने के लिए उससे दोस्ती होना बहुत जरूरी होता है। जब भी हम किसी को पसंद करते हैं तो ये जरूरी नहीं होता कि हम उसे पहले से जानते हों। कई बार हम किसी से पहली या दूसरी मुलाक़ात में ही अपना दिल दे बैठते हैं। ऐसे में हम उस व्यक्ति के बारे में ज्यादा कुछ नहीं जान पाते। अगर आपको किसी को इम्प्रेस करना है या उसे अपनी ओर अट्रैक्ट करना है तो ये जरूरी है कि आप उसकी पसंद-नापसंद को अच्छे से जानते हों। इस प्रकार अगर आपका इंटरेस्ट किसी व्यक्ति में है तो सबसे पहले उससे दोस्ती करें। उसके साथ एक दोस्त बनकर एक अच्छा रिश्ता बनाएं ताकि आप उसे और वे आपको अच्छे से समझ पाए।
आजकल हम सभी एकदूसरे से बात करने के लिए सोशल मिडिया का उपयोग करते हैं। अगर आप भी एकदूसरे से व्हाट्सएप या किसी अन्य सोशल मिडिया के माध्यम से जुड़े हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। आप शुरूआती समय में ज्यादा मेसेज न करें वरना वे आपसे पीछा छुड़ाने की कोशिश करेंगे। मेसेज करते समय ओवर फ्रेंडली न हों। ये आपके लिए शुरूआती दौर है और आपकी हर बात सामने वाले के मन में आपकी इमेज क्रिएट कर सकती है। इसके अलावा हर समय बात शुरू करने के लिए मेसेज न करें। इससे आप उन्हें बोर कर सकते हैं। अगर वे सामने से इंटरेस्ट दिखा रहे हों केवल तभी बात करें।
जब आप दोस्ती कर लेंगे तो आप अपने क्रश के बारे में कई चीजें जान पाएंगे। जैसे उनका व्यक्तित्व कैसा है, उनका इंटरेस्ट किस्में है, उनकी हॉबिज क्या हैं या फिर वे खाली समय में क्या करते हैं। इस दौरान आपको उनके बारे में अगर कोई ऐसी चीज पता लगती है जो आपको भी काफी पसंद हैं तो उस पर ज्यादा फोकस करें। आपका कॉमन इंटरेस्ट आपको अपना रिश्ता मजबूत करने का मौका देगा। हालांकि ध्यान रखें कि आप उनको इम्प्रेस करने के चक्कर में कोई झूठा इंटरेस्ट ना बना लें। वरना कभी न कभी आपका झूठ पकड़ा जाएगा और आपको शर्मिंदा होना पड़ सकता है। अगर आप सच में उनको पसंद करते हैं तो उनके इंटरेस्ट को अपना इंटरेस्ट बनाने का प्रयास करें।
एक बार जब आपकी दोस्ती मजबूत हो जायेगी तो आपको उनके साथ आमने-सामने मिलने या बात करने में हिचकिचाना नहीं पड़ेगा। इस तरह आपको पता होगा कि आपको उनसे क्या और किस बारे में बात करनी है। हालांकि आपकी बॉडी लेंग्वेज क्या होनी चाहिए, इस पर आपको पूरा ध्यान देना चाहिए। आप जब उनसे बात करें तो नजरें मिला कर बात करें। क्योंकि हमारी आंखें अक्सर सामने वाले व्यक्ति को शब्दों से भी ज्यादा गहराई से प्रभावित करती हैं।
जब आपको लगे कि आप अपने क्रश के साथ एक मजबूत बॉन्ड बना चुके हैं और उनके इंटरेस्ट जान चुके हैं तो अब समय है कि आप उनके सामने अपने दिल की बात रखने का सही अवसर तलाशें। इसमें जल्दी न करें लेकिन हां बहुत ज्यादा समय भी न लें। इससे आपका क्रश कंफ्यूज हो सकता है। इस कारण कोई अच्छा मौका देख कर उन्हें बताएं की वे आपके लिए कितने खास हैं। ऐसा भी संभव हो सकता है कि वे भी आपके बारे में वही भावनाएं रखते हों जो आप उनके लिए फील करते हैं। लेकिन अगर ऐसा नहीं हैं तो उन्हें आपके विचारों पर सोचने और समझने का समय दें। अपनी भावनाएं उन पर जबरदस्ती न थोपें। कुछ समय देने से आपका क्रश आपके सभी एफर्ट्स समझेगा।
अगर आपको अपनी लव लाइफ से जुड़ी कोई समस्या है तो अभी बात करें एस्ट्रोयोगी के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से।