Indian Cricket Team - वर्ल्ड कप 2019 में कब व किसके साथ होंगे भारत के मैच

Wed, May 15, 2019
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Wed, May 15, 2019
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
Indian Cricket Team - वर्ल्ड कप 2019 में कब व किसके साथ होंगे भारत के मैच

क्रिकेट के अर्धकुंभ, आईपीएल 2019 का समापन होते ही क्रिकेट के महाकुंभ, वर्ल्ड कप 2019 का आगाज हो गया है। जी हां विश्व कप 2019 की घोषणा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कर दी है। 30 मई 2019 से क्रिकेट के इस महाकुंभ यानी की 2019 के विश्व कप में 10 टीमें अपने खेल पराक्रम का प्रदर्शन करने वाली हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ का आयोजन इंग्लैंड व वेल्स में किया जा रहा है। इस बार वर्ल्ड कप 2019 राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाना है यानी की सभी टीमों का सामना एक दूसरे से होना तय है। इस विश्वकप में दस का दम दिखाने वाली टीमों कि बात करें तो इनमें भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, श्रीलंका, पाकिस्तान, बांग्लादेश, बेस्ट इंडीज, अफ़गानिस्तान शामिल हैं। इंडियन क्रिकेट काउंसिल द्वारा घोषित भारतीय टीम अन्य देशों की टीमों से मजबूत स्थिति में हैं। आगे लेख में विश्वकप 2019 में भारत की दावेदारी, भारतीय टीम का कहां- कहां और किन-किन टीमों के साथ मैच होना है इसकी जानकारी दी जा रही है।

भारत के सर्वश्रेष्ठ ज्योतिषाचार्य ऑनलाइन परामर्श देने के लिए एस्ट्रोयोगी पर 24/7 उपलब्ध हैं। परामर्श लेने के लिए यहाँ क्लिक करें!

वर्ल्ड कप 2019 में भारत की दावेदारी

50 ओवर के इस एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत के साथ ही इंग्लैंड की भी दावेदारी मजबूत दिखाई दे रही है। इस बार भारत 2019 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट की शुरूआत 5 जून को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका की टीम भी इस टूर्नामेंट के लिए तय हो चुकी है। इस टीम में भी कई क्रिकेट के धुरंधर मौजूद हैं जो अपने खेल से मैच का रूख बदलने का दम रखते हैं। तो वहीं भारतीय टीम में भी वर्ल्ड का बेस्ट फिनिशर व दुनिया सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज व गेंदबाज शामिल हैं जो अपने प्रदर्शन से किसी भी टीम का हौसला पस्त करने का मादा रखते हैं। नंबर दो की दावेदारी रखने वाली टीम इंग्लैंड की बात करें तो इसके कई खिलाड़ी फॉर्म में हैं। जो 2019 के विश्वकप में भारत समेत बाकी की टीमों के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं।

2019 वर्ल्ड कप में भारत का मैच कब और किसके साथ?

जैसा कि हम ने पहले ही बता दिया है कि भारत 2019 के विश्वकप में अपनी पारी की शुरूआत 5 जून 2019 को दक्षिण अफ्रीका से कर रहा है और यह मैच साउथेम्प्टन में खेला जाना है। खेल विशेषज्ञों की माने तो 2019 वर्ल्ड कप का प्रमुख दावेदार भारत है। ऐसे में इस मैच पर सभी की निगाहें टिकी होंगी।

टूर्नामेंट में भारत का आगाज कैसा रहेगा। यह तो 5 जून को मैच के परिणाम के बाद पता ही चलेगा। लेकिन यहां हम आपको भारत के सभी प्रस्तावित मैचों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रहे हैं।

यह भी पढ़ेंविश्वकप 2019 - कौन बनेगा विजेता   |   विश्वकप 2019 शेड्यूल

 

2019 विश्वकप में भारतीय टीम का मैच शेड्यूल इस प्रकार है -

पहला मैच - 5 जून 2019, समय – दोपहर 15:00 बजे, टीम - दक्षिण अफ्रीका, स्थान - साउथेम्प्टन।  

दूसरा मैच - 9 जून 2019, समय - दोपहर 15:00 बजे, टीम – ऑस्ट्रेलिया, स्थान – ओवल।

तीसरा मैच - 13 जून 2019, समय - दोपहर 15:00 बजे, टीम – न्यूजीलैंड, स्थान – नॉटिंघम।

चौथा मैच - 16 जून 2019, समय - दोपहर 15:00 बजे, टीम – पाकिस्तान, स्थान – मैनचेस्टर।

पांचवा मैच - 22 जून 2019, समय - दोपहर 15:00 बजे, टीम –  अफगानिस्तान स्थान – साउथेम्प्टन।

छठा मैच - 27 जून 2019, समय - दोपहर 15:00 बजे, टीम –  वेस्ट इंडीज, स्थान – मैनचेस्टर।

सातवां मैच - 30 जून 2019, समय - दोपहर 15:00 बजे, टीम –  इंग्लैंड स्थान – बर्मिंघम।

आठवां मैच - 2 जुलाई 2019, समय - दोपहर 15:00 बजे, टीम –  बांग्लादेश, स्थान – बर्मिंघम।

नौवां मैच - 6 जुलाई 2019, समय - दोपहर 15:00 बजे, टीम –  श्रीलंका स्थान – लीड्स।

article tag
Others
article tag
Others
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!