कौन बनेगा आईपीएल 2022 में पर्पल कैप का हक़दार

Fri, Mar 25, 2022
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Fri, Mar 25, 2022
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
 कौन बनेगा आईपीएल 2022 में पर्पल कैप का हक़दार

क्या है पर्पल कैप? क्यों दी जाती है पर्पल कैप? क्यों हर गेंदबाज़ बनाना चाहता है पर्पल कैप को अपना, जानने के लिए पढ़ें पर्पल कैप 2022 विशेष।

भारत में क्रिकेट को धर्म का दर्ज़ा दिया गया है और हमारे देश में क्रिकेट का खेल हर उम्र के लोगों को खेलना और देखना बेहद ही पसंद है। इस जोश, जुनून में तड़का लगाता है आईपीएल यानि इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) जिसका इंतज़ार हमारे देश सहित दुनियाभर के क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से रहता है। फटाफट क्रिकेट के इस महाकुम्भ में कभी चौक्कों और छक्कों की बारिश होती है तो कभी विकेटों की झड़ी लग जाती है, यही बातें सभी क्रिकेट फैंस को रोमांचित करती है। आईपीएल (IPL) की शुरुआत के साथ ही जो सवाल हमारे दिमाग में सबसे पहले आता है कि कौन बनेगा पर्पल कैप (IPL Purple cap) का दावेदार? इस बार कौन लेगा सबसे ज्यादा विकेट? आइये जानते है क्या होती है पर्पल कैप। 

आईपीएल 2022 का होने वाला है आगाज़:

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने जा रही है। इस टूर्नामेंट (Tournament) (का पहला मैच गत चैंपियन चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स और रनरअप कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी कमर कस ली है। कोविड-19 (COVID-19) के कारण बीसीसीआई (BCCI) ने सभी मैचों का आयोजन मुंबई और पुणे में करने का फैसला किया है। आईपीएल के इस सीजन के सारे मैच महाराष्ट्र के चार स्टेडियम में खेले जाएंगे जिसमें से तीन स्टेडियम मुंबई और एक पुणे में स्थित है। इस बार 10 टीमें आईपीएल में हिस्सा लेगी और कुल 70 मैच खेले जाएंगे।

क्या है पर्पल कैप?

आईपीएल में भारत (India) सहित दुनियाभर के स्टार बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ भाग लेते है। इस लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाडियों को अनेक पुरस्कार दिए जाते है और इन्हीं पुरस्कारों में से सबसे प्रसिद्ध अवार्ड (Award) है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पर्पल कैप (Purple Cap) को सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है। आपको बता दें कि यदि किसी दो गेंदबाजों के विकेट बराबर हैं तो फिर बेहतर इकॉनमी वाले गेंदबाज को पर्पल कैप अवार्ड दिया जाता है। 

ये भी पढ़ेः👉 आईपीएल 2022 मैच का शेड्यूल

पर्पल कैप का इतिहास:

आईपीएल की शुरुआत साल 2008 में बीसीसीआई द्वारा की गई थी। इस लीग में पर्पल कैप को पहली बार 13 मई 2008 में जोड़ा गया था। इस सीजन के पहले पर्पल कैप विजेता राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलने वाले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर (Sohail Tanvir) बने थे। इस पाकिस्तानी गेंदबाज़ ने साल 2008 के आईपीएल में 11 मैच खेलकर 22 विकेट लेने में सफल रहे थे। अगर हम रिकार्ड्स की बात करें, तो आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के ड्वेन ब्रावो के नाम है जिन्होंने साल 2013 में 18 मैच में 32 विकेट अपने नाम किये थे।

ये भी पढ़ेः👉 क्यों बनना चाहते है हर खिलाड़ी ऑरेंज कैप का हक़दार?

आईपीएल के इतिहास में पर्पल कैप पर कब्ज़ा करने वालों की लिस्ट

साल

विजेता

2008 

सोहैल तनवीर: 11 मैच, 22 विकेट (राजस्थान रॉयल्स)

 

2009

आरपी सिंह:16 मैच में 23 विकेट (डेक्कन चार्जेर्स)

2010

प्रज्ञान ओझा 16 मैच में 21 विकेट:(डेक्कन चार्जेर्स) 

2011

लसिथ मलिंगा:16 मैच 28 विकेट (मुंबई इंडियंस)

2012

मॉर्नी मॉर्केल:16 मैच 25 विकेट (दिल्ली डेयरडेविल्स)

2013

ड्वेन ब्रावो:18 मैच 32 विकेट (सीएसके)

2014 

मोहित शर्मा:23 विकेट (सीएसके)

2015

ड्वेन ब्रावो:16 मैच 24 विकेट (सीएसके)

2016

भुवनेश्वर कुमार:17 मैच 13 विकेट (सनराइजर्स हैदराबाद)

2017

भुवनेश्वर कुमार:14 मैच 26 विकेट (सनराइजर्स हैदराबाद)

2018

एंड्रयू ट्राई:14 मैच 24 विकेट (किंग्स इलेवन पंजाब)

2019 

इमरान ताहिर:14 मैच 26 विकेट (सीएसके)

2020

कगिसो रबाडा: 17 मैच 30 विकेट (डेल्ही कैपिटल्स)

✍️ By - टीम एस्ट्रोयोगी

article tag
Hindu Astrology
article tag
Hindu Astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!