आईपीएल 2017 के पहले मैच में मिली हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स के मनोबल में थोड़ी कमी तो आयी होगी और कप्तान कोहली सहित डिविलियर्स, के एल राहुल जैसे खिलाड़ियों की कमी भी खल रही होगी? दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ यह खिलाड़ी मैदान में उतर पायेंगे या नहीं यह इस पोस्ट के लिखे जाने तक सपष्ट नहीं है। फिर भी हमनें कप्तान कोहली और पहले मैच में आरसीबी के कप्तान रहे शेन वॉटसन एवं दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान ज़हीर खान की कुंडली का आकलन किया है। आइये जानते हैं 8 नवंबर को बंगलुरु रात्रि 8 बजे शुरु होने वाले आरसीबी बनाम दिल्ली डेयरडेविल के मैच में किस कप्तान की कुंडली में सितारों की स्थिति मजबूत है।
आरसीबी कप्तान विराट कोहली की कुंडली–
नाम – विराट कोहली
जन्मतिथि – 5 नवंबर 1988
जन्म समय – 10:28
जन्म स्थान – दिल्ली, भारत।
उपरोक्त विवरण के अनुसार विराट कोहली की राशि कन्या है। वहीं अगर कोहली मैच में नहीं खेले और मैदान पर आरसीबी का नेतृत्व शेन वॉटसन ने किया तो उनकी कुंडली इस प्रकार की रहेगी।
नाम – शेन वॉटसन
जन्मतिथि – 17 जून 1981
जन्म समय – 00:00:00
जन्म स्थान – क्वीन्सलैंड, ऑस्ट्रेलिया।
इस विवरण के अनुसार शेन वॉटसन की चंद्र राशि वृश्चिक है। इन पर महादशा में शुक्र अंतर में बुध और प्रत्यंतर भी बुध का चल रहा है।
दिल्ली डेयरडेविल कप्तान ज़हीर ख़ान की कुंडली –
नाम – ज़हीर खान
जन्मतिथि – 7 अक्तूबर 1978
जन्म समय – 00:00:00
जन्म स्थान – श्रीरामपुर, भारत
उपरोक्त विवरण के अनुसार ज़हीर खान की चंद्र राशि भी वृश्चिक बनती है जो कि शनि की साढ़े साती से प्रभावित है।
मैच के दिन इनकी राशि से दसवें भाव में चंद्रमा रहेगा जो कि राहू से युति कर रहा है। इनकी चंद्र राशि का चंद्रमा भी कमजोर है। वर्तमान में दशाएं भी शुक्र गुरु और राहू की हैं जो कि इनकी कुंडली को थोड़ा कमजोर बनाती हैं।
कुल मिलाकर वॉटसन और ज़हीर खान की कुंडली देखी जाये तो राशि एक समान है इसलिये मैच के समय राशि में चंद्रमा भी समान ही है इसलिये कांटे की टक्कर तो हो सकती है लेकिन कुंडली में दशाओं की भिन्नता वॉटसन के पलड़े को भारी करती है। यदि विराट कोहली आरसीबी का नेतृत्व करते हैं तो निश्चित रूप से कोहली के सितारे ज़हीर ख़ान से अधिक मजबूत हैं।
बाकि हार-जीत का फैसला कप्तान ही नहीं टीम के बाकि खिलाड़ियों की कुंडली में ग्रहों की दशा पर भी निर्भर करता अब किस टीम के किस खिलाड़ी के सितारे कितने बुलंद है यह एक विस्तृत अध्ययन का विषय है फिलहाल ऊपरी तौर आप यह मानकर चलें की आरसीबी इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल पर भारी पड़ सकती है।