शाहरुख ख़ान बॉलीवुड का एक ऐसा नाम जिसमें हिंदी सिनेमा में अपनी बादशाहत कायम की है। वैसे तो शाहरुख ख़ान की अधिकतर फिल्मों को देखें तो उन्हें रोमांस का देवता कहा जा सकता है लेकिन समय-समय पर चुनौतिपूर्ण किरदारों को निभा कर अपनी कला का लौहा इस अभिनेता ने मनवाया है। चाहे फिर वह चक दे इंडिया के कोच कबीर हों या फिर माई नाम इज ख़ान के रिज़वान। खलनायकी से शुरुआत कर महानायक बनने की डगर पर खड़े इस नायक दास्तान संघर्षों भरी भले रही हो लेकिन अतंत: उन्होंने अपना एक मुकाम तो हासिल कर ही लिया है और दर्शकों का भी एक बड़ा वर्ग इन्हें अपनी पसंद मानता है। लेकिन समय का फेर ही है कि पिछले कुछ समय से शाहरुख ख़ान की फिल्में आमिर ख़ान और सलमान ख़ान के स्टारडम की तुलना में थोड़ी फिकी ही रही है। लेकिन हाल ही में सलमान ख़ान की ट्यूबलाइट कोई ख़ास कमाल नहीं कर पाई। ऐसे में शाहरुख ख़ान की 4 अगस्त को रिलीज़ होने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' क्या दर्शकों को अपनी ओर खींच पाती है। आइये जानते हैं शाहरुख ख़ान की कुंडली क्या कहती है।
नाम - शाहरुख ख़ान
जन्मतिथि – 2 नवंबर 1965
जन्म समय – 2:30
जन्म स्थान – दिल्ली, भारत
उपरोक्त विवरण के अनुसार शाहरुख खान की कुंडली वैदिक ज्योतिष के अनुसार सिंह लग्न व मकर राशि की है। वर्तमान में इनकी राशि में शनि की महादशा, शुक्र का अंतर और बुध का प्रत्यंतर चल रहा है। यह स्थिति इनके लिये 19 दिसंबर 2017 तक रहेगी।
8 जुलाई 2017 से शुक्र में बुध का प्रत्यंतर शुरु हुआ है जो कि इनके लिये लाभ का स्वामी है। वर्तमान समय में इनकी राशि पर शनि की साढ़े साती की छाया भी है जो कि थोड़े कठिन समय को दर्शाती है। किंतु बुध की स्थिति काफी मजबूत होने से अभी का समय इनके लिये लाभप्रद कहा जा सकता है।
फिल्म – जब हैरी मेट सेजल
रीलिज़ डेट – 4 अगस्त 2017
निर्माता – रेड चिल्लीज एंटरटेन्मेंट (शाहरुख ख़ान की कंपनी)
निर्देशक – इम्तियाज़ अली
प्रमुख सितारे – शाहरुख ख़ान, अनुष्का शर्मा।
4 अगस्त 2017 को फिल्म रीलिज़ होगी। इस दिन चंद्रमा धनु राशि में विचरण करेंगें और बुध सिंह राशि में राहू के साथ गोचररत होंगे। शाहरुख खान की राशि से चंद्रमा 12वां रहेगा जो कि शुभ संकेत नहीं है। लाभेश बुध के राहू के साथ विचरण करने पर भ्रमित प्रवृति के हो जाते हैं जो कि लाभ की मात्रा को घटा सकते हैं। गोचर और शाहरुख खान की कुंडलिका से आकलन करने पर हम इस निष्कर्ष पर पंहुचे हैं कि यह फिल्म अपना बजट तो कवर कर सकती है लेकिन अपेक्षित सफलता भी फिल्म को मिले इसकी संभावना थोड़ी कम ही हैं।