
Karwa Chauth Quotes 2025 In Hindi: क्या आपने कभी सोचा है कि करवा चौथ का नाम सुनते ही हर सुहागिन के चेहरे पर वो खास सी चमक क्यों आ जाती है? आखिर ऐसा क्या है इस व्रत में जो इसे सिर्फ एक परंपरा नहीं, बल्कि प्रेम, आस्था और समर्पण का प्रतीक बना देता है? इस दिन विवाहित महिलाएं पूरे दिन निर्जला उपवास रख अपने पति की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करती हैं। वहीं पति भी अपनी पत्नी के इस समर्पण और प्रेम के लिए दिल से आभार जताते हैं।
करवा चौथ का ये त्योहार हर शादीशुदा जोड़े के रिश्ते में एक नई मिठास घोल देता है और उनके बंधन को और मजबूत बनाता है। साल 2025 में करवा चौथ और भी खास रहने वाला है क्योंकि इस बार पंचांग के अनुसार कई शुभ योग बन रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने पार्टनर को इस दिन कुछ अलग और दिल से महसूस कराना चाहते हैं, तो एक प्यारी सी शायरी आपके एहसास को शब्दों में ढालने का सबसे खूबसूरत तरीका हो सकता है।
इस लेख में हम आपके लिए लेकर आए हैं चुनिंदा करवा चौथ कोट्स (Karwa Chauth quotes 2025) जो आपके रिश्ते में प्यार, अपनापन और रोमांस का नया रंग भर देंगी।
1) इस जीवन में मुझे जो मिला है तेरा साथ,
दुख सारे मिट गए,
हुआ खुशियों का आगाज
हैप्पी करवा चौथ
2) करवा चौथ का पावन व्रत,
किया है आपके लिए
आपके प्रेम और सम्मान में
मिला है नया रंग मुझे
हैप्पी करवा चौथ
3) व्रत रखा है मैने,
बस एक प्यार सी ख्वाहिश के साथ,
हो लंबी उम्र तुम्हारी
और हर जन्म मिले
एक दूसरे का साथ
हैप्पी करवा चौथ
4) बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है,
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहे मेरे दिल की बस यहीं आशा है।
शुभ करवा चौथ
5) आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
भगवान करे आप एक-दूसरे से कभी ना रूठें,
यूं ही एक होकर आप ये जिंदगी बिताएं
कि आप दोनों की खुशियां एक पल के लिए भी ना छूटे।
हैप्पी करवा चौथ
6) करवा चौथ आए तो संग लाए खुशियां हजार
हर साल मनाएं हम ये त्योहार
भर दो हमारा दामन खुशियों के साथ
दे जाएं उमर तुम्हें हजार-हजार साल।
हैप्पी करवा चौथ
7) माथे की बिंदिया चमकती रहे
हाथों में चूड़ियां खनकती रहे
पैरों की पायल झनकती रहे
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे
हैप्पी करवा चौथ
8) चूड़ियों को सजा लिया हाथों में,
माथे पर सिंदूर लगाया है,
पिया आजा पास हमारे देख चांद निकल आया है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
9) चांद की चमक के साथ, सांसों की महक के साथ
श्रद्धा की रात लिए, विश्वास की सौगात लिए
पति की मंगल कामना के लिए आई है ये खास रात
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
10) आपका साथ मुझे जीवनभर मिले
हर सुख-दुख में आप सदा मेरे संग रहे
करवा चौथ की शुभकामनाएं
11) जब तक ना दिखे चेहरा आपका
ना सफल हो ये त्योहार हमारा
आपके बिना क्या है ये जीवन हमारा
जल्दी आओ और दिखाओ अपनी सूरत
और कर दो करवा चौथ सफल हमारा
हैप्पी करवा चौथ
12) करवा चौथ आया है
खुशियां हजार लाया है
हर सुहागन ने चांद से थोड़ा सा रूप चुराया है।
हैप्पी करवा चौथ
13) इन हवाओं के साथ
ये फरमान भेजा है
सूरज की किरणों के साथ सलाम भेजा है।
सबसे पहले मुबारक हो करवा चौथ
आपको ये हमने पैगाम भेजा है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
14) चांद में दिखती है, मुझे मेरे पिया की सूरत
चांद संग चांदनी सी है, मुझे भी उनकी जरूरत
हैप्पी करवा चौथ
यह भी पढ़ें: कब है करवा चौथ तिथि और कैसे करें व्रत पूरी श्रद्धा के साथ
1. हाथों में पूजा की थाली आई है,
हर चेहरे पर आज लाली छाई है।
चांद की पूजा और पिया का इंतजार,
करवा चौथ की यह पावन घड़ी आई है।
हैप्पी करवा चौथ
2. माथे की बिंदिया चमकती रहे,
हाथों में चूड़ियां खनकती रहें।
पैरों की पायल खनकती रहे,
पिया संग प्रेम बेला सजती रहे।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
3. तेरे बिना अधूरा है मेरा हर एक व्रत,
करवा चौथ पर तुम हो मेरे जीवन का रत्न।
चांद की रोशनी में तेरी छवि बसी हो,
मेरे प्यार की कहानी हर पल सजी हो।
Happy Karwa Chauth 2025
4. आए तो संग लाए खुशियां हजार,
हर साल मनाएं हम करवा चौथ का ये त्योहार।
भर दे हमारा दामन खुशियों के साथ,
दे जाए तुम्हें उम्र हजार साल।
हैप्पी करवा चौथ
5. चांद की चांदनी से भी ज्यादा तू प्यारी है,
करवा चौथ पर दुआ है, तू सदा मेरी साथी है।
तेरे बिना जिन्दगी अधूरी सी लगती है,
तेरी मुस्कान ही मेरी धड़कन बनती है।
हैप्पी करवा चौथ
6. वो चांद कह के गया था कि आज निकलेगा,
तो इंतजार में बैठा हुआ हूं शाम से मैं।
मुझे ये जद है कभी चांद को असीर करूं,
सो अब के झील में एक दायरा बनाना है।
Happy Karwa Chauth 2025
7. करवा चौथ की रात है चांदनी से प्यारी,
इस चांद के संग दुआ है हमारी।
तुझसे है जिन्दगी सारी,
तू मेरा ख्वाब भी है और हकीकत भी।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
8. तेरे लिए हर दिन, हर रात हो खास,
करवा चौथ पर तुम्हें मिल जाए मेरा विश्वास।
तेरे बिना ये पर्व अधूरा सा लगे,
मेरे दिल की धड़कन, तुमसे ही जुड़ जाए।
हैप्पी करवा चौथ
करवा चौथ विशेज 2025 (Karwa Chauth Wishes 2025)
9.सात जन्म हम निभाएंगे एक-दूसरे का साथ,
हर पल रहेंगे साथ, सुख ही नहीं दुख की घड़ी में।
पति-पत्नी बन थामेंगे एक-दूसरे का हाथ,
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
हैप्पी करवा चौथ
10. रंग-बिरंगी चूड़ियों की खनक,
तेरे प्यार की खुशबू से भरी हर सनक।
करवा चौथ का व्रत है,
तेरे साथ हर सुख का अनुभव है।
Happy Karwa Chauth 2025
11. बिना खाए पिए व्रत करना,
प्रेम की अटूट परिभाषा है।
हम यूं ही प्रेम बंधन में बंधे रहें,
मेरे दिल की बस यहीं आशा है।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
12. सुख-दुःख में हम-तुम हर पल साथ निभाएंगे,
एक जन्म नहीं, सातों जन्म पति-पत्नी बन आएंगे।
जो मेरी हर मुस्कान की वजह है,
पतिदेव को करवा चौथ की शुभकामनाएं!
13.व्रत रखा है मैंने सिर्फ तेरी लंबी उम्र के लिए,
हर दुआ की मंजिल है मेरी तेरी खुशियों के लिए।
जब तक है जान, तेरे नाम की हर दुआ करूंगा,
तेरे बिना जीना तो क्या, सांस भी ना लूंगा।
Happy Karwa Chauth 2025
14. तेरा हाथ थाम लिया, तभी जीवन भर रहता है साथ,
प्यार से मनाएंगे करवा चौथ का त्योहार।
तुम्हारे लिए मैंने रखा है व्रत,
तुम्हारे साथ जीवन भर रहना है संग।
हैप्पी करवा चौथ
15. उस के चेहरे की चमक के सामने सादा लगा,
आसमां पे चांद पूरा था मगर आधा लगा।
चांद में तू नजर आया था मुझे,
मैंने चांद नहीं देखा था।
हैप्पी करवा चौथ
16. नीले नभ पर जिस तरह बिखरती है चांदनी,
चांद की रोशनी ये पैगाम लाई।
करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां छाईं,
सबसे पहले हमारी तरफ से आपको बधाई।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
17. धरा से अम्बर तक फैली है ये मोहब्बत,
करवा चौथ पर तेरा इंतजार है सबसे बड़ी चाहत।
तेरे बिना अधूरी हैं मेरी सारी रौनकें,
तेरे साथ हर लम्हा मेरी सारी खुशियों की बुनकें।
करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं
करवा चौथ का त्योहार सिर्फ व्रत और परंपरा नहीं, बल्कि एक-दूसरे के लिए प्रेम और आस्था का उत्सव है। इस दिन की हर भावना शुद्ध और दिल से जुड़ी होती है।