अंक ज्योतिष से जानें गाड़ी का कौनसा रंग रहेगा शुभ

Fri, May 26, 2017
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Fri, May 26, 2017
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
अंक ज्योतिष से जानें गाड़ी का कौनसा रंग रहेगा शुभ

अक्सर जब भी हमें वाहन खरीदना होता है तो हम प्रचलित रंगों को ही प्राथमिकता देते हैं। हो सकता है जो रंग आपने खरीदा हो वह दिखने में तो सुंदर लगे लेकिन आपको उसमें कोई सकारात्मक अहसास न हो या फिर जल्द ही आपका इससे मन उबने लगे। कोई न कोई परेशानी आपको आने लगे। इसका एक कारण वाहन का रंग आपकी राशि आपके, मूलांक या भाग्यांक के अनुसार न होना हो सकता है। कोई भी वाहन खरीदते समय जिस तरह आप उक्त वाहन की अन्य चीज़ों मसलन वाहन की विशेषताएं, वाहन की कीमत, उपयोगिता, ईंधन की खपत आदि का ध्यान देते हैं उसी तरह वाहन का रंग भी मायने रखता है। क्योंकि रंगों से ग्रहों के शुभाशुभ प्रभाव पड़ते हैं। यदि आपने किसी नकारात्मक ग्रह के रंग का वाहन ले लिया तो हो सकता है कुछ समय पश्चात आपको इसमें हानि होने लगे। अपने इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि अंक ज्योतिष मूलांक व भाग्यांक के अनुसार आपको किस रंग का वाहन खरीदने के लिये संकेत करता है।

मूलांक और भाग्यांक

सबसे पहले तो मूलांक और भाग्यांक को जान लें। इसका आकलन आपकी जन्मतिथि के अनुसार किया जाता है। माह की जिस तिथि 01, 02 , 11, 12 आदि को आपका जन्म होता है उस तिथि में प्रयुक्त अंकों का योग आपका मूलांक होता है। यानि 01, 10, 19 या 28 तारीख वालों का मूलांक 1 होगा। इसी प्रकार तिथि/माह/वर्ष के अंकों योग जैसे 01/01/1991 का मूलांक 0+1 = 1, तो भाग्यांक 0+1+0+1+1+9+9+1=22,  2+2=4  होगा।

किस मूलांक और भाग्यांक के लिये कौनसे रंग का वाहन है शुभ

यदि आपका मूलांक या भाग्यांक 1 है 1 अंक के स्वामी सूर्य हैं। आपको पीले, सुनहरे या क्रीम रंग का वाहन खरीदना चाहिये। नीले, भूरे, बैंगनी या काले रंग का वाहन न ही खरीदें तो बेहतर रहेगा।

मूलांक या भाग्यांक 2 वाले जातकों को लाल या गुलाबी रंग का वाहन खरीदने की बजाय सफेद अथवा हल्के हरे रंग का वाहन रखना चाहिये। 2 अंक के स्वामी चंद्रमा हैं।

जिन जातकों का मूलांक या भाग्यांक 3 है उनके वाहन का रंग पीला, बैंगनी, नीला या गुलाबी हो सकता है लेकिन हल्के हरे, सफेद या भूरे रंग का वाहन खरीदने से इन्हें बचना चाहिये। 3 अंक के स्वामी गुरू ग्रह बृहस्पति है।

मूलांक या भाग्यांक 4 वाले जातकों को अपने वाहन का रंग नीला या भूरा हो सकता है। गुलाबी या काले रंग का वाहन आपके लिये शुभ नहीं कहा जा सकता। 4 अंक राहू का अंक माना जाता है।

5 अंक वाले जातकों के लिये पीले, गुलाबी या काले रंग के वाहन आपके लिये अशुभ हो सकते हैं। आपको हल्के हरे, सफेद या भूरे रंग का वाहन रखना चाहिये। 5 अंक के स्वामी बुध माने जाते हैं।

जो जातक 6, 15 या 24 तारीख को जन्में हैं यानि जिनका मूलांक या भाग्यांक 6 बनता है आपके लिये हल्के नीले, गुलाबी या पीले रंग के वाहन शुभ रहेंगें। काले रंग का वाहन बिल्कुल भी न खरीदें। 6 अंक का प्रतिनिधित्व शुक्र करते हैं।

यदि आपका मूलांक या भाग्यांक 7 बनता है तो आपके लिये वाहन का रंग यदि नीला या सफेद है तो यह आपके लिये शुभ है। 7 अंक के स्वामी छाया ग्रह केतु माने जाते हैं।

मूलांक या भाग्यांक 8 वाले जातक काले, नीले, भूले व बैंगनी रंगों के वाहन खरीद सकते हैं। 8 अंक न्याय के देवता शनिदेव का अंक माना जाता है।

जिन जातकों का मूलांक या भाग्यांक 9 है वे जातक लाल या गुलाबी रंग का वाहन खरीदें, यह आपके लिये शुभ कहा जा सकता है। 9 अंक युद्ध के कारक मंगल का अंक माना जाता है।

आपकी कुंडली में घर व गाड़ी खरीदने के योग कब बनेंगें जानने के लिये एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें अभी बात करने के लिये यहां क्लिक करें।

article tag
Hindu Astrology
Numerology
Vedic astrology
article tag
Hindu Astrology
Numerology
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!