अंकज्योतिष भी ज्योतिष शास्त्र की एक विधा है। इसमें आपके शुभ अंक यानि मूलांक, भाग्यांक, नामांक आदि के जरिये आपके भविष्य का कथन किया जाता है। साथ ही कौनसी तिथि, कौनसा वार, कौनसा रंग या कौनसा नंबर आपके लिये शुभ है आदि भी शुभांकों के अनुसार ही तय होते हैं। ऐसे में यदि आप अपने शुभांकों के अनुसार कोई भी कार्य करते हैं तो वह बहुत ही शुभ रहता है। हमारे जीवन स्तर को ऊपर उठाने व सफर को आसान बनाने के लिये गाड़ी बहुत अहम भूमिका निभाती है। कई बार हम जब गाड़ी खरीदते हैं हमारे जीवन की गाड़ी पटरी से उतरने लगती है। इसका एक कारण यह हो सकता है कि आपकी गाड़ी का नंबर आपके शुभांकों के विपरीत हो। ऐसे में गाड़ी का नंबर लेते समय अपने शुभांकों का अवश्य ध्यान रखना चाहिये ताकि गाड़ी के साथ-साथ आपके समय का पहिया भी सकारात्मकता के साथ गतिशील रहे। अपने इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आपके मूलांक व भाग्यांक के अनुसार अंक ज्योतिषशास्त्र आपकी गाड़ी के लिये कौनसे नंबरों को शुभ बताता है और कौनसे नंबर आपके लिये अनिष्ट के संकेतक हो सकते हैं।
अंक 1: अंक 1 के स्वामी सूर्यदेव माने जाते हैं। यदि आपका मूलांक या भाग्यांक 1 है तो आपको 6 या 8 मूलांक वाला वाहन नहीं खरीदना चाहिये। आपके लिये 1, 2, 4 और 7 मूलांक वाले वाहन शुभ माने जा सकते हैं।
अंक 2: मूलांक या भाग्यांक 2 वाले जातकों के लिये 1, 2, 4 या 7 मूलांक वाला वाहन अच्छा रहता है। आपको 9 अकं वाला वाहन नहीं रखना चाहिये।
अंक 3: जिन जातकों का मूलांक या भाग्यांक 3 है उन्हें 3, 6 या 9 अंक वाला वाहन रखना चाहिये। जिस वाहन का अंक 5 या 8 हो ऐसा वाहन आपके लिये हो सकता है लाभकारी सिद्ध न हो।
अंक 4: मूलांक या भाग्यांक 4 वाले जातकों को 9, 6 या 8 अंक वाला वाहन नहीं खरीदना चाहिये। आपके लिये 4, 1, 2 या 7 अंक वाले वाहन शुभ हैं।
अंक 5: 5 अंक वाले जातकों को 5 अंक वाला वाहन ही खरीदना चाहिये। 3, 8 या 9 मूलांक वाली गाड़ी आपके लिये अशुभ हो सकती है।
अंक 6: जो जातक 6, 15 या 24 तारीख को जन्में हैं यानि जिनका मूलांक या भाग्यांक 6 बनता है वे 3, 6 या 9 मूलांक वाला वाहन रख सकते हैं लेकिन 8 व 4 अंक वाला वाहन इन्हें नहीं रखना चाहिये।
अंक 7: जिन जातकों का मूलांक या भाग्यांक 7 बनता हो वे जातक 7, 1, 2 या 4 अंक वाला वाहन रख सकते हैं। 8 या 9 अंक वाला वाहन इन्हें नहीं रखना चाहिये।
अंक 8: मूलांक या भाग्यांक 8 वाले जातक 1 व 4 मूलांक वाले वाहन से दूर रहें। आपके लिये 8 अंक वाला वाहन श्रेष्ठ है।
अंक 9: जिन जातकों का मूलांक या भाग्यांक 9 है वे जातक 9, 3 या 6 मूलांक वाला वाहन खरीदें। 5 या 7 अंक वाला वाहन खरीदना आपके लिये घाटे का सौदा हो सकता है।
✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी