अंक ज्योतिष से जानें गाड़ी का कौनसा नंबर रहेगा शुभ

Fri, May 26, 2017
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Fri, May 26, 2017
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
अंक ज्योतिष से जानें गाड़ी का कौनसा नंबर रहेगा शुभ

अंकज्योतिष भी ज्योतिष शास्त्र की एक विधा है। इसमें आपके शुभ अंक यानि मूलांक, भाग्यांक, नामांक आदि के जरिये आपके भविष्य का कथन किया जाता है। साथ ही कौनसी तिथि, कौनसा वार, कौनसा रंग या कौनसा नंबर आपके लिये शुभ है आदि भी शुभांकों के अनुसार ही तय होते हैं। ऐसे में यदि आप अपने शुभांकों के अनुसार कोई भी कार्य करते हैं तो वह बहुत ही शुभ रहता है। हमारे जीवन स्तर को ऊपर उठाने व सफर को आसान बनाने के लिये गाड़ी बहुत अहम भूमिका निभाती है। कई बार हम जब गाड़ी खरीदते हैं हमारे जीवन की गाड़ी पटरी से उतरने लगती है। इसका एक कारण यह हो सकता है कि आपकी गाड़ी का नंबर आपके शुभांकों के विपरीत हो। ऐसे में गाड़ी का नंबर लेते समय अपने शुभांकों का अवश्य ध्यान रखना चाहिये ताकि गाड़ी के साथ-साथ आपके समय का पहिया भी सकारात्मकता के साथ गतिशील रहे। अपने इस लेख में हम आपको यही बताने वाले हैं कि आपके मूलांक व भाग्यांक के अनुसार अंक ज्योतिषशास्त्र आपकी गाड़ी के लिये कौनसे नंबरों को शुभ बताता है और कौनसे नंबर आपके लिये अनिष्ट के संकेतक हो सकते हैं।

किस अंक के लिय कौनसा नंबर है शुभ

अंक 1:  अंक 1 के स्वामी सूर्यदेव माने जाते हैं। यदि आपका मूलांक या भाग्यांक 1 है तो आपको 6 या 8 मूलांक वाला वाहन नहीं खरीदना चाहिये। आपके लिये 1, 2, 4 और 7 मूलांक वाले वाहन शुभ माने जा सकते हैं।

अंक 2: मूलांक या भाग्यांक 2 वाले जातकों के लिये 1, 2, 4 या 7 मूलांक वाला वाहन अच्छा रहता है। आपको 9 अकं वाला वाहन नहीं रखना चाहिये।

अंक 3: जिन जातकों का मूलांक या भाग्यांक 3 है उन्हें 3, 6 या 9 अंक वाला वाहन रखना चाहिये। जिस वाहन का अंक 5 या 8 हो ऐसा वाहन आपके लिये हो सकता है लाभकारी सिद्ध न हो।

अंक 4: मूलांक या भाग्यांक 4 वाले जातकों को 9, 6 या 8 अंक वाला वाहन नहीं खरीदना चाहिये। आपके लिये 4, 1, 2 या 7 अंक वाले वाहन शुभ हैं।

अंक 5: 5 अंक वाले जातकों को 5 अंक वाला वाहन ही खरीदना चाहिये। 3, 8 या 9 मूलांक वाली गाड़ी आपके लिये अशुभ हो सकती है।

अंक 6: जो जातक 6, 15 या 24 तारीख को जन्में हैं यानि जिनका मूलांक या भाग्यांक 6 बनता है वे 3, 6 या 9 मूलांक वाला वाहन रख सकते हैं लेकिन 8 व 4 अंक वाला वाहन इन्हें नहीं रखना चाहिये।

अंक 7: जिन जातकों का मूलांक या भाग्यांक 7 बनता हो वे जातक 7, 1, 2 या 4 अंक वाला वाहन रख सकते हैं। 8 या 9 अंक वाला वाहन इन्हें नहीं रखना चाहिये।

अंक 8: मूलांक या भाग्यांक 8 वाले जातक 1 व 4 मूलांक वाले वाहन से दूर रहें। आपके लिये 8 अंक वाला वाहन श्रेष्ठ है।

अंक 9: जिन जातकों का मूलांक या भाग्यांक 9 है वे जातक 9, 3 या 6 मूलांक वाला वाहन खरीदें। 5 या 7 अंक वाला वाहन खरीदना आपके लिये घाटे का सौदा हो सकता है।

आपकी कुंडली में घर व गाड़ी खरीदने के योग कब बनेंगें जानने के लिये एस्ट्रोयोगी ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें अभी बात करने के लिये यहां क्लिक करें।

✍️ By- टीम एस्ट्रोयोगी

article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!