हाथ के वो निशान जो बदल सकते हैं आपकी दुनिया?

Sun, Oct 27, 2019
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Sun, Oct 27, 2019
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
हाथ के वो निशान जो बदल सकते हैं आपकी दुनिया?

एक कहावत है आपकी तकदीर आपके ही हाथ में होती है। जो कि एक दम सही है। जी हां यह केवल एक कहावत नहीं है अपितु ऐसा है भी इसका प्रमाण हमें मिला भी है। जी हां यह प्रमाण हस्त ज्योतिष में है। हस्त ज्योतिष ही इस कहावत को चरितार्थ करता है। हस्त ज्योतिष के माध्यम से हथेली पर बने रेखाओं व निशानों का विश्लेषण कर हस्तविद हमारे बारे में बहुत कुछ बता सकते हैं। कुछ ऐसे भी रेखा हथेली में मौजूद होती हैं। जो प्रभावी होने पर जातक की दुनिया ही बदल देते हैं यानी की रातों रात व्यक्ति को धनवान व सफलता के शिखर पर पहुंचा देते हैं। तो आइये जानते हथेली पर वो कौन सी रेखाएं है जिनके बनने से जातक की दुनिया बदल जाती है।

 

हस्त ज्योतिष में निशान

हस्त विदों का कहना है कि हथेली में कुछ ऐसे निशान पाए जाते हैं। जिनका बनना जातक के जीवन में बड़ा बदलाव लेकर आता है। ये जातक के बारे में बहुत कुछ बता देते हैं। यहां तक की हस्त ज्योतिष यह भी कहते हैं कि इन निशानों का बनना जातक के भाग्योदय है। तो जानते कुछ रेखाओं के बारे में -

 

हथेली में एम (M) निशान

वैसे अगर हम स्पष्ट शब्दों में कहे तो यदि आपके हाथ की हथेली पर M का निशान मौजूद है तो निश्चित तौर पर आपको धन लाभ होगा। परंतु यह उम्र के किस पड़ाव होगा। इसके बारे में केवल हस्त ज्योतिष ही बता सकते हैं। ऐसे में आपको एक बार अपने हथेली पर बने निशानों का विश्लेषण हस्तविद् से जरूर करवाना चाहिए। अभी हस्त ज्योतिष से बात करने के लिए यहां क्लिक करें। बता दें कि यह निशान मुख्य रूप से हृदय रेखा, मष्तिष्क रेख तथा जीवन रेखा के करीब बना होता है। वैसे हम आपको जानकारी दे दें कि यह निशान सबके हाथों में नहीं होता आप बहुत भाग्यशाली होंगे तो ही यह रेखा आपके हथेली पर उभरेगी।

 

हथेली में गोलाकार निशान

यदि किसी जातक की हथेली पर ये गोलाकार निशान बनी हो तो हस्त ज्योतिष के मुताबिक वह जातक अपने कर्म व सामर्थ्य से प्रसिद्धि प्राप्त करेगा। इसके साथ ही उसे धन लाभ भी होगा। यह निशान अलग-अलग स्थानों पर होने से जातक पर अलग-अलग प्रभाव डालता है। अगर ये निशान आपकी जीवन रेखा के ऊपर है, तो इससे समस्या हो सकती है। आपकी सेहत पर बुरा प्रभाव डालता है ये निशान आपके भाग्य रेखा पर हो तो आपको भाग्य का साथ मिलता है।

 

हथेली पर जाली निशान

हस्त ज्योतिष के अनुसार जिस जातक के हथेली पर जालीनुमा निशान पाया जाता है। ऐसे व्यक्ति को कोई रोक नहीं सकता है यानी की इनकी सफलता लगभग तय होती है। तो भी कार्य ये अपने हाथ में लेते हैं उसे सफलता पूरक समाप्त करते हैं। हस्त विदों का कहना है कि यह निशान काफी कम लोगों के हाथ में पाया जाता है। इतना ही नहीं, अगर ये निशान शुक्र, बृहस्पति पर्वत पर है, तो इसे राजयोग माना जाता है।

 

हथेली पर तारा का निशान

हम जिन निशानों की बात कर रहे हैं उनमें एक निशान तारा भी है यानी की स्टार। हस्त ज्योतिष में इस निशान को भाग्य का प्रतीक माना गया है। हस्त विदों का इस निशान के बारे में कहना है कि यह जिस भी जातक के हथेली पर बनाता है। वह भाग्यशाली होता है। निशान हथेली के किसी भी हिस्से में है इसके अनुसार भी इसका प्रभाव अलग होता है। यदि आपके हथेली पर तारा है, तो आपकी प्रतिभा का लोहा दुनिया मानेगी। जिस प्रकार आपकी हथेली पर तारा चमक रहा है, ठीक उसी तरह आपका के भी  सितारे बुलंदियों पर चमकेंगें।

 

यह जानाकारी सामान्य हस्त विद्या पर आधारित हैं। सटीक जानकारी के लिए आप अपने हथेली का विश्लेषण देश के प्रसिद्ध हस्त ज्योतिषाचार्य से एस्ट्रोयोगी पर करवा करते हैं। अभी परामर्श करने के लिए यहां क्लिक करें या 9999091091 पर कॉल करें।

यह भी पढ़ें - जानें स्त्री की हथेली में मौजूद पांच शुभ चिन्ह जो हैं अत्यंत शुभ!

article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
article tag
Hindu Astrology
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!