बुध का मीन राशि में परिवर्तन - जानें अपना राशिफल

Wed, Mar 31, 2021
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Wed, Mar 31, 2021
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
बुध का मीन राशि में परिवर्तन -  जानें अपना राशिफल

मीन राशि बुध की नीच राशि मानी जाती है जबकि कन्या में बुध उच्च के रहते हैं। 01 अप्रैल 2021 को सुबह 12 बजकर 52 मिनट पर बुध मीन में गोचर कर रहे हैं। मीन राशि में बुध 16 अप्रैल 2021 तक रहेंगे। उच्च राशि में बुध लगभग शुभ फलदायी होते हैं तो, नीच राशि में नेगेटिव इफेक्ट ज्यादा डालते हैं। ऐसे में बुध का मीन राशि में परिवर्तन आपकी राशि के लिये कैसा रहेगा। आइये जानते हैं एस्ट्रोयोगी ज्योतिषी से।


बुध का राशि परिवर्तन करना आपके लिए कितना शुभ ?
 

मेष (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

मेष राशि वालों के लिये बुध नीच के होकर बाहरवें घर में परिवर्तन कर रहे हैं जो कि आपके व्यय का भाव है। बारहवें घर के स्वामी बृहस्पति हैं जिनसे बुध शत्रुता रखते हैं। कुल मिलाकर बुध आपके लिये इस समय शुभ नहीं कहे जा सकते। यह आपके खर्चों में बढ़ोतरी करवा सकते हैं। आत्मबल में भी कमी ला सकते हैं। हो सकता है सामाजिक गतिविधियों में भी आपकी सक्रियता में कमी आये। स्वास्थ्य पर भी आपको ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी। आपकी पर्सनल लाइफ ठीक-ठाक रहने के आसार हैं लेकिन पार्टनर के साथ हो सकता है रिश्तों में थोड़ी कड़वाहट पैदा हो। 


वृषभ (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आपकी राशि से बुध लाभ घर में नीच के हो रहे हैं। लेकिन इसी समय लाभ घर में राशि स्वामी उच्च के होकर गोचर कर रहे हैं। आपको बुध के इस परिवर्तन से लाभ ही मिलने के आसार हैं। आपके लिये फाइनेंशियली यह समय अच्छा कहा जा सकता है। पारिवारिक और प्रेम जीवन में भी आपके रिश्ते सौहार्दपूर्ण रहने के आसार हैं। जो जातक विदेश में शिक्षा प्राप्त करने के लिये प्रयासरत हैं उन्हें सफलता मिल सकती है। इस अवधि के दौरान आप नया वाहन या मकान भी खरीद सकते हैं।


मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

बुध आपकी राशि के स्वामी हैं जो कि कर्मभाव में नीच के हो रहे हैं। यह समय आपके लिये अच्छा कहा जा सकता है। खासतौर पर प्रोफेशनल लाइफ में आपको अनुकूल परिणाम मिल सकते हैं। पदोन्नति के साथ-साथ वेतन वृद्धि की उम्मीद भी आप इस दौरान कर सकते हैं। इस समय आप अपने प्रतिद्वंदियों को करारा जवाब देने में सक्षम रह सकते हैं। कार्यस्थल पर जो लोग आपकी छवि को नुक्सान पंहुचाने के प्रयास में हैं उन्हें भी मुंह की खानी पड़ सकती है। इस समय आप केवल अपने काम पर ध्यान दें बाकि अपने आप हो जायेगा।


कर्क (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

भाग्य स्थान में बुध नीच के हो रहे हैं। यह आपके लिये शुभ संकेत नहीं है। आपको अपनी लाइफ के लगभग हर फिल्ड में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सामाजिक तौर पर भी आपकी सक्रियता में कमी आ सकती है। भाग्य का साथ हो सकता है आपको कम ही मिले। स्वास्थ्य का ध्यान रखें, लापरवाही समस्या को बढ़ा सकती है। पर्सनल रिलेशनशिप में भी डिस्टरबेंस महसूस कर सकते हैं। रोमांटिक लाइफ में किसी भी तरह के विवाद से बचने के लिये अपने पार्टनर के प्रति ईमानदार रहें। हमारी सलाह है कि किसी भी परिस्थिति में अपना विवेक न खोंये मेहनत करते रहें। 


सिंह(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

सिंह राशि वालों के लिये अष्टम भाव में बुध नीच राशि में जा रहे हैं। बुध आपके लिये अनपेक्षित धन लाभ के योग बना रहे हैं। कार्यस्थल पर आप इस समय अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। आपको अपनी अधिकांश परियोजनाओं में सफलता मिल सकती है। आपको बड़े निवेश से बचकर रहने की सलाह दी जाती है। पर्सनल लाइफ में अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। आपको इस सुनहरे समय का भरपूर लाभ उठाना चाहिये। 


कन्या (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आपकी राशि के स्वामी स्वयं बुध हैं जो कि आपकी राशि से सप्तम भाव में नीच के हो रहे हैं। आपकी राशि पर बुध की स्पष्ट दृष्टि भी पड़ रही है। यदि आपकी किसी परियोजना की फाइल सरकारी दफ्तर में कहीं अटकी है तो अधिकारियों से बातचीत में विनम्रता रखें। आपको पिता और पत्नी का सहयोग मिलेगा। आपको कार्यस्थल में प्रमोशन और इंक्रीमेंट मिल सकता है। इस दौरान परिवार में मांगलिक कार्य होने की संभावना है।

 

यह राशिफल सामान्य ज्योतिषीय आकलन के आधार पर है। कुंडली के अनुसार बुध आपके लिये बेनिफिशियल हैं या हार्मफुल जानने के लिये इंडिया के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर्स से गाइडेंस लें।

तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आपकी राशि के छठे भाव में बुध का नीच होकर गोचर करना आपके लिये थोड़ी बहुत परेशानी ला सकता है लेकिन आपको किसी भी तरीके से घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आप पर इसका अधिक प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस दौरान अधिक मेहनत का कम परिणाम मिल सकता है। गुप्त बातों को साझा ना करें वरना शत्रुओं की अधिकता हो सकती है। कानूनी मामलों को सुलझा लें तो बेहतर रहेगा। अगर आप किसी को धन उधार दे रहे हैं तो आपको हानि हो सकती है। अपनी सेहत को लेकर सजग रहें।


वृश्चिक( तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

वृश्चिक राशि वालों के लिये पंचम भाव में बुध नीच होकर गोचर करेंगें। इस समय प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। जो भी प्रेमी युगल प्रेम विवाह का सोच रहे हैं उनके लिए अनुकूल अवसर है। नवविवाहित जोड़ों को संतानसुख मिल सकता है। आपके मान-सम्मान में वृद्धि होगी और समाज में पद-प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। इस अवधि में नये नौकरी की तलाश खत्म होगी और शुभ परिणाम मिल सकते हैं।

 
धनु (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

आपकी राशि से सुख भाव में बुध नीच राशि के होकर गोचर करेंगें। बुध का यह परिवर्तन आपके लिये अनुकूल परिणाम लेकर आ सकता है। पर्सनल लाइफ में समृद्धि आने के आसार हैं। परिजनों व अपने दोस्तों के साथ भी अच्छा समय इस दौरान व्यतीत कर सकते हैं। यदि गत दिनों आपने कोई निवेश किया है तो इस समय उसका लाभ मिल सकता है। कुल मिलाकर यह समय आपके लिये काफी रोमांटिक रहने वाला है।


मकर(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

आपकी राशि से तीसरे स्थान में बुध नीच राशि के हो रहे हैं। इस दौरान सगे संबंधियों के साथ किसी भी विवाद में न पड़े अन्यथा आपके रिश्ते बिगड़ सकते हैं। यह समय अपने आपको शांत रखने का है। कुछ माइनर फाइनेंशियल लॉस हो सकते हैं हालांकि इनका आपकी बचत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कुछ ऐसे नये दोस्त आपकी लाइफ में आ सकते हैं जो फ्यूचर में आपके काम आयें। नौकरीशुदा जातक किसी भय से आशंकित रह सकते हैं।


कुंभ(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आपकी राशि से ही बुध गोचर कर धन भाव में नीच के हो रहे हैं। आपके लिये धन लाभ के आसार हैं। इस अवधि में आप शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं। विद्यार्थी इस समय अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकते हैं। पार्टनर की सेहत को लेकर परेशान रह सकते हैं। आप अपने कम्युनिकेशन स्किल से किसी भी प्रॉब्लम का सॉल्यूशन निकाल सकते है। 


मीन(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

बुध का परिवर्तन आपकी ही राशि में हो रहा है जहां व नीच के माने जाते हैं। अचानक से आपके खर्चों में बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलने के आसार हैं। स्वास्थ्य के प्रति भी आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। रोमांटिक लाइफ अच्छी रहने के आसार हैं। कुछ जातक विदेश जाने का मन भी बना सकते हैं। व्यापारी वर्ग के जातकों को किसी बुजुर्ग से आर्थिक सहायता मिल सकती है। इस दौरान अगर रिश्ते की बात चल रही है तो वह सफल रहेगी। 

 

article tag
Hindu Astrology
Planetary Movement
Vedic astrology
article tag
Hindu Astrology
Planetary Movement
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!