Sankashti Chaturthi 2025 list: कब है संकष्टी चतुर्थी? जानें इसके व्रत के नियम, पूजा विधि और लाभ।

Tue, Jan 14, 2025
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Tue, Jan 14, 2025
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
Sankashti Chaturthi 2025 list: कब है संकष्टी चतुर्थी? जानें इसके व्रत के नियम, पूजा विधि और लाभ।

Sankashti Chaturthi 2025: हिंदू कैलेंडर में चंद्र मास में दो पक्ष होते हैं एक कृष्ण और दूसरा शुक्ल पक्ष होता है। कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहा जाता है। वहीं शुक्ल पक्ष में आने वाली चतुर्थी को विनायक चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। हिन्दू पंचांग के अनुसार, हर साल कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है। संकष्टी चतुर्थी का व्रत हर महीने आता है। हालांकि संकष्टी चतुर्थी 2025 के कुछ व्रत (Sankashti Chaturthi vrat) विशेष महत्व रखते हैं। संकष्टी चतुर्थी व्रत (Sankashti Chaturthi 2025 vrat) में भगवान गणेश की पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास रखा जाता है। इस तिथि पर जो लोग पूरी श्रद्धा से उपवास रखते हैं और भगवान गणेश की पूजा करते हैं उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है। ऐसा माना जाता है कि संकष्टी चतुर्थी पूजा (sankashti chaturthi 2025 list) आपके घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करती है और सभी तरह की नकारात्मकता को खत्म कर देती है। इस दिन सभी भक्त सूर्योदय से लेकर चंद्रोदय तक उपवास का पालन रखते हैं। तो आइए जानते हैं कि संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi in Hindi) साल 2025 में कब-कब है? और इसका क्या महत्व है? 

एस्ट्रोयोगी ऐप पर एस्ट्रोलॉजर्स से कंसल्ट करना एकदम आसान है। अभी ऐप डाउनलोड करें और एक सरल और सहज अनुभव का आनंद लें।

साल 2025 में संकष्टी चतुर्थी उपवास (Sankashti Chaturthi Vrat dates 2025)

प्रत्येक माह कृष्ण पक्ष में चतुर्थी तिथि (Sankashti Chaturthi 2025 tithi) आती है। यहां नीचे आपके लिए साल 2025 में आने वाली संकष्टी चतुर्थी की सभी तिथियां (sankashti chaturthi 2025 list) दी गई हैं। इस जानकारी की मदद से आप संकष्टी चतुर्थी व्रत और त्योहारों के बारे में आसानी से जान सकते हैं।

सकट चौथ, लम्बोदर संकष्टी चतुर्थी

17 जनवरी 2025, शुक्रवार

माघ, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 17 जनवरी, सुबह 04:06 बजे  

चतुर्थी तिथि समाप्त - 18 जनवरी, सुबह 05:30 बजे 

द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी

16 फरवरी 2025, रविवार

फाल्गुन, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 15 फरवरी, रात 11:52 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - 17 फरवरी, सुबह 02:15 बजे

भालचन्द्र संकष्टी चतुर्थी

17 मार्च 2025, सोमवार

चैत्र, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 17 मार्च, शाम 07:33 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - 18 मार्च, रात 10:09 बजे

विकट संकष्टी चतुर्थी

16 अप्रैल 2025, बुधवार

वैशाख, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 16 अप्रैल, दोपहर 01:16 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - 17 अप्रैल, दोपहर 03:23 बजे

एकदन्त संकष्टी चतुर्थी

16 मई 2025, शुक्रवार

ज्येष्ठ, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 16 मई, सुबह 04:02 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - 17 मई, सुबह 05:13 बजे

कृष्णपिङ्गल संकष्टी चतुर्थी

14 जून 2025, शनिवार

आषाढ़, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 14 जून, दोपहर 03:46 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - 15 जून, दोपहर 03:51 बजे

गजानन संकष्टी चतुर्थी

14 जुलाई 2025, सोमवार

श्रावण, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 14 जुलाई, सुबह 01:02 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - 14 जुलाई, रात 11:59 बजे

हेरम्ब संकष्टी चतुर्थी, बहुला चतुर्थी

12 अगस्त 2025, मंगलवार

भाद्रपद, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 12 अगस्त, सुबह 08:40 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - 13 अगस्त, सुबह 06:35 बजे

विघ्नराज संकष्टी चतुर्थी

10 सितम्बर 2025, बुधवार

आश्विन, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 10 सितम्बर, दोपहर 03:37 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - 11 सितम्बर, दोपहर 12:45 बजे

वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी, करवा चौथ

10 अक्टूबर 2025, शुक्रवार

कार्तिक, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 09 अक्टूबर, रात 10:54 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - 10 अक्टूबर, शाम 07:38 बजे

गणाधिप संकष्टी चतुर्थी

8 नवम्बर 2025, शनिवार

मार्गशीर्ष, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 08 नवम्बर, सुबह 07:32 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - 09 नवम्बर, सुबह 04:25 बजे

अखुरथ संकष्टी चतुर्थी

7 दिसम्बर 2025, रविवार

पौष, कृष्ण चतुर्थी

चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 07 दिसम्बर, शाम 06:24 बजे

चतुर्थी तिथि समाप्त - 08 दिसम्बर, दोपहर 04:03 बजे

यह भी पढ़ें: जानें साल 2025 का वार्षिक राशिफल

कैसे रखें संकष्टी चतुर्थी व्रत

संकष्टी चतुर्थी (Sankashti Chaturthi 2025) के उपवास को थोड़ा कठिन माना जाता है। आमतौर पर संकष्टी चतुर्थी व्रत के दौरान साबूदाना खिचड़ी, आलू और मूँगफली का सेवन किया जाता है। सभी भक्त चन्द्रमा के दर्शन करने के बाद उपवास को तोड़ते हैं। संकष्टी चतुर्थी के साल में लगभग 12 व्रत रखे जाते हैं। प्रत्येक संकष्टी व्रत बहुत महत्वपूर्ण होता है। हालांकि इसकी पूजा विधि और व्रत रखने के तौर-तरीके में अंतर देखने को मिलता है। यही कारण है प्रत्येक संकष्टी चतुर्थी तिथि (Sankashti Chaturthi 2025) पर पूजा करने करने की विधि अलग-अलग होती है। गणेश पुराण में बताया गया है कि सावन में आने वाले चतुर्थी व्रत में भक्त लड्डुओं का सेवन कर सकते हैं, जबकि आश्विन मास की चतुर्थी में पूर्ण उपवास करने का विधान है। इसी प्रकार भाद्रपद चतुर्थी में उपवास रखने वाले लोग दूध और पौष मास में गौ मूत्र का सेवन कर सकते हैं। मार्गशीर्ष में लोगों को बिना आहार ग्रहण किए उपवास पूर्ण करना होता है।  

संकष्टी चतुर्थी व्रत के लाभ  

  1. चतुर्थी का व्रत भगवान गणेश से जुड़ा होता है। गणेश जी को विघ्नहर्ता माना जाता है। संकष्टी चतुर्थी का अर्थ संकट का नाश करने वाली चतुर्थी है। ऐसा माना जाता है कि इस दिन उपवास रखने से आपके सभी संकट दूर हो जाते हैं। 

  2. संकष्टी चतुर्थी का व्रत रखने आपको एक सुखी जीवन का आशीर्वाद मिलता है। इसके साथ ही आपकी धन-समृद्धि की भी कोई कमी नहीं रहती है। 

  3. जो भी लोग संकष्टी चतुर्थी पर पूरे श्रद्धा भाव से पूजा पाठ करते हैं, उनके घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है और अशांति दूर हो जाती है।

  4. यह उपवास आपको भविष्य में आने वाली विपदाओं से भी सुरक्षा प्रदान करते है और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करता है। 

अगर आप संकष्टी व्रत के बारे में अधिक जानकारी पाना चाहते हैं या कोई अन्य ज्योतिषीय जानकारी पाना चाहते हैं तो आप एस्ट्रोयोगी के विशेषज्ञ ज्योतिषियों से संपर्क कर सकते हैं. आपके लिए पहली कॉल या चैट बिलकुल मुफ्त है.

article tag
Vedic astrology
article tag
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!