Sarkari Naukari: क्‍या लगेगी आपकी सरकारी नौकरी या नहीं, जवाब है यहां

Mon, Jul 25, 2022
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Mon, Jul 25, 2022
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
Sarkari Naukari: क्‍या लगेगी आपकी सरकारी नौकरी या नहीं, जवाब है यहां

आपने, मैंने और हम सबने कभी न कभी सरकारी नौकरी पाने का सपना जरूर देखा होगा, और इस सपने को सच करने के लिए कोशिशें भी बहुत की होंगी! अगर आप भी जानना चाहते हैं कि क्या आपकी किस्मत में लिखा है सरकारी नौकरी को पाना या नही? तो इस लेख को जरूर पढे। 

सरकारी नौकरी का मिलना बहुत किस्मत की बात होती है। लाख़ कोशिश के बाद भी जब सरकारी नौकरी हाथ नहीं लगती हैं तब हम अपने सपने को छोड़ने का भी विचार करने लगते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी सरकारी नौकरी लगेगी या नहीं, इसका जवाब आपकी हथेलियों में ही होता है।

ये संकेत बताते हैं, क्या लगेगी आपकी सरकारी नौकरी?

हस्तरेखा विज्ञान में आपके हाथ की रेखाओं को पढ़कर आपके भविष्य के बारे में बताया जाता है जो आपके विवाह से लेकर करियर तक की भविष्यवाणी कर सकता है।   

गुरु पर्वत पर बना ये निशान देता है शुभ संकेत

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की हथेली में गुरु पर्वत पर कोई निशान या चिन्ह बना हुआ होता है तो उस व्यक्ति को सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं होती है। यदि किसी इंसान के हाथ में गुरु पर्वत पर त्रिभुज की आकृति का निशान या कोई ऐसी रेखा हो जो भाग्य रेखा को छू रही हैं, तो ऐसे लोगों की सरकारी नौकरी मिलने के योग होते हैं। यदि भाग्य रेखा, जीवन रेखा को काटे और गुरु, शनि पर्वत के बीच से निकले तो ऐसे इंसान को सरकारी नौकरी मिलने की संभावनाएं और भी ज्यादा होती हैं।

हथेली में बुध पर्वत पर बना हो त्रिभुज का निशान

अगर किसी इंसान की हथेली में बुध पर्वत पर त्रिभुज (triangle) का निशान बना हुआ है तो ऐसे इंसान के सरकारी नौकरी लगने के योग बहुत प्रबल हो जाते हैं। यदि किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा से कोई रेखा निकलते हुए सूर्य पर्वत की तरफ जाती है तो उसे सरकारी नौकरी में कोई उच्च पद हासिल होता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाथ की सबसे छोटी उंगली के नीचे वाले भाग को बुध पर्वत कहा जाता हैं।

सूर्य पर्वत से मिलती हैं 30 वर्ष की आयु में सरकारी नौकरी

हस्तरेखा शास्त्र में सरकारी नौकरी के बारे में बताया गया है कि अगर किसी इंसान की हथेली में गुरु और सूर्य पर्वत उभरे हुए हो तो ऐसे इंसान को 30 वर्ष की आयु के अंदर ही सरकारी नौकरी मिल जाती है क्योंकि उनकी हथेली में सूर्य और गुरु की स्थिति विशेष भूमिका अदा करता हैं।

हथेली में ये रेखा होने पर व्यक्ति को मिलता है नौकरी में प्रमोशन

 

हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति की हथेली में भाग्य रेखा से निकलने वाली कोई दूसरी रेखा सूर्य रेखा से मिल रही हो, तो ऐसी संभावना होती है कि व्यक्ति को सरकारी पद में पैसा और तरक्की दोनों ही मिलेंगी।

हस्तरेखा विज्ञान में इन ग्रहों की स्थिति निभाती है महत्वपूर्ण भूमिका

  1. हथेली में सूर्य पर्वत की स्थिति देती है सरकारी नौकरी के संकेत

किसी भी व्यक्ति की हथेली में सूर्य पर्वत का स्थान बहुत ख़ास माना गया है। सूर्य के मज़बूत होने पर इंसान के मान-सम्मान में लगातार बढ़ोतरी होती है। हथेली पर सूर्य पर्वत सबसे छोटी उंगुली से पहले वाली उंगली के नीचे होता है, यानी रिंग फिंगर के नीचे। अगर सूर्य पर्वत उभरा हुआ होता है और सूर्य पर्वत से सीधी रेखा निकल रही है तो ऐसे लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना बहुत ज्यादा होती है।

        2. सरकारी नौकरी दिलाता है गुरु पर्वत

हर किसी की हथेली में गुरु पर्वत इंडेक्स फिंगर या तर्जनी ऊँगली के नीचे होता है। हस्तरेखा विज्ञान में गुरु पर्वत के उभार को शुभ माना जाता है, साथ ही गुरु पर्वत पर सीधी रेखा होने से लोगों को सरकारी नौकरी मिलने की संभावना मज़बूत होती हैं।

          3. गुरु पर्वत और भाग्य रेखा से मिलेगा सरकारी पद

जिन लोगों की हथेली में भाग्य रेखा से कोई रेखा निकलते हुए गुरु पर्वत की तरफ जाती है तो ऐसा इंसान बहुत भाग्यशाली होता है। ऐसे लोग प्रशासनिक अधिकारी बनते हैं। इन्हें सरकारी क्षेत्र में उच्च पद हासिल होता है।

           4. मिलेगी सरकारी नौकरी सूर्य पर्वत और भाग्य रेखा से

अगर किसी व्यक्ति के हाथ में भाग्य रेखा से निकलकर कोई लकीर सीधे सूर्य पर्वत पर जाकर मिल रही है, तो ये लोग बेहद भाग्‍यशाली होते हैं। ये लोग अपने जीवन में सरकारी सेवाओं से जुड़े रहते हैं और सरकारी क्षेत्र में ऐसे जातक को बड़ा पद मिलता हैं।

जीवन में आ रही है समस्याएं? तो अभी परामर्श करें एस्ट्रोयोगी के प्रसिद्ध ज्योतिषियों से। 

✍️By- टीम एस्ट्रोयोगी

 

article tag
Hindu Astrology
Spirituality
Vedic astrology
Rakshabandhan
Janmashtami
Ganesh Chaturthi
Nag Panchami
Festival
article tag
Hindu Astrology
Spirituality
Vedic astrology
Rakshabandhan
Janmashtami
Ganesh Chaturthi
Nag Panchami
Festival
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!