सूर्य का राशि परिवर्तन करना ज्योतिष के अनुसार एक अहम घटना माना जाता है। सूर्य के राशि परिवर्तन से जातकों के राशिफल पर तो असर पड़ता ही है साथ ही सूर्य के इस परिवर्तन से सौर वर्ष के मास की गणना भी की जाती है। सूर्य के राशि परिवर्तन को संक्रांति कहा जाता है। मेष राशि से वृषभ राशि में सूर्य का संक्रमण वृषभ संक्रांति कहलाता है जो कि 14 मई 2021 को सुबह 11 बजकर 15 मिनट पर हो रहा है। वृषभ राशि में आने पर सूर्य किस राशि के जातकों के लिये लाभदायक रहेगें तो किन जातकों को जरूरत रहेगी संभलने की आइये जानते हैं।
मेष राशि: मेष राशि वालों के लिये सूर्य का राशि परिवर्तन धन भाव में होने से यह समय आपके लिये शुभ रहने के आसार हैं। सूर्य आपके लिये धन प्राप्ति के योग बना रहा है। लेकिन पारिवारिक जीवन में संघर्ष करना पड़ सकता है। आपके विवाह के लिए उचित समय है। पेशेवर जातकों को अपने अधिकारियों से कुछ मतभेद हो सकता है लेकिन आपको नए अवसर भी प्राप्त होंगे। विद्यार्थियों के लिए यह समय उत्तम है।
वृषभ राशि : सूर्य आपकी राशि में ही प्रवेश करेंगें जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा हालांकि पेशेवर जातकों को अपनी जॉब को सुरक्षित रखने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी। वहीं व्यापारी वर्ग को लाभ प्राप्त हो सकेगा। इस गोचर की वजह से धन खर्च में वृद्धि होगी और आपको अपनी वाणी पर सयंम रखना होगा ताकि आपके रिश्ते बचे रहें।
मिथुन राशि: मिथुन जातकों के लिये सूर्य का परिवर्तन हो सकता है उत्साहजनक न रहे। 12वें भाव में सूर्य आपके लिये धन हानि के संकेत कर रहे हैं। इस समय आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा। आप कुछ यात्राएं करने की योजना बना सकते हैं। व्यापारी वर्ग को अपने व्यवसाय में विकास और विस्तार के लिए पैसा खर्च करने से बचने की सलाह दी जाती है। इस गोचर के दौरान आप अपने दोस्तों, प्रेमी और परिवार में खूब पैसा खर्च करेंगे।
कर्क राशि: कर्क जातकों के लिये सूर्य का वृषभ में आना बहुत ही अच्छा रहने के आसार हैं। आपकी राशि से सूर्य लाभ स्थान में प्रवेश कर रहे हैं। इस समय आप धन लाभ की उम्मीद कर सकते हैं, साथ ही आपके मान-सम्मान में भी वृद्धि होने के आसार हैं। नया व्यवसाय, नई नौकरी शुरु करने के अवसर मिल सकते हैं। कार्योन्नति के भी संकेत आपके लिये बन रहे हैं। हालांकि आपको अपने प्रेम जीवन में कुछ संघर्ष करना पड़ सकता है इसलिए आप बहस करने से बचें। यह अवधि विद्यार्थियों के लिए भी अनुकूल नहीं है।
सिंह राशि: सूर्य परिवर्तित होकर आपके कर्म क्षेत्र में आ रहे हैं जो कि आपके लिये बहुत अच्छी उन्नति के संकेत कर रहे हैं। इस समय आप आत्मविश्वास से लबरेज रह सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों से भी आपको अपने कार्य के लिये प्रशंसा सुनने को मिल सकती है। जो जातक नौकरी बदलने के इच्छुक हैं उन्हें बेहतर अवसर मिल सकते हैं। व्यवसायी जातक भी अपने व्यवसाय को विस्तार देना चाहते हैं तो यह समय आपके लिये सही रहने के आसार हैं। लाइफ पार्टनर का पूरा सपोर्ट आपको मिलेगा। कुल मिलाकर आपको पारिवारिक सुख प्राप्त होगा और समाज से मान-सम्मान मिलेगा।
कन्या राशि: सूर्य का यह परिवर्तन आपके भाग्य स्थान में होने से भाग्योन्नति के संकेत हैं। इस गोचर के दौरान व्यावसायी वर्ग को लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा, आध्यात्मिक गतिविध में सक्रिय रहेंगे। वित्तीय आधार पर यह पारगमन सामान्य रहेगा। नौकरीपेशा जातक इस समय अपने कार्य को जिम्मेदारी के साथ पूरा करेंगे। आप सामाजिक गतिविधियो में भाग ले सकते हैं। लेकिन आपका अपने माता-पिता से मतभेद हो सकता है, लेकिन चिंता ना करें आपको उनका सपोर्ट मिलता रहेगा।
तुला राशि: तुला जातकों के लिये सूर्य का वृषभ में प्रवेश करना शुभ संकेत नहीं है। अष्टम भाव के सूर्य आपके मनोबल में कमी के संकेत कर रहे हैं। तन मन और धन यानि हर तरफ से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। घर से लेकर दफ्तर तक किसी से भी उलझने का प्रयास न करें। शांत बने रहने में ही भलाई है। ध्यान व योग क्रियाएं आपकी सहायक हो सकती हैं। इस अवधि में कोई बड़ा वित्त लाभ नहीं होगा लेकिन आपको पैत्तृक संपत्ति, साझेदारी, निवेश से लाभ मिल सकता है। इस गोचर के दौरान आपके मित्र और परिवार के साथ आपके संबंध खराब हो सकते हैं। यह गोचर वैवाहिक जीवन में भी भूचाल ला सकता है इसलिए आपको सलाह दी जाती है कि वाद-विवाद से बचकर रहें और वाणी पर संयम रखें।
वृश्चिक राशि: वृश्चिक जातकों को भी सप्तम भाव में सूर्य का राशि परिवर्तन होने से व्यापारी वर्ग को लाभ मिल सकता है। साथ ही वैवाहिक जीवन में भी शांति और सद्भाव रहेगा। काम के मोर्चें पर आपको अपने वरिष्ठों के साथ असहमति हो सकती है। लेकिन व्यापारी वर्ग को लाभ मिलेगा। आर्थिक रूप से यह अवधि आपको संतुष्ट करेगी और आपके खर्च भी स्थिर रहेंगे। साथ ही यह समय अनुबंधों पर हस्ताक्षर करने और शादी करने के आपके निर्णय पर अंतिम रूप देने के लिए भी अच्छा समय लगता है।
धनु राशि: छठे स्थान में सूर्य का यह परिवर्तन धनु जातकों के लिये मिले जुले परिणाम लेकर आ सकता है। इस समय आपको करियर के मोर्चे पर काफी पसीना बहाने की आवश्यकता रहेगी। अथक मेहनत के बावजूद अपेक्षित परिणाम न मिलने से निराशा का भाव भी आपमें उत्पन्न हो सकता है। लेन-देने के मामलों में सतर्कता बरतें। वित्तीय रूप से भी यह अवधि अच्छी नहीं है। भाग्य आपका साथ नहीं देगा इसलिए आपको आत्म नियंत्रण का अभ्यास करना होगा। इस गोचर के दौरान जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकता है।
मकर राशि: सूर्य का पंचम भाव में परिवर्तन संतान पक्ष के लिए कुछ शारीरिक समस्याएं पैदा कर सकता है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन नहीं लगेगा। साथ ही वित्तीय दृष्टि से भी आपको जागरूक रहने की जरूरत है और धन संचय की आवश्यकता है। व्यापारी वर्ग के जातक धैर्य से काम लें। इस गोचर के दौरान वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा और मान-सम्मान में वृद्धि होगी।
कुंभ राशि: सुख भाव में सूर्य का आना आपको रहस्यवादी मामलों के बारे में चौकस रहने की सलाह देता है। आपको परिवार में असंतोष महसूस होगा। हालांकि व्यापारी वर्ग को साझेदारी से लाभ मिलने की संभावना है। नौकरीपेशा जातक प्रमोशन और इंक्रीमेंट प्राप्त कर सकेंगे। घर से संबंधित मामलों में अपनी मां से सलाह लेने लाभकारी रहेगा। यदि आप संपत्ति संबंधित मुद्दों का सामना कर रहे हैं तो किसी भी प्रकार का निर्णय लेने से बचें।
मीन राशि: आपकी राशि से सूर्य का परिवर्तन तीसरे स्थान में हो रहा है। यह समय आपके पराक्रम में वृद्धि करने वाला है। इस अवधि के दौरान अपने भाई-बहनों और जीवनसाथी के साथ भी आपके संबंध बेहतर रहने की उम्मीद है। इस गोचर के दौरान परियोजनाओं और गतिविधियों में नेतृत्व करने और सर्वोत्तम परिणाम देने के लिए अद्भुत समय है। कुल मिलाकर भाग्य की अगर बात की जाये आपके लिये सूर्य का यह परिवर्तन सौभाग्यशाली रहने के आसार हैं। प्रोफेशनल लाइफ सामान्य बनी रहने के आसार हैं। रोमांटिक लाइफ में भी रिश्ते मधुर बने रहेंगें।
यह राशिफल सामान्य ज्योतिषीय आकलन के आधार पर लिखा गया है। अपनी कुंडली के अनुसार सूर्य व अन्य ग्रहों के प्रभाव जानने के लिये आप एस्ट्रोयोगी एस्ट्रोलोजर्स से ऑनलाइन परामर्श कर सकते हैं। अभी बात करने के लिये यहां क्लिक करें।