क्यों बदली गई सोनम की 'द जोया फैक्टर' के ट्रेलर की रिलीज डेट? जानिए

Tue, Aug 27, 2019
टीम एस्ट्रोयोगी
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
Tue, Aug 27, 2019
Team Astroyogi
 टीम एस्ट्रोयोगी के द्वारा
article view
480
क्यों बदली गई सोनम की 'द जोया फैक्टर' के ट्रेलर की रिलीज डेट? जानिए

अगर आपकी जिंदगी में बैड लक का साया मंडरा रहा है तो आज ही बुक कीजिए जोया कवच। एक अनोखा कवच जिससे निकलती है गुड लक रेंज 600mbps की स्पीड से...क्या आप भी इस गुड लक को एक्सपीरियंस करना चाहते हैं? तो आज ही बुक करें जोया कवच? जोया कवच को लेकर आपके मन में सवाल आया होगा कि इस कवच को कहां खरीद सकते हैं? तो हम आपको बता दें कि यह कोई सच में गुड लक पाने का कवच नहीं है बल्कि यह एक्ट्रेस सोनम कपूर की आने वाली आगामी फिल्म द जोया फैक्टर का टीजर है और आगामी 27 अगस्त 2019 यानि मंगलवार को मुंबई स्थित PVR जुहू में ट्रेलर लॉन्च का कार्यक्रम रखा गया लेकिन अचानक कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया। अब 27 अगस्त की जगह 29 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा। वहीं ट्रेलर की रिलीज डेट को आगे बढ़ाने के इस फैसले ने सभी के मन में कौतूहल पैदा कर दिया है। 

मंगल ग्रह का सिंह में प्रवेश

वहीं एस्ट्रोयोगी के अनुभवी एस्ट्रोलॉजर्स की ज्योतिषीय गणना के अनुसार माना जा रहा है कि शुभ और अशुभ मुहुर्त को लेकर इस फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट के साथ हेरफेर किया गया है। दऱअसल यह फिल्म बैड लक और गुड लक पर ही आधारित है ऐसे में इस फिल्म का ट्रेलर कैसे अशुभ मुहुर्त पर रिलीज किया जा सकता है? दरअसल ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, जब कोई ग्रह किसी राशि में प्रवेश करता है तो वह उस राशि पर असर जरूर डालता है इसके अलावा अन्य 11 राशियों पर भी खासा असर पड़ता है। यही कारण है कि 27 अगस्त 2019 की सुबह 8 बजकर 51 मिनट पर मंगल ग्रह का सिंह राशि में प्रवेश हुआ है और 13 अक्टूबर तक यह ग्रह इस राशि में ही रहेगा। ज्योतिष की माने तो सभी ग्रहों में से मंगल ग्रह को एक विनाशकारी ग्रह के रूप में जाना जाता है। इसलिए अनुजा चौहान की किताब पर आधारित फिल्म द जोया फैक्टर (zoya factor) के ट्रेलर की रिजीज डेट को बदल दिया गया है। अब फिल्म का ट्रेलर 29 अगस्त 2019 को रिलीज किया जाएगा और फिल्म 20 सितंबर 2019 को रिलीज होगी।

बढ़ा दी गई ट्रेलर की रिलीज डेट

हालांकि बीते रविवार को एक्ट्रेस सोनम कपूर (sonam kapoor) ने फिल्म के टीजर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था औऱ कैप्शन में लिखा कि आ गया जोया कवच,जिसमें सोनम ने देवी का रूप धारण कर रखा है और एक हाथ बैट तो दूसरे हाथ में हेलमेट पकड़ा हुआ है। मोशन पोस्टर रिलीज होने के बाद फिल्म के ट्रेलर को लेकर दर्शक काफी उत्साहित हैं। वहीं सोनम ने बताया था कि फिल्म का ट्रेलर 27 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। परंतु अब इसमें बदलाव कर दिया गया है।

द जोया फैक्टर अनुजा चौहान की किताब पर आधारित

अब थोड़ी बात फिल्म के बारे में भी कर लेते हैं। दरअसल, द जोया फैक्टर (the zoya factor) नाम अनुजा चौहान की बुक द जोया फैक्टर से आया है। इस फिल्म में टाइटल रोल कर रही है सोनम कपूर और उनके ऑपोजिट है दिलकर सलमान और फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं अभिषेक शर्मा। इस फिल्म को साल 2008 में शाहरुख खान की कंपनी द रेड चिली ने बनाने का फैसला किया था लेकिन 3 साल तक फिल्म पर कोई काम नहीं हुआ, जिसके बाद फॉक्सस्टार स्टूडियो ने राइट्स खरीद लिए और अब यह फिल्म बनकर तैयार है और 20 सितंबर 2019 को यह पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी एक लड़की के बारे में है, जो पेप्सी कंपनी के प्रचार प्रसार का जिम्मा संभालती है। लड़की का नाम है जोया सिंह सोलंकी। जोया को एक बार SRK के साथ शूट करने का मौका मिलता है लेकिन उसे उस वक्त विश्व कप खेल रही इंडियन क्रिकेट टीम से जुड़ना पड़ता है जल्द ही जोया को इंडियन टीम लकी चार्म मानने लगती है लेकिन फिल्म में ट्विस्ट यह है कि जोया को भारतीय टीम के कप्तान निखिल खोड़ा से प्यार हो जाता है, जो अंधविश्वास और लकी चार्म जैसी चीजों को बिल्कुल नहीं मानता है।

जोया की तरह सुधीर भी लकी चार्म

आपको बता दें कि जोया सिंह सोलंकी की तरह ही आज भारतीय टीम का लकी चार्म सुधीर कुमार चौधरी हैं, जिन्हें आपने टीम इंडिया के हर मैच में ग्राउंड पर देखा होगा। सुधीर अपने हाथों में विशाल तिरंगा लिए ऐसा लहराता हैं मानो इस तिरंगे के बिना उसकी जिंदगी अधूरी है। सुधीर की पहचान है सर से पांव तक भारतीय तिरंगे के रंगं में रंगा हुआ और एडिडास के जूते पहना हुआ एक व्यक्ति, जिसे क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट किया है। 

article tag
Vedic astrology
article tag
Vedic astrology
नये लेख

आपके पसंदीदा लेख

अपनी रुचि का अन्वेषण करें
आपका एक्सपीरियंस कैसा रहा?
facebook whatsapp twitter
ट्रेंडिंग लेख

ट्रेंडिंग लेख

और देखें

यह भी देखें!