स्वामी अंक 9 (Mulank 9)

यह अंक मंगल ग्रह द्बारा शासित है, जो इसे आक्रामक, साहसी, प्रभावशाली व फुर्तीला बनाता है। आप जुलाई 21 से अगस्त 20 व नवम्बर 21 से दिसम्बर 20 के बीच जन्मे व्यक्तियों से ख़ासे प्रभावित रहते हैं। जहाँ तक कैरियर व आर्धिक स्थिति की बात है, आप बहुत भाग्यशील हैं तथा एक औसत व्यक्ति से अधिक ही कमा लेते हैं। क्योंकि आप को फ़िजूलख़र्ची की बहुत बुरी आदत है तो इस मामले में थोड़ा संभल कर ही रहें। कहीं ऐसा ना हो कि आमदनी अठन्नी, खर्चा रूपय्या।

आप बहुत बड़े योद्धा हैं और इतने आक्रामक हैं कि जब तक लक्ष्य ना मिले तब तक आप रुकते ही नहीं हैं। आपका बहुत ही गुस्सैल स्वभाव और एक प्रभावशाली व्यक्तित्व है। आप तेज व चेतना से भरपूर हैं। आप साहसी हैं और वाद-विवाद में कभी अपनी पीठ नहीं दिखाते हैं। आप अपने दोस्तों की ओर बहुत समर्पित रहते हैं और उनकी मदद करने के लिए किसी भी हद तर जा सकते हैं। आप कमजोर वर्ग से हमदर्दी रखते हैं। यधपि आप अच्छी भावना से काम करते हैं, लेकिन चालाकी व कोमलता की कमी के कारण आप को गलत समझ लिया जाता है। रिश्तेदारों व दोस्तों के साथ आपको विनम्र रहना चाहिए।

और अधिक जानकारी के लिये आज ही हमारे ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें


अन्य मूलांक नंबर


अंकज्योतिष राशिफल 2025

नया साल 2025 हर किसी के लिए ढेर सारी रोमांचक चीजें लेकर आया है। अंक ज्योतिष 2025(Ank jyotish Rashifal 2025) की भविष्यवाणियों के माध्यम से अपने मूलांक से जानें कि यह नव वर्ष में आपके लिए क्या नया लेकर आया है?

क्लिक करें

राशिफल ऐप डाउनलोड करें

अपने जीवन के बारे में सटीक एवं प्रासंगिक भविष्यवाणी अब अपने स्मार्टफोन में एस्ट्रोयोगी की राशिफल ऐप से जानें। ऐप को अभी डाउनलोड करने के लिये नीचे क्लिक करें।

क्लिक करें

भारत के श्रेष्ठ ज्योतिषाचार्यों से बात करें

अब एस्ट्रोयोगी पर वैदिक ज्योतिष, टेरो, न्यूमेरोलॉजी एवं वास्तु से जुड़ी देश भर की जानी-मानी हस्तियों से परामर्श करें। एस्ट्रोयोगी पर मौजूद सभी ज्योतिषाचार्य अपने क्षेत्र में सुशिक्षित एवं अच्छा खासा कार्यानुभव रखते हैं। ज्योतिषाचार्यों से परार्मश करने के लिये परामर्श करें पर क्लिक करें।

परामर्श करें