- Home
- Numerology
- Personality
- Number 1
आप जन्मजात लीडर हैं जो कि पूरी तरह उत्साह से भरे हुए हैं। आप जिम्मेदारियों से नहीं घबराते। अकेले में आप बहुत अच्छा काम कर सकते हो। आप कैसे दिखते हैं इस बारे में आप बहुत सावधान रहते हैं। खुद को अंदरूनी रूप से संतुलित रखने के लिए आप समय-समय पर खेल कूद में भाग लेते रहते हो।
आप रोमांटिक तथा आदर्शवादी हैं हालांकि आप अभी पूरी तरह से परिपक्व नहीं हैं। आप में दूरदर्शिता है तथा आप दूसरों को समझने की योग्यता रखते हैं। आप छोटी से छोटी बात का विवरण करने की क्षमता रखते हैं। लेकिन आपकी एक ही दिशा में सोचने की आदत कभी-कभी आपको लोगों के सामने ना-समझ भी साबित कर देती है।
आपको बदलाव पसंद है, आप नए-नए लोगों से मिलना, नई जगहों की खोज करना पसंद करते हैं। आप चतुर हैं तथा हर काम को आसानी से कर लेते हैं। आपको अपने जैसे लोगों का साथ ही पसंद आता है।
जिन बातों को आप दृढ़ता से करना चाहते हैं, उनके बारे में आपकी सोच भी मजबूत ही होनी चाहिए। आपको अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिए तथा बात को समझने की कोशिश करनी चाहिए। अच्छा होगा कि आप दूसरों के नज़रिये की भी कद्र करना सीखें।
आप खुद ही अपने मूल्यों व संस्कारों को ले कर उलझे रहते हैं, इसलिए बात की पूरी तस्वीर नहीं देख पाते। दूसरों की मदद करने की आपकी आदत कभी-कभी आपकी अपनी उन्नति के मार्ग की बाधा बन जाती है। अच्छा होगा कि आप अपने आदर्शों तथा वास्तविकता में एक संतुलन बना कर चलें।
आप पूरी तरह से उत्साह से भरे हुए हैं। आपको सफलता के मौके तो मिलते हैं लेकिन आप उनका पूरा प्रयोग नहीं कर पाते। आपका आकर्षण आपको हर मुश्किल से बचा सकता है, इस बात की उम्मीद ना रखें। आप बहुत भावुक हैं तथा आपको सस्ते प्रचार से दूर ही रहना चाहिए।
आप बहुत लचीले हैं तथा आपको चुनौतियां भी पसंद हैं लेकिन जल्दबाजी करना ठीक नहीं होगा। आप बहुत चतुर हैं। आपके व्यक्तित्व के कई रूप हैं लेकिन आपको अपनी सफलता पर ही अपना ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी चाहिए।
आप दूरदर्शी हैं तथा तस्वीर को बड़ा करके देखने में विश्वास रखते हैं। आप अपने रिश्तों तथा बेकार की बातों में संतुलन रखना जानते हैं तथा शीघ्र ही उसे अपने लाभ के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
और अधिक जानकारी के लिये आज ही हमारे ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें
नया साल 2025 हर किसी के लिए ढेर सारी रोमांचक चीजें लेकर आया है। अंक ज्योतिष 2025(Ank jyotish Rashifal 2025) की भविष्यवाणियों के माध्यम से अपने मूलांक से जानें कि यह नव वर्ष में आपके लिए क्या नया लेकर आया है?
क्लिक करेंअपने जीवन के बारे में सटीक एवं प्रासंगिक भविष्यवाणी अब अपने स्मार्टफोन में एस्ट्रोयोगी की राशिफल ऐप से जानें। ऐप को अभी डाउनलोड करने के लिये नीचे क्लिक करें।
क्लिक करेंअब एस्ट्रोयोगी पर वैदिक ज्योतिष, टेरो, न्यूमेरोलॉजी एवं वास्तु से जुड़ी देश भर की जानी-मानी हस्तियों से परामर्श करें। एस्ट्रोयोगी पर मौजूद सभी ज्योतिषाचार्य अपने क्षेत्र में सुशिक्षित एवं अच्छा खासा कार्यानुभव रखते हैं। ज्योतिषाचार्यों से परार्मश करने के लिये परामर्श करें पर क्लिक करें।
परामर्श करें