व्यक्तित्व विश्लेषण 9

चिरंजीव ,आपका व्यक्तित्व नंबर : 9

आपको अपनी जिम्मेदारियों को समझने की कोशिश करनी चाहिए। परेशानी में मदिरापान का सहारा लेने की कोशिश ना करें। अगर आप प्रयास करें तो आप अपनी परेशानियों का हल ढ़ूंढ़ने की क्षमता रखते हैं।
आप आजादी तथा सफलता पाने के लिए हमेशा प्रयासरत्त रहते हैं। आप चतुर हैं। काम करने का आपका अपना एक ख़ास अंदाज़ है। रोजमर्रा के काम करने में आपको उलझन सी महसूस होती है। आप रास्ते में सबसे आगे चलने में विश्वास रखते हैं। लेकिन आपको ध्यान भी रखना चाहिए कि कहीं आप अपना संतुलन ना खो दें।
आप बहुत सामाजिक हैं तथा उन लोगों की मदद करने की पूरी कोशिश करते हैं जो आपके समान सौभाग्यशाली नहीं हैं। जब आप बात के विवरण में जाते हैं तो पूरी बात की बारीकियों को भूल ही जाते हैं। आप जीवन को गुलाबी चश्मा पहन कर ही देखते हैं तथा वास्तविकता से सामना होने से जल्दी ही परेशान हो जाते हैं। अपने उत्साह से आप अपने सभी वादों को आसानी पूरा कर लेते हैं। आप अपनी भावनाओं को सभी के सामने अभिव्यक्त नहीं कर पाते।
आपका दृष्टिकोण बहुत सकारात्मक है तथा आपको अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त करना आता है। आपको अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना चाहिए तथा अपनी जरूरतों को वरीयता क्रम में लगा कर रखना चाहिए। आपकी रचनात्मकता आपकी मजबूती है और इसी दिशा में आप अपने जीवन का लक्ष्य भी निर्धारित कर लें। आप भावनाओं में बह कर खुद को नुकसान पहँचा सकते हैं, इसलिए अपने भावों पर काबू रखें, नहीं तो आपको मानसिक आघात भी लग सकता है।
जीवन जीने की आपकी इच्छा आपकी निर्णय क्षमता को घेर लेती है। आपको हर बात को सहन करना चाहिए तथा अपने गुस्से पर काबू रखने की कोशिश करनी चाहिए। विपरीत परिस्थितियों से भागने की बजाय मजबूती से उनका सामना करें।
आप एक जिंदा तार की तरह हैं जो कि हमेशा परिस्थितियों के नियंत्रण में रहती है। आप अपना रास्ता खुद चुनना पसंद करते हैं तथा किसी भी तरह के खतरे से नहीं घबराते। आप व्यवहारिक हैं तथा अपने काम को हर तरह से कर ही लेते हैं। आपको वो लोग पसंद आते हैं जो कि परेशानियों से नहीं घबराते। आपका अपना एक अलग ही अंदाज़ है।
आप बहुत लचीले हैं तथा आपको चुनौतियां भी पसंद हैं लेकिन जल्दबाजी करना ठीक नहीं होगा। आप बहुत चतुर हैं। आपके व्यक्तित्व के कई रूप हैं लेकिन आपको अपनी सफलता पर ही अपना ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करनी चाहिए।
आप चतुर तथा कूटनीतिज्ञ हैं। आप विचारवान हैं तथा हमेशा नए विचारों का स्वागत करते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि आप आसानी से दूसरों की बातों में ना आ जाएं।
और अधिक जानकारी के लिये आज ही हमारे ज्योतिषाचार्यों से परामर्श करें


अन्य पर्सनालिटी नंबर


अंकज्योतिष राशिफल 2025

नया साल 2025 हर किसी के लिए ढेर सारी रोमांचक चीजें लेकर आया है। अंक ज्योतिष 2025(Ank jyotish Rashifal 2025) की भविष्यवाणियों के माध्यम से अपने मूलांक से जानें कि यह नव वर्ष में आपके लिए क्या नया लेकर आया है?

क्लिक करें

राशिफल ऐप डाउनलोड करें

अपने जीवन के बारे में सटीक एवं प्रासंगिक भविष्यवाणी अब अपने स्मार्टफोन में एस्ट्रोयोगी की राशिफल ऐप से जानें। ऐप को अभी डाउनलोड करने के लिये नीचे क्लिक करें।

क्लिक करें

भारत के श्रेष्ठ ज्योतिषाचार्यों से बात करें

अब एस्ट्रोयोगी पर वैदिक ज्योतिष, टेरो, न्यूमेरोलॉजी एवं वास्तु से जुड़ी देश भर की जानी-मानी हस्तियों से परामर्श करें। एस्ट्रोयोगी पर मौजूद सभी ज्योतिषाचार्य अपने क्षेत्र में सुशिक्षित एवं अच्छा खासा कार्यानुभव रखते हैं। ज्योतिषाचार्यों से परार्मश करने के लिये परामर्श करें पर क्लिक करें।

परामर्श करें